Categories: FILMTVEntertainment

बॉलीवुड और टीवी की मशहूर हस्तियां, जिनके घर साल 2020 में गूंजी किलकारी (Famous Bollywood and TV Celebs Who Became Parents in the Year 2020)

साल 2020 का जब आगाज़ हुआ तब वह खुशी और उदासी एक साथ लेकर आया. इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण जहां हमने लॉकडाउन, क्वारंटाइन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नए शब्दों का इस्तेमाल करना सीखा और इस महामारी ने न जाने कितनी ही ज़िंदगियों को प्रभावित भी किया, तो वहीं मनोरंजन जगत से जुड़ी कई हस्तियों के लिए यह साल खुशियां भी लेकर आया. बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे शादी के बंधनमें बंधे और कई सेलिब्रिटीज़ के घर नए मेहमान का आगमन भी हुआ. चलिए जानते हैं किन सितारों के घर साल 2020 में गूंजी किलकारी?

1- करणवीर बोहरा
टीवी के फेमस एक्टर करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तीजय के घर 20 दिसंबर को तीसरे बच्चे की किलकारी गूंजी है. करणवीर खुद को चार्ली कहते हैं, क्योंकि अब वो तीन बेटियों के पिता बन चुके हैं. तीसरे बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘मैं बेहद खुश हूं और अपनी खुशी को ज़ाहिर नहीं कर पा रहा हूं. मैं तीन बेटियों का पिता हूं. जीवन में इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. मेरे जीवन में इन सभी एंजल्स को भेजने के लिए भगवान का शुक्रिया. मैं उनका अच्छे से ख्याल रखूंगा.’

2- पूजा बनर्जी
टीवी अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने कुणाल वर्मा से शादी की और अक्टूबर 2020 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. बेटे के जन्म के बाद पूजा ने अपने एक पोस्ट में लिखा था कि मैं अपने बच्चे को ठीक से देखने के लिए इंतज़ार करती रही, लेकिन मुझे पता चला कि बच्चे को एनआईसीयू में ले जाया गया था, क्योंकि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. हालांकि अब पूजा का बेटा बिल्कुल स्वस्थ है. यह भी पढ़ें: इन सेलेब्स को साल 2020 में मिला अपना सच्चा प्यार, रचाई शादी (These Celebs Found Their True Love in The Year 2020 and Got Married)

3- शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
साल 2020 बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के लिए भी बेहद खास रहा है, क्योंकि इसी साल फरवरी में उनके घर किलकारी गूंजी है. शिल्पा शेट्टी ने सरोगेसी के ज़रिए अपनी बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा का स्वागत किया. शिल्पा शेट्टी बेटे विहान के बाद नन्ही परी के आने से बेहद खुश हैं.

4- अमृता राव
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव के लिए भी साल 2020 तब खुशियों की सौगात लेकर आया, जब उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. आरजे अनमोल से शादी करने के बाद अमृता ने 1 नवंबर 2020 को बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वीर रखा है.

5- कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन ने 7 फरवरी 2020 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी से हर किसी को स्तब्ध कर दिया. कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड Guy Hershberg ने अपनी बेटी का नाम Sappho रखा है.

6- नताशा स्टैंकोविक
साल 2020 क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैंकोविक के लिए खुशियों भरा साबित हुआ है. कपल ने 30 जुलाई 2020 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. उन्होंने अपने बेटे का नाम अगस्त्य रखा है.

7- आफताब शिवदासानी
साल 2020 में बॉलीवुड एक्टर आफताफ शिवदासानी के घर भी नए मेहमान का आगमन हुआ है. एक्टर ने अपनी बेटी के जन्म को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि मैं और मेरी पत्नी पैरेंट्स बन गए हैं और हम दो से तीन हो गए हैं.

8- सुमीत व्यास
एक्टर सुमीत व्यास और एकता कौल ने 4 जून को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कपल ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने पैरेंट्स बनने की खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की थी. सुमीत और एकता ने अपने बेटे का नाम वेद व्यास रखा है. यह भी पढ़ें: भविष्यवाणी 2021: शरद मल्होत्रा, एली गोनी, शशांक व्यास, अदा खान… ऐसे बीतेगा इन 6 टीवी एक्टर्स का 2021 का साल (2021 Astro Predictions: Sharad Malhotra, Aly Goni, Shashank Vyas, Adaa Khan… Check What 2021 Holds For These 6 TV Actors)

9- रुसलान मुमताज़
रुसलान मुमताज़ और उनकी पत्नी निराली ने लॉकडाउन के दौरान अपनी पहली संतान का स्वागत किया. रुसलान अपने बेटे को प्यार से छोटा बेबी कहकर पुकारते हैं. उनके बेटे का जन्म 26 मार्च 2020 को हुआ था.

10- गौरव चोपड़ा
टीवी के फेमस एक्टर गौरव चोपड़ा के घर नन्हे राजकुमार का जन्म 14 सितंबर 2020 को हुआ था. गौरव की पत्नी हितिशा ने बेंगलुरु के प्राइवेट हॉस्पिटल में बेबी ब्वॉय को जन्म दिया था.

गौरतलब है कि साल 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है और नए साल का आगाज़ होने में चंद दिन ही रह गए हैं. यह साल किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए बुरा रहा है, लेकिन इन सेलेब्स के लिए यह साल खुशियों भरा साबित हुआ है, क्योंकि उनके घर में नए मेंबर की एंट्री हुई है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कार्तिक आर्यन ‘नागज़िला’ में दिखाएंगे नाग लोक का कांड (Kartik Aaryan will show the scandal of Naag Lok in ‘Naagzilla’)

कार्तिक आर्यन तरह-तरह की भूमिका करने के साथ-साथ हर बार अपने फैंस को हैरान कर…

April 22, 2025

दोहे– संवाद (Dohe- Samvad)

जीवन में संवाद का, होता बड़ा महत्व। रिश्तों के आधार का, यही प्रमुख है तत्व।।…

April 22, 2025

कहीं आप भी तो नहीं हो रहे चैरिटी स्कैम का शिकार? (Are you also becoming a victim of a charity scam?)

एक वक़्त था जब परोपकार और समाज कल्याण के लिए दान-धर्म किया जाता था. लेकिन…

April 22, 2025

कहानी- दूसरी बेटी की चाह (Short Story- Doosari Beti Ki Chah)

वह अक्सर सोचती कि काश! भगवान ने उसे एक बहन दी होती, जिससे वह अपने…

April 22, 2025
© Merisaheli