Categories: FILMEntertainment

बॉलीवुड स्टार्स की वो बेटियां, जिन्होंने एक्टिंग की बजाय चुनी अपनी अलग राह (Famous Bollywood Star Daughters Who Did Not Choose Acting As Their Career)

बॉलीवुड में अक्सर भाई-भतीजावाद पर बहस चलती ही रहती है, लेकिन ज़रूरी नहीं कि सभी फेमस बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे एक्टिंग को ही अपना करियर बनाएं. ऐसे कई स्टार किड्स हैं, जिन्होंने कुछ अलग किया और उसमें अपना नाम कमाया. यहां हम बॉलीवुड स्टार्स की कुछ ऐसी ही बेटियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने एक्टिंग की बजाय अपने दिल की सुनी और आज वो उस फिल्ड में बेहतरीन परफॉर्म कर रही हैं.

रिधिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor)

ऋषि और नीतू कपूर की बेटी रिधिमा कपूर साहनी बॉलीवुड के ऐसे ही परिवार से हैं, जहां परदादा से लेकर दादा, पिता, मां और भाई ने एक्टिंग को ही बतौर करियर चुना. कपूर खानदान की बेटी होते हुए भी रिधिमा ने एक्टिंग को अपना करियर नहीं बनाया, बल्कि उन्होंने अपने शौक को अपना करियर बनाया. रिधिमा को ज्वेलरी और फैशन डिज़ाइनिंग का हमेशा से शौक था, इसलिए उन्होंने इसी में अपना कैरियर बनाया. वो कई बड़े ज्वेलरी ब्रैंड्स को सपोर्ट करती हैं. इसके अलावा कई बार बड़े बड़े फैशन डिज़ाइनर्स के लिए रैम्प वॉक कर चुकी हैं.

सुज़ेन ख़ान (Sussanne Khan)

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय ख़ान की बेटी और फ़िरोज़ ख़ान की भतीजी सुज़ेन ख़ान ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ हैं. देखा जाए तो इतने बड़े स्टार की बेटी और फिर पत्नी बननेवाली सुज़ेन ख़ान ने फिल्म इंडस्ट्री में कभी हाथ नहीं आज़माया. इसके बजाय उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग को अपना करियर चुना. इस स्टार डॉटर ने इंटीरियर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुज़ेन ख़ान ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स में गौरी ख़ान को भी अपने साथ पार्टनर बनाया है और दोनों ने मिलकर कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैंडल किए हैं.

श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda)

अमिताभ और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने भी एक्टिंग की बजाय अपनी एक अलग राह चुनी. श्वेता बच्चन ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक बार उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए स्कूल के प्ले में हिस्सा लिया था, लेकिन प्रैक्टिस के बावजूद वो अपनी सारी लाइन्स भूल गईं, तभी उन्होंने सोच लिया था कि एक्टिंग उनके बस की बात नहीं. भले ही माता-पिता के एक्टिंग वाले गुण श्वेता में न आए हों, पर दादा हरिवंश राय बच्चन की लेखनी के गुण उनमें ज़रूर आए हैं. श्वेता बच्चन लेखनी में काफ़ी अच्छी हैं, इसलिए उन्होंने जर्नलिज़्म की पढ़ाई की और आज वो एक्टिव ब्लॉगर हैं. आज कई बड़े पब्लिकेशंस के लिए वो लिखती हैं.

शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt)

महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट इस समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आलिया से पहले उनकी बड़ी बहन पूजा भट्ट ने भी बतौर एक्टर कई फिल्में कीं. लेकिन पूजा और आलिया की बहन शाहीन भट्ट ने स्क्रीन के आगे आने के बारे में कभी नहीं सोचा. हालांकि उन्होंने स्क्रीन के पीछे ही बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर राज़ 3 और जिस्म 2 जैसी फिल्मों के लिए काम किया. हाल ही में शाहीन ने अपनी किताब I’ve Never Been (Un) Happier लॉन्च की.

रिया कपूर (Riya Kapoor)

बॉलीवुड मके सुपरस्टार अनिल कपूर और सुनीता कपूर की बेटी सोनम कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है. लेकिन सोनम कपूर की बहन रिया कपूर कैमरे के आगे आने की बजाय पीछे से ही अपना टैलेन्ट दिखाना चाहती हैं. रिया कपूर फैशन डिजाइनर होने के साथ साथ प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने आइशा और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. इसके अलावा अपनी बहन सोनम कपूर के साथ मिलकर उन्होंने अपना क्लोथिंग ब्रैंड भी शुरू किया है.

– अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: बॉलिवुड स्टार्स की इन अजीबोगरीब आदतों के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप: कोई नाखून चबाता है, तो किसी को नहाने से नफरत है: (These Weirdest Habits Of Bollywood Stars Which Will Surprise You)

Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

कहानी- रिश्ता (Short Story- Rishta)

"… आख़िर कौन लगती है वह तुम्हारी? क्या रिश्ता है उससे तुम्हारा?"सुनील को ग़ुस्सा तो…

September 17, 2023

बिना मतलब मल्टीविटामिन खाना हो सकता है नुक़सानदेह (Side Effect Of Multi vitamins)

टीवी पर देखे विज्ञापन, गूगल बाबा की जानकारी और लोगों की सुनीसुनाई बातों पर विश्वास…

September 17, 2023

सनाया ईरानी ने एक्टिंग के लिए छोड़ दी एमबीए की पढ़ाई, अपनी मां के कहने पर बनीं एक्ट्रेस (Sanaya Irani Left Her MBA Studies for Acting, Became an Actress on the Advice of Her Mother)

टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस को जहां अपना करियर बनाने के लिए परिवार से बगावत…

September 17, 2023

सरते शेवटी रुबीनाने गुड न्यूज दिलीच… पती अभिनव शुक्लासोबत शेअर केला बेबी बंपचा फोटो (Rubina Dilaik Confirms Pregnancy, Flaunts Baby Bump With Abhinav Shukla)

टीव्हीवरील 'छोटी बहू' फेम रुबिना दिलैक प्रेग्नंट असल्याची चर्चा सोशल मीडियावर बऱ्याच दिवसांपासून सुरू होती.…

September 17, 2023

पंखुरी आणि गौतमने आपल्या जुळ्या मुलांसह घेतले इस्कॉन मंदिरात दर्शन, पाहा सुंदर फोटो (Pankhuri Awasthy and Gautam Rode visit ISKCON temple with newborns for first time)

छोट्या पडद्यावरील सर्वात लोकप्रिय जोडपे पंखुरी अवस्थी आणि गौतम रोडे सध्या त्यांच्या आयुष्यातील सर्वोत्तम क्षणांचा…

September 17, 2023
© Merisaheli