बिग बॉस 17 में इन दिनों एक तरफ़ जहां मन्नारा चोपड़ा की चर्चा हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी अपने झगड़े व मनमुटाव को लेकर सुर्ख़ियों में हैं.
शो में आए दिन विक्की को अंकिता पर चिल्लाते हुए देखा जा रहा है और अंकिता को अक्सर रोते भी लोग देख रहे हैं. लोगों को विक्की का व्यवहार क़तई पसंद नहीं आ रहा और इतना ही नहीं ख़ुद सलमान खान ने भी विक्की की क्लास लगाई थी. लेकिन विक्की रुक नहीं रहे और वो अंकिता को अपने हिसाब से गेम खेलने को मजबूर करते हैं. कभी अंकिता को बेवक़ूफ़ कहते हैं तो कभी उन पर चिल्लाते हैं कि मैं तुम्हारे पीछे-पीछे घूम नहीं सकता. मैं यहां नाक कटाने नहीं आया…
अब अंकिता के समर्थन में देवोलीना भट्टाचार्जी भी आ गई हैं. देवो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर विक्की को जमकर लताड़ा है. देवोलीना ने लिखा है- पति-पत्नी का मन मुटाव चलता रहता है, लेकिन अपनी पत्नी को रोज़ाना नीचा दिखाना, उसका अपमान करना बिल्कुल भी एंटरटेनिंग नहीं है और न ही यह खेल का हिस्सा हो सकता है.
देवोलीना की इस पोस्ट को लोग भी सपोर्ट कर रहे हैं और वो अंकिता के समर्थन में बोल रहे हैं. लोग कमेंट कर रहे हैं कि अपने रिश्ते की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. लोग यह भी कह रहे हैं कि यह रोज़-रोज़ हो रहा है जो ठीक नहीं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…