प्रिटी लुक
सामग्रीः 200 ग्राम रॉयल ब्लू रंग का ऊन, 50 ग्राम क्रीम ऊन, 50 ग्राम लाल ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे के भाग के लिए 90-90 फं. डालकर 1 फं. सी., 1 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब पूरे स्वेटर में डिज़ाइन बुनें- 5 फं. लाल, 5 क्रीम, 5 लाल- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई भी ऐसे ही बुनें. 5 फं. में बीच का फं. वी शेप में एक सलाई पहले ही बुन लें. चित्रानुसार लाल पर रॉयल ब्लू व क्रीम में ब्लू रंग लगाएं. पीछे ऊन थोड़ा ढीला ही छोड़ दें, जिससे डिज़ाइन क्लियर नज़र आए. 14 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. आगे के भाग में गोल गला घटाएं. कंधे जोड़कर गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 18 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाती जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
चेकमेट कार्डिगन
सामग्रीः 200 ग्राम ऑरेंज रंग का ऊन, 100-100 ग्राम हरा व ब्राउन ऊन, 50 ग्राम क्रीम ऊन, सलाइयां, चेन.
विधिः पीछे का भागः हरे रंग से 44 फं. डालकर 2 सलाई बुनें. 4 फं. हरे, 4 फं. ब्राउन से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनते हुए चेक बनाएं. दोनों किनारों पर 1-1 फं. बढ़ाते भी जाएं. 92 फं. हो जाएं, तो फं. बढ़ाना बंद कर दें. 15 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. चित्रानुसार रंग बदलते हुए चेक बनाते जाएं.
आगे का भागः दाएं व बाएं भाग के लिए 8-8 फं. डालें. एक किनारे पर फं. बढ़ाते हुए पीछे के भाग की तरह चेकवाली डिज़ाइन बुनें. मुड्ढे घटाएं.
कंधे जोड़ें.
बटनपट्टी के लिए फं. उठाकर चित्रानुसार बेड़ी पट्टी बुनें. चेन लगाएं.
आस्तीनः 6-6 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाती जाएं. 24 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
बॉक्स डिज़ाइन
सामग्रीः 100 गोल्डन ब्राउन रंग का ऊन, 100 ग्राम पीला ऊन, 200 ग्राम हरा ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः ब्राउन रंग से 100 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. हरे रंग से 1 सलाई सीधी बुनें. उल्टी सलाई भी सीधी ही बुनें. 4 सलाई पीले रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. अब जब हरे रंग से सीधी सलाई बुनें, तब नीचे से 6 फं. ले लें, इसे पीली सलाई की बुनाई में भी बिना बुने उतार सकते हैं. इसी तरह रंग बदलते हुए बुनें. 15 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. बीच के 8 फं. बटनपट्टी के भी रखें. हल्का-सा गोल गला घटाएं.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें. कंधे जोड़ें. कॉलर के फं. उठाकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में ब्राउन रंग से कॉलर बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाती जाएं. 10 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…
बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…
अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…
मॉडल और एक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी लव लाइफ…
आपने बाथरूम में आने वाले ब्रेन स्ट्रोक के बारे में सुना या पढ़ा तो होगा…
एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग ब्रेकअप…