Others

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स- टीनेज स्टाइल (Exclusive Bunai Designs- Teenage style)

चार्मिंग गर्ल

सामग्रीः 250 ग्राम ग्रे रंग का शेडेड ऊन, 50 ग्राम स़फेद व लाल रंग का ऊन, सलाइयां.

विधिः पीछे का भागः 80 फं. ग्रे रंग से डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 18 इंच लंबाई होने तक बुनें.

आगे का भागः 80 फं. ग्रे रंग से डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. चित्रानुसार स़फेद व लाल रंग से डिज़ाइन डालते हुए बुनें. 16 इंच लंबाई हो जाने पर गोल गला घटाएं. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में डबलपट्टी बुनें.

आस्तीनः 40-40 फं. डालकर रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 14 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

 

चेरी गार्डन

सामग्रीः 100 ग्राम चेरी पिंक रंग का ऊन, 150 ग्राम क्रीम ऊन, सलाइयां, बटन.

विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए क्रीम रंग से 2 फं. सी., 2 उ. की बुनाई मेें 1 सलाई बुनें. अब 2 इंच बॉर्डर पिंक रंग से बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए क्रीम रंग से बुनें. बीच-बीच में 1-1 फं. पिंक से बुनें. इससे बूटी की डिज़ाइन बन जाएगी. 12 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 3 इंच बाद गोल गला घटाएं. 3 इंच और बुनें. बटनपट्टी के फं. उठाकर बेड़ी बटनपट्टी बुनें.

पीछे का भागः 80 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. मुड्ढे घटाएं.
कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें.

आस्तीनः 36-36 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन लगाएं.

 


मिक्स डिज़ाइन

सामग्रीः 200 ग्राम ब्राउन रंग का ऊन, 20 ग्राम बैंगनी रंग का ऊन, 50-50 ग्राम पीला व पिंक ऊन, सलाइयां.

विधिः आगे-पीछे का भागः ब्राउन ऊन से 90-90 फं. डालकर 10 फं. उ. 2 सी. 10 उ. 2 सी. की बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब 10 फं. पिंक, 2 ब्राउन, 1 पिंक, 2 ब्राउन, 1 पिंक, 2 पिंक से सीधे बुनें. उल्टी सलाई में पिंक फं. सीधे बुनें, शेष उल्टे. अब 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनकर दूसरे रंग से बुनाई डालें. तीनों रंग लगाने के बाद चेक पलट लें. 16 इंच लंबाई हो जाए, तो मुड्ढे घटाएं. आगे के भाग में बाईं तरफ़ 6 फं. की बटनपट्टी अंगरखे की तरह ऊपर-नीचे बुन लें. गोल गला घटाएं. कंधे जोड़कर गले की पट्टी बुन लें.

आस्तीनः 46-46 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 18 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

सततच्या फ्लॉप सिनेमांना वैतागून यामी गौतमने घेतलेला शेती करण्याचा निर्णय (When Yami Gautam Was Disappointed and Decided to Take Up Farming, You Will be Surprised to Know The Reason)

यामी गौतमच्या नावाचा समावेश बॉलिवूडच्या यशस्वी अभिनेत्रींमध्ये होतो, ज्यांनी आपल्या फिल्मी करिअरमध्ये अनेक आव्हानात्मक भूमिका…

November 29, 2024

नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलीपालाच्या लग्नापूर्वीच्या विधींना सुरूवात (Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala’s Wedding Rituals Begin)

सुप्रसिद्ध दाक्षिणात्य अभिनेते नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला अवघ्या काही दिवसांत अधिकृतपणे 'मिस्टर अँड मिसेस'…

November 29, 2024

तिशाला कधीच कॅन्सर नव्हता! लेकीला गमावल्यानंतर तान्या सिंहचा धक्कादायक खुलासा (My daughter did not have cancer… Tishaa Kumar Mother Tanya Singh’s Big Revelations)

भूषण कुमार यांची बहीण तसेच कृष्ण कुमार आणि तान्या सिंग यांची मुलगी तिशा कुमारचे जुलैमध्ये…

November 29, 2024

काव्य- यक़ीनन हम प्रेम में हैं! (Poem- Yakinan Hum Prem Mein Hain!)

यहांकोई भी व्याकरण नहीं होतीबारिश के गिरने कीन हीकोयल की कूक का कोई रागहवाओं के…

November 29, 2024

कहानी- मां का दर्द (Short Story- Maa Ka Dard)

मेरी आहट से मां ने आंखें खोल दीं. मां से नज़रें मिलीं, तो ख़ुद को…

November 29, 2024
© Merisaheli