Link Copied
एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 एवरग्रीन वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Evergreen Woman Sweater Designs)
रेड रिवोल्यूशन
सामग्रीः 450 ग्राम लाल रंग का ऊन, सलाइयां, रिबन, बटन.
विधिः आगे का भागः ये स्वेटर गले से बुना जाएगा. 90 फं. डालकर 3 उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. बीच के 17 फं. में बुनाई डालें और दोनों तऱ़फ़ के फं. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. 1 जाली, 1 सी., 3 उ., 1 सी., 3 उ., 1 सी., 3 उ., 1 सी., 1 जाली.. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. यही दोनों सलाई फिर दोहराएं. अब 1 जाली, 1 जोड़ा सी., 2 उ., 1 जोड़ा सी., 2 उ., 1 सी., 2 उ., 1 जोड़ा, 2 उ., 1 जोड़ा सी. 1 जाली- दोनों तरफ़ से सीधे फं. बढ़ते जाएंगे. 6 बार जाली बनाएं. जब जोड़े बनाते हुए 5 सी. फं. रह जाएं, तो फिर से बुनाई डालें. 16 इंच बुनने के बाद फं. को दो हिस्सों में बांट लें. दोनों तरफ़ स्लिट के लिए 3-3 फं. उल्टी धारी में बुनें. 24 इंच लंबाई हो जाने पर 2 इंच का उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें.
पीछे का भागः 90 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. बस फं. को दो हिस्सों में बांटेंगे नहीं. लंबाई भी आगे से 2 इंच ज़्यादा रखेंगे. कंधे जोड़ें, बीच में गला खुला रखें.
आस्तीनः 60-60 फं. डालकर बीच में बुनाई डालते हुए आस्तीन बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. जाली में से रिबन डालें. बटन टांकें.
कलर ब्लास्ट
सामग्रीः 150 ग्राम काले रंग का ऊन, 300 ग्राम बचा हुआ कलरफुल ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः काले रंग से 100 फं. डालकर 7 उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. अब क्रीम रंग से बुनें. 6 फं. सी. 6 सी. में 2 फं. में दोहरा ऊन लपेटें. बीच में 2 में तिहरा, फिर 2 फं. में दोहरा ऊन लपेटकर सी. बुनें. 6 सी. बुनें. उल्टी सलाई पूरी सीधी बुनें. सारे फं. खोल लें. चित्रानुसार रंग बदलते जाएं. 11 इंच बुनने के बाद 100 फं. चोली के रखते हुए बाकी के जोड़े बुनकर फं. घटा लें. 15 इंच लंबाई हो जाए, तो मुड्ढे और 18 इंच बाद गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 21 इंच करें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें. कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनकर डोरी डालें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. सभी रंग लगाते हुए 4 फं. सी.
4 उ. की बुनाई में 20 इंच लंबी आस्तीन बुन लें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
फ्रेश लुक
सामग्रीः 300 ग्राम शेडेड ग्रीन ऊन, 150 ग्राम पेस्टल ग्रीन ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः शेडेड ऊन से 100-100 फं. डालकर 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. अब बुुनाई डालें. 2 फं. सी., 1 जाली, 1 सी., 4 उ., 1 सी., 4 उ., 1 सी., 4 उ., 1 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 उ., 1 सी., 1 जाली- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई हर बार उल्टी ही बुनें. अब सीधी सलाई में 2 फं. सी., 1 जाली, 1 जोड़ा सी., 3 उ., 1 जोड़ा सी., 3 उ., 1 सी., 3 उ., 1 जोड़ा, सी., 3 उ., 1 जोड़ा सी., 1 जाली, 3 सी., 1 उ., 3 सी., 1 जाली- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी ही बुनें. अब फिर से जाली के बाद जोड़ा बनाएं. 3 उ. फं. 2 रह जाएंगे. 3 सी. फं. 4 हो जाएंगे. इसी तरह जब 1 उ. फं. रह जाए और 6 सी. हो जाए, तो 2 सलाई बिना जाली बनाए बुनें. 19 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 23 इंच बाद पेस्टल ग्रीन ऊन लगाकर 2 फं. सी. 2 उ. का बॉर्डर बनाएं. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. आगे के भाग में सीधी सलाई में बीच के 36 फं. बंद कर दें और उल्टी सलाई में फिर डाल दें, इससे गला बन जाएगा. 3 इंच का बॉर्डर बुनकर फं. बंद कर दें. पीछे के भाग में गला नहीं बनाना है. 26 इंच लंबाई हो जाए, तो फं. बंद कर दें.
आस्तीनः 48-48 फं. डालकर सीधी सलाई में 2 फं सी., 2 उल्टे की बुनाई करें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 20 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 ब्यूटीफुल वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Beautiful Woman Sweater Designs)
पॉम पॉम ब्यूटी
सामग्रीः 150 ग्राम ब्लू रंग का ऊन, 100-100 ग्राम लाल और स़फेद ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः ब्लू रंग से 100-100 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 5 इंच ब्लू से बुनें. अब
सीधी-उल्टी बुनाई में 5 इंच स़फेद. 5 इंच लाल, 5 इंच ब्लू से बुनें. गोल गला घटाएं. 3 इंच और बुनें. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 48-48 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 18 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. फुंदनें लगाएं.
ग्लैमरस स्टाइल
सामग्रीः 150 ग्राम क्रीम रंग का ऊन, 100 ग्राम पिंक ऊन, 50-50 ग्राम आसमानी-पर्पल ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः एक ही सलाई में 50 फं. क्रीम से और 50 फं. पिंक से डालकर दोनों रंगों से 4 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. उल्टी सलाई वाले भाग को सीधा मानें. अब 4 सलाई सीधी बुनें. इस तरह उभरी हुई धारियां बन जाएंगी. इसी तरह बुनाई करते हुए 25 इंच लंबा बुनें. चित्रानुसार पर्पल और आसमानी रंग लगाकर बुनें. 2 इंच और बुनने के बाद गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 29 इंच हो जाए, तो फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले में क्रोशिया से बॉर्डर बनाएं.
आस्तीनः 48-48 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 स्टाइलिश वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Stylish Woman Sweater Designs)