Categories: Bunai DesignsOthers

एक्सक्लूसिव डिज़ाइन- स्टाइल क्वीन (Exclusive Design- Style Queen)

स्टाइल आयकॉन
सामग्रीः 600 ग्राम मेहंदी ग्रीन रंग का ऊन, 25-25 ग्राम ऑरेंज, स्काई ब्लू, क्रीम और पिंक ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः मेहंदी ग्रीन रंग से
120-120 फं. डालकर उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. ग्राफ की सहायता से ऑरेंज व क्रीम रंग से बेलवाली डिज़ाइन डालें. 6 फं. का केबल बुनें, जिसे हर 6 सलाई में पलटते जाएं. दो केबल के बीच में 4-4 फं. उ. बुनें. 21 इंच लंबाई हो जाने के बाद मुड्ढे घटाएं. ग्राफ की सहायता से ऊपर भी बेल डालें. 8 इंच के मुड्ढे बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 17 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
दोनों आस्तीन, आगे-पीछे के भाग एक साथ करके गला बुन दें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

फ्लावर वैली
सामग्रीः 400 ग्राम काले रंग का ऊन, बची हुई रंग-बिरंगी ऊन, सलाइयां व मोती.
विधिः आगे का भागः 100 फं. डालकर 6 सलाई सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. 1 जोड़ा, 1 जाली, 1 सी., जोड़ा, 1 जाली, 1 सी.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. फिर 6 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. इसी तरह बुनते हुए 18 इंच लंबा बुनें. मुड्ढे घटाएं. 3 इंच बाद गोल गला घटाएं. 3 इंच लंबा और बुनें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें. गला नहीं घटाएं. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 48-48 फं. डालकर सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ा लें.
आगे के भाग में रंग-बिरंगे ऊन से कढ़ाई करें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.


स्वीटहार्ट
सामग्रीः 400 ग्राम ब्राउन रंग का ऊन, 25-25 ग्राम ऑरेंज व पिंक ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः ब्राउन रंग से 100-100 फं. डालकर उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. ब्राउन रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए चित्रानुसार ऑरेंज रंग से दिल व छोटी-सी बूटी डालते हुए बुनें. 2 इंच बाद 3 फं. उ., 1 सी., 3 उ., 1 सी. की पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई उल्टी बुनें. 2 इंच बाद पिंक से दिल व बूटी की डिज़ाइन बुनें. यही बुनाई दोहराते हुए 18 इंच लंबाई कर लें. दोनों भागों में मुड्ढे घटाएं. आगे के भाग में 1 इंच बाद बीच में बटनपट्टी रख लें. 2 इंच बाद गोल गला घटाएं. 26 इंच लंबाई पूरी होने पर कंधे जोड़ें. बटनपट्टी के साथ गले के फं. उठाकर उल्टी धारी की गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों किनारों पर 1-1 फं. बढ़ाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन टांकें व नीचे दोनों रंगों के फुंदने लगाएं.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

रंग माझा वेगळा : सव्वा लाख सुनांची सासू… कोण होत्या त्या? असं काय केलं त्यांनी? (Mother-In-Law Of 1.25 Lakh Daughter-In-Laws : Who Is She? What Did She Achieve?)

आज १६ सप्टेंबर. पाकशास्त्रात अद्वितीय कामगिरी केलेल्या एका जगावेगळ्या कर्तबगार महिलेचा जन्मदिन! त्या आहेत ‘रुचिरा’…

March 25, 2024

जलसामध्ये मोठ्या उत्साहात साजरी झाली बच्चन कुटुंबाची होळी, नव्याने शेअर केले खास फोटो ( Navya Naveli Nanda Share Inside Pics Of Bachchan Family Holi)

प्रत्येकजण होळीच्या रंगात आणि आनंदात मग्न असल्याचे पाहायला मिळत आहे. २४ मार्च रोजी होळी साजरी…

March 25, 2024
© Merisaheli