वैसे तो बॉलीवुड की फिल्मों में आपने कई एक्ट्रेसेस को राजकुमारी का किरदार निभाते हुए देखा ही होगा, लेकिन पर्दे पर नज़र आने वाली टॉप अभिनेत्रियों में एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो रियल लाइफ में भी राजकुमारी हैं और शाही राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. वो अभिनेत्री कोई और नहीं, बल्कि अदिति राव हैदरी हैं. जी हां, कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली अदिति राव हैदरी को राजकुमारी होने के बावजूद अपनी निज़ी ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने पड़े हैं. बचपन में माता-पिता के अलगाव का दर्द झेलने वाली अदिति की शादी भी महज चार साल में खत्म हो गई. आइए जानते हैं उनकी ज़िंदगी से जुड़े कुछ चंद किस्सों के बारे में…
अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर 1985 को हैदराबाद में हुआ था. उनके परदादा अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उनके चाचा मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी भी असम के राज्यपाल रह चुके हैं. वहीं अदिति की मां भी राजघराने से ताल्लुक रखती थीं, जिनके पिता यानी अदिति के नाना जे रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा हुआ करते थे. यह भी पढ़ें: आसान नहीं रही रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाली अदिति राव हैदरी की लाइफ, जानें एक्ट्रेस से जुड़ी खास बातें (Life of Aditi Rao Hydari, Who Belongs to Royal Family has not Been Easy, Know Special Things Related to Her)
राजघराने में जन्मीं अदिति राव हैदरी जब छोटी थीं, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे. दरअसल, उनकी मां ने लव मैरिज की थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी. जब अदिति के माता-पिता का तलाक हुआ था, तब अदिति की उम्र महज़ 2 साल थी. तलाक के बाद अदिति की कस्टडी को लेकर भी उनके बीच विवाद हुआ, लेकिन फिर अदिति की कस्टडी उनकी मां को मिली.
बेशक, अदिति एक बेहतरीन अदाकारा हैं, लेकिन वो डांस और संगीत में भी पारंगत हैं. दरअसल, अदिति की मां ठुमरी गायिका हैं, इसलिए बचपन से ही अदिति को संगीत का माहौल मिला. उन्होंने बचपन से ही भरतनाट्यम सीखना शुरु कर दिया था, जिसमें वो पारंगत भी हुईं, फिर नृत्य और संगीत के माहौल में पली बढ़ी अदिति ने फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आज़माने का फैसला किया.
अदिति ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म ‘दिल्ली 6’ से अपना डेब्यू किया था, लेकिन सिनेमा की दुनिया में उन्होंने साल 2006 में मलयालम फिल्म से ही एंट्री कर ली थी. हिंदी फिल्मों में अपना करियर शुरु करने के बाद अदिति ने ‘रॉकस्टार’, ‘मर्डर 3’, ‘बॉस’, ‘वजीर’, ‘खूबसूरत’, ‘फितूर’, ‘पद्मावत’ जैसी कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी का जलवा दिखाकर फैन्स का दिल जीत लिया. यह भी पढ़ें: तलाक के बाद मसाबा गुप्ता को फिर से हुआ प्यार: अदिति राव हैदरी के Ex हस्बैंड को कर रही हैं डेट(Post divorce Masaba Gupta finds love again: Dating Aditi Rao Hydari’s ex husband)
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो महज 17 साल की उम्र में अदिति को एक्टर सत्यदीप मिश्रा से प्यार हो गया था. दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि उन्होंने शादी करके एक होने का फैसला कर लिया. दोनों ने साल 2009 में दुनिया की नज़रों से छिपकर शादी कर ली थी, लेकिन उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में खुशियां ज्यादा समय तक नहीं टिक सकीं और साल 2013 में दोनों का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
गणेश चतुर्थी, भगवान गणेश की पूजा और उत्सव का समय है. गणेश की मूर्ति भक्त…
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हर साल धूमधाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट (Ganesh Chaturthi) करते हैं.…
'कुंडली भाग्य' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये प्रीताची भूमिका साकारणाऱ्या श्रद्धा आर्याला कोणत्याही ओळखीची गरज नाही.…
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा साहनी (Riddhima Sahni) भले…
"बाहर निकलो सब!" लोगों की भीड़ जुटने से मेरी हिम्मत बढ़ चुकी थी. डरी हुई…
मलायका अरोरा सध्या शॉकमध्ये आहे. तिचे वडील अनिल मेहता यांनी काल घराच्या बाल्कनीतून उडी मारून…