Others

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 बेस्ट किड्स स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Best Kids Sweater Designs)

बार्बी गर्ल
सामग्रीः 300 ग्राम मेहंदी ग्रीन रंग का ऊन, 100 ग्राम लाल ऊन, 50 ग्राम पीला ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः मेहंदी ग्रीन रंग से 70 फं. डालकर 1 फं. सी., 1 उ. की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अगली सलाई में 10 फं. सी., 8 फं. की केबल, 2 बार 10-10 फं. की बर्फीवाली केबल, 9 फं. में किनारों पर 2 सी. और बीच में 5 सीधे-उल्टे बुनें, 12 फं. की बर्फी. इसी बुनाई को दोहराते हुए लंबाई पूरी करें. अब पीले रंग से 24 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. सीधी सलाई में 2 फं. सी., 2 उ. बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. चित्रानुसार पीले के बाद लाल रंग लगाएं. ये वाला भाग मेहंदी ग्रीन से 3 इंच छोटा होगा. 13 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. अब दोनों भागों को एक साथ लेकर 21 इंच लंबा बुनें. दोनों को जोड़कर सिल लें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः मेहंदी ग्रीन रंग से 50-50 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. अब आगे के भाग की तरह डिज़ाइन डालते हुए एक आस्तीन मेहंदी ग्रीन रंग से और दूसरी लाल रंग से बुनें. 18 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 न्यू किड्स स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 New Kids Sweater Designs)

प्रिंसेस
सामग्रीः 100 ग्राम पीले रंग का ऊन, 50-50 ग्राम ग्रे और स्काई ब्लू ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः ग्रे रंग से 100 फं. डालकर 2 उल्टी धारियां बुनें. अब बुनाई डालें- 7 फं. सी. 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 7 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 2 सलाई ऐसे ही बुनें. अगली सलाई में 7 स. फं. को उ. बुनें, 1 जाली, 3 सी., 2 जाली की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई उल्टी ही बुनें. बस जो 7 सी. को उ. बुन रहे हैं, उसमें डबल ऊन लपेट दें. अब सीधी सलाई में 7 फं. ऊन खोलकर उ. बुनें. अगली सलाई में 1 जाली, 5 सी., 1 जाली की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. अब 2 उल्टी धारी बुनें. इसी तरह बुनाई डालते हुए तीनों रंग से 4-4 इंच बुनें. डोरी के लिए जाली बुनें. फं. घटाकर 80 फं. करें. बीच में बटनपट्टी बनाने के लिए फं. आधे-आधे कर लें. पीले रंग से चोली बुनें. 5 इंच बाद गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 21 इंच करें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 46-46 फं. डालकर 3 रंगों से बुनाई डालते हुए 14 इंच लंबी आस्तीन बुनें. फ्रॉक की सिलाई कर लें. डोरी डालें. बटन लगाएं. चोली पर स्काई ब्लू रंग से कढाई करें.

आई एम जीनियस
सामग्रीः 150 ग्राम बचे हुए रंग-बिरंगे ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः 66 फं. डालकर 2 फं. सी., 2 उ. की बुनाई में 14 सलाई का बॉर्डर बुन लें. अब 4 फं. बढ़ाकर 70 फं. कर लें. चित्रानुसार रंग बदलते हुए और 6 सी., 4 उ. का चेक बनाते हुए बुनें. बीच में
10-10 सलाई सीधी-उल्टी भी बुनें. 11 इंच बाद गोल गला घटाएं. पीछे का भाग भी ऐसे ही बुनें. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुन लें.
आस्तीनः 36-36 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 12 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

प्ले विद मी
सामग्रीः 50-50 ग्रे, ब्लैक और डार्क पिंक रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः ग्रे रंग से 76 फं. डालकर 1 फं. सी., 1 उ. की बुनाई में 16 सलाई का बॉर्डर बुनें. अब 4-4 सी. फं. की केबल बुनते हुए बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 5 इंच बुनने के बाद रंग बदलकर बुनें. हर 5वीं सलाई में केबल पलटते हुए बुनें. 10 इंच बाद बीच के 6 फं. बटनपट्टी के रखकर दोनों भाग अलग-अलग बुनें. 2 इंच बाद हल्का गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 15 इंच करें. पीछे का भाग भी इसी तरह बुन लें. कंधे जोड़कर कॉलर बुनें.
आस्तीनः 36-36 फं. डालकर आगे-पीछे की तरह बुनाई करते हुए 10 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन लगाएं.

चब्बी चिक
सामग्रीः 300 ग्राम ऑरेंज रंग का ऊन, 25 ग्राम क्रीम ऊन, थोड़ा-सा काला ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः ऑरेंज रंग से 90 फं. डालकर 7 उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 11 इंच लंबाई होने तक बुनें. 9वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. घटाते हुए ए लाइन शेप दें. चित्रानुसार काले ऊन से बीचोंबीच नाक की डिज़ाइन बुनें. क्रीम और ऑरेंज रंग से चेहरा बनाएं. गोल गला घटाएं. कंधों के पास काले रंग से कान बुनें. 21 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनते हुए पीछे का पूरा भाग ऑरेंज रंग से बुनें. लंबाई पूरी होने पर कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 45-45 फं. ऑरेंज रंग से डालकर उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. आगे के भाग की तरह बुनते हुए पूरी आस्तीन बुनें.
गले के फं. उठाकर उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 फैंसी किड्स स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Fancy Kids Sweater Designs)

 

Poonam Sharma

Recent Posts

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024
© Merisaheli