Others

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन- स्मार्ट किड्स (Exclusive Bunai Design- Smart Kids)

रेन्बो स्ट्रोक
सामग्रीः 300 ग्राम काले रंग का ऊन, बचे हुए 6-7 रंगों के ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः काले रंग से 90 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब 3 फं. क्रीम से बुनें, 1 काला बिना बुने उतारें. इसी तरह पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई भी ऐसे ही बुनें. अब 2 सलाई काले रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. इसी तरह बारी-बारी से सारे रंग लगाते हुए बुनें. 14 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे व गोल गला घटाएं.
पीछे का भागः 90 फं. काले रंग से डालकर पूरा पीछे का भाग सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में काले रंग से ही बुनें. मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाएं. डबलपट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे के भाग की तरह सभी रंगों से डिज़ाइन डालते हुए बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाती जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
फ्लावर वैली

सामग्रीः 100 ग्राम काले रंग का ऊन, 150 ग्राम बचे हुए रंग-बिरंगे ऊन, सलाइयां.

विधिः आगे का भागः काले रंग से 70 फं. डालकर 4 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. अब 4 फं. सी. 2 जाली, 1 जोड़ा, 4 सी. की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 4 सलाई के बाद सभी रंगों की उल्टी धारियां बुनें. अब खड़ी स्ट्राइप्स बुनें. किनारे के 4-4 फं. सभी रंगों से, बीच का फं. काले से और दूसरे किनारे पर भी 4-4 फं. सभी रंग लगाते हुए उल्टी धारियों में बुनें. काले रंग से मुड्ढे व गला बुनें.

पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें.
गले की पट्टी बुनें. अब उंगली में ऊन लपेटकर 4 कलरफुल फूल बना लें और आगे के भाग पर टांक दें.

आस्तीनः 46-46 फं. डालकर काले रंग से बुनें. बीच में सभी रंगों की उल्टी धारियां डालें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाती जाएं. 10 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

 

बबल्स ब्यूटी
सामग्रीः 150 ग्राम पिंक रंग का ऊन, 150 ग्राम ग्रीन ऊन, 100 ग्राम लेमन ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः 100 फं. पिंक रंग से डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए चित्रानुसार डिज़ाइन बनाते हुए बुनें- पिंक पर ग्रीन और ग्रीन पर लेमन गोले बनाएं. 12 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 3 इंच बाद गोल गला घटाएं.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें.
कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में डबल पट्टी बुनें.
आस्तीनः 46-46 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 18 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाती जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team
Tags: bunai design

Recent Posts

काव्य- वसुधैव कुटुंबकम… (Poetry- Vasudhaiva Kutumbakam)

वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…

September 11, 2023

कहानी- तुम्हारा साथ (Short Story- Tumhara Sath)

“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…

September 11, 2023

मला पूर्वी पुरस्कार सोहळ्यात नाकारलं जायचं, पण अनुपमाने मला सर्व दिलं… अभिनेत्री रुपाली गांगुली मिळालेल्या यशावर व्यक्त  (‘I Used To Be Ignored At Award Functions, Anupamaa Changed My Whole Life…’ Says Rupali Ganguly)

अनुपमा ही मालिका सुरू झाल्यापासून सातत्याने प्रेक्षकांची मने जिंकत आहे. टीआरपीमध्ये नेहमीच पुढे असणारा ही…

September 11, 2023
© Merisaheli