FILM

बचपन में झेला माता-पिता के अलगाव का दर्द, चार साल भी नहीं टिक पाई शादी, कुछ ऐसी है अदिति राव हैदरी की कहानी (Faced pain of Separation of Parents in Childhood, Her Marriage Could not Last even for Four Years, Know Story of Aditi Rao Hydari)

वैसे तो बॉलीवुड की फिल्मों में आपने कई एक्ट्रेसेस को राजकुमारी का किरदार निभाते हुए देखा ही होगा, लेकिन पर्दे पर नज़र आने वाली टॉप अभिनेत्रियों में एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो रियल लाइफ में भी राजकुमारी हैं और शाही राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. वो अभिनेत्री कोई और नहीं, बल्कि अदिति राव हैदरी हैं. जी हां, कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली अदिति राव हैदरी को राजकुमारी होने के बावजूद अपनी निज़ी ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने पड़े हैं. बचपन में माता-पिता के अलगाव का दर्द झेलने वाली अदिति की शादी भी महज चार साल में खत्म हो गई. आइए जानते हैं उनकी ज़िंदगी से जुड़े कुछ चंद किस्सों के बारे में…

अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर 1985 को हैदराबाद में हुआ था. उनके परदादा अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उनके चाचा मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी भी असम के राज्यपाल रह चुके हैं. वहीं अदिति की मां भी राजघराने से ताल्लुक रखती थीं, जिनके पिता यानी अदिति के नाना जे रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा हुआ करते थे. यह भी पढ़ें: आसान नहीं रही रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाली अदिति राव हैदरी की लाइफ, जानें एक्ट्रेस से जुड़ी खास बातें (Life of Aditi Rao Hydari, Who Belongs to Royal Family has not Been Easy, Know Special Things Related to Her)

राजघराने में जन्मीं अदिति राव हैदरी जब छोटी थीं, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे. दरअसल, उनकी मां ने लव मैरिज की थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी. जब अदिति के माता-पिता का तलाक हुआ था, तब अदिति की उम्र महज़ 2 साल थी. तलाक के बाद अदिति की कस्टडी को लेकर भी उनके बीच विवाद हुआ, लेकिन फिर अदिति की कस्टडी उनकी मां को मिली.

बेशक, अदिति एक बेहतरीन अदाकारा हैं, लेकिन वो डांस और संगीत में भी पारंगत हैं. दरअसल, अदिति की मां ठुमरी गायिका हैं, इसलिए बचपन से ही अदिति को संगीत का माहौल मिला. उन्होंने बचपन से ही भरतनाट्यम सीखना शुरु कर दिया था, जिसमें वो पारंगत भी हुईं, फिर नृत्य और संगीत के माहौल में पली बढ़ी अदिति ने फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आज़माने का फैसला किया.

अदिति ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म ‘दिल्ली 6’ से अपना डेब्यू किया था, लेकिन सिनेमा की दुनिया में उन्होंने साल 2006 में मलयालम फिल्म से ही एंट्री कर ली थी. हिंदी फिल्मों में अपना करियर शुरु करने के बाद अदिति ने ‘रॉकस्टार’, ‘मर्डर 3’, ‘बॉस’, ‘वजीर’, ‘खूबसूरत’, ‘फितूर’, ‘पद्मावत’ जैसी कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी का जलवा दिखाकर फैन्स का दिल जीत लिया. यह भी पढ़ें: तलाक के बाद मसाबा गुप्ता को फिर से हुआ प्यार: अदिति राव हैदरी के Ex हस्बैंड को कर रही हैं डेट(Post divorce Masaba Gupta finds love again: Dating Aditi Rao Hydari’s ex husband)

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो महज 17 साल की उम्र में अदिति को एक्टर सत्यदीप मिश्रा से प्यार हो गया था. दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि उन्होंने शादी करके एक होने का फैसला कर लिया. दोनों ने साल 2009 में दुनिया की नज़रों से छिपकर शादी कर ली थी, लेकिन उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में खुशियां ज्यादा समय तक नहीं टिक सकीं और साल 2013 में दोनों का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

हास्य काव्य- मैं हुआ रिटायर… (Hasay Kavay- Main Huwa Retire…)

मैं हुआ रिटायरसारे मोहल्ले में ख़बर हो गईसब तो थे ख़ुश परपत्नी जी ख़फ़ा हो…

April 12, 2024

अक्षय कुमार- शनिवार को फिल्म देखने के लिए सुबह का खाना नहीं खाता था… (Akshay Kumar- Shanivaar ko film dekhne ke liye subah ka khana nahi khata tha…)

अक्षय कुमार इन दिनों 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. उनका फिल्मी…

April 12, 2024

बोनी कपूर यांनी केले ८ महिन्यात १५ किलो वजन कमी (Boney Kapoor Lost 15 Kg Weight By Following These Tips)

बोनी कपूर हे कायमच चर्चेत असणारे नाव आहे. बोनी कपूर यांचे एका मागून एक चित्रपट…

April 12, 2024

कामाच्या ठिकाणी फिटनेसचे तंत्र (Fitness Techniques In The Workplace)

अनियमित जीवनशैलीने सर्व माणसांचं आरोग्य बिघडवलं आहे. ऑफिसात 8 ते 10 तास एका जागी बसल्याने…

April 12, 2024

स्वामी पाठीशी आहेत ना मग बस…. स्वप्निल जोशीने व्यक्त केली स्वामीभक्ती ( Swapnil Joshi Share About His Swami Bhakti)

नुकताच स्वामी समर्थ यांचा प्रकट दिन पार पडला अभिनेता - निर्माता स्वप्नील जोशी हा स्वामी…

April 12, 2024
© Merisaheli