Bunai Designs

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 ग्लैमरस वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Glamorous Woman Sweater Designs)

स्टाइल स्टेटमेंट
सामग्रीः 300 ग्राम ब्राउन रंग का ऊन, 100-100 ग्राम एक्वा ब्लू और पीच ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः पीच रंग से 100-100 फं. डालकर 1 उल्टी धारी बुनें. सीधी सलाई में सारे फं. 2 बार ऊपर लपेटते हुए बुनें. उल्टी सलाई में ऊन खोलते जाएं और पूरी सलाई उल्टी बुनें. ये दोनों सलाई एक बार और दोहराएं. अब ब्राउन रंग लगाकर 7 फं. सी., 3 का 1 उ., 1 जाली, 5 सी., 3 का 1 उ.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. अब 7 फं. सी., 3 का 1 उ., 7 सी., 1 जाली, 5 सी., 3 का 1 उ.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें.
5 फं. सी.,3 का 1 उ., 5 सी. 1 जाली, 3 सी., 1 जाली, 5 सी., 3 का 1 उ.- पूरी सलाई बुनें. इसी तरह 3 का 1 बुनने से फं. कम होते जाएंगे और दोनों जाली के बीच के फं. 5, 7, 9, 11, 13 के क्रम में बढ़ते जाएंगे. चित्रानुसार रंग बदलते जाएं. 21 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे और 23 इंच लंबाई होने पर गला घटाएं. कुल लंबाई 27 इंच करें. कंधे जोड़ें. गले में क्रोशिया से पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5 वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

डिज़ाइनर पीस
सामग्रीः 400 ग्राम पीच रंग का फेदर ऊन, पर्पल, यलो, ऑरेंज और लाइट येलो रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः पीच रंग से 90-90 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब बीच के 40 फं. पीच रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में सादा ही बुनें, दोनों किनारों के फं. में पीच और बैंगनी रंग की 4-4 सलाई की धारी डालते हुए बुनें. चित्रानुसार रंग बदलते हुए बुनें. 20 इंच लंबाई हो जाने पर आगे के भाग में गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 25 इंच हो जाए, तो आगे-पीछे के भाग के कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर गले की डबलपट्टी बुनें.
आस्तीनः 48-48 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 18 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 एवरग्रीन वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Evergreen Woman Sweater Designs)

विंटर ड्रेस
सामग्रीः 100 ग्राम ब्राउन रंग का ऊन, 50-50 ग्राम येलो और ग्रीन ऊन, सलाइयां.
विधिः पिंक ऊन से क्रोशिया से 14 इंच की चेन बुनकर फिर क्रोशिया से सादा ही बुनें. 6 इंच बाद येलो और ग्रीन रंग से बुनें. सिंगल चेन और 1 लूप से 7 बार बुनकर पूरी डे्रस बनाएं. 32 इंच लंबाई होने तक बुनें. गले में डोरी डालें.

डिज़ाइनर नेक
सामग्रीः 400 ग्राम ग्रे-क्रीम शेडेड ऊन, 50 ग्राम काले रंग का शेडेड ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः शेडेड ग्रे रंग से 100-100 फं. डालकर 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. अगली सलाई 1 जोड़ा, 7 फं. सी., 1 जोड़ा. 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 जोड़ा, 7 फं. सी., 1 जोड़ा- पूरी सलाई इसी तरह बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. अगली सलाई में 1 जोड़ा, 5 फं. सी. 1 जोड़ा, 1 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जोड़ा, 5 सी., 1 जोड़ा की बुनाई मेें पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. इसी तरह 5 बार जाली व जोड़ा बुनने के बाद जोड़े के बाहर जाली बनाते हुए डिब्बी को बंद कर दें. 14 इंच लंबा बुनने के बाद वी आकार में गला और मुड्ढे घटाएं. कुल लंबाई 17 इंच करें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालें. आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई डालते हुए बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ 1-1 फं. बढ़ाते जाएं 18 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं.
अब दोनों भागों और आस्तीनों को जोड़ते हुए काले रंग से कंधे पर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें और फं. बंद कर दें. अब वी गले से आगे-पीछे के भाग से फं. उठाएं. बीच में 30-30 फं. अलग से डालकर 3 इंच का बॉर्डर बुनें. बीच में 3 फं. का 1 करते हुए गले में फली बनाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. फूल टांक दें.

फ्लावर गार्डन
सामग्रीः 100 ग्राम स्काई ब्लू रंग का ऊन, 100 ग्राम मेहंदी ग्रीन ऊन, 50-50 ग्राम क्रीम और ब्राउन ऊन, 25 ग्राम पेस्टल ग्रीन ऊन, क्रोशिया.
विधिः क्रीम रंग से 14 इंच की दो चेन गले की बुनें. अब स्काई ब्लू रंग से चेन बढ़ाकर बुनें. चित्रानुसार सभी रंगों के फूल बनाएं और इन्हें टांक दें. नीचे सादी चेन बनाएं. घेर बढ़ाते जाएं. 14 इंच लंबाई रखें. पोंचू के दोनों भागों की सिलाई करें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 ब्यूटीफुल वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Beautiful Woman Sweater Designs)

 

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

‘स्त्री २’ मधील ‘आज की रात’ गाणं प्रदर्शित (Actress Tamannaah Bhatia First Song From The Movie ‘Stree-2’ Released)

गेल्या कित्येक दिवसांपासून प्रेक्षक 'स्त्री 2' या चित्रपटाची आतुरतेने वाट पाहत आहेत. राजकुमार राव आणि…

July 26, 2024

वाचा अमिताभ बच्चन, जया आणि रेखाच्या लव्ह ट्रॅंगलचे किस्से (When Jaya Bachchan spoke her heart out during the shooting of Silsila: Know the interesting story of the film based on the love triangle of Rekha, Amitabh and Jaya)

बॉलीवूडमध्ये जेव्हा खऱ्या आयुष्यातील प्रेम त्रिकोणाची चर्चा होते तेव्हा अमिताभ बच्चन, जया बच्चन आणि रेखा…

July 26, 2024

रंग तरंग- हाय ये कस्टमर केयर… (Rang Tarang- Haye Yeh Customer Care…)

अपने देश में हमें इस बात को अपना सौभाग्य समझना चाहिए कि बड़ी कंपनियों ने…

July 25, 2024

विक्रांत-तापसीच्या ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’चा जबरदस्त ट्रेलर (Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer)

बॉलीवूड अभिनेत्री तापसी पन्नू आणि अभिनेता विक्रांत मेसी यांच्या ‘हसीन दिलरुबा’ या चित्रपटाने प्रेक्षकांना अक्षरशः…

July 25, 2024

माझ्या मुलीबद्दल काही बोलाल तर याद राखा, अभिषेक बच्चनने युजर्सला दिलेली तंबी (Abhishek Bachchan Set Boundaries for Daughter Aaradhya Regarding Trolls )

मेगास्टार अमिताभ बच्चन यांचे लाडका लेक अभिषेक बच्चन गेल्या २४ वर्षांपासून बॉलिवूड इंडस्ट्रीत सक्रिय आहे.…

July 25, 2024
© Merisaheli