कल यानी 10 नवंबर को फिल्म ओम शांति ओम के रिलीज़ हुए 10 वर्ष हो गए. इस अवसर पर फिल्म की डायरेक्टर फराह ख़ान ने दीपिका पादुकोण, शाहरुख ख़ान, अर्जुन रामपाल और श्रेयश तलपड़े के साथ पर्दे के पीछे के बहुत से दिलचस्प पिक्चर्स शेयर किए. उनमें से एक पिक्चर उस फोटोशूट का है, जिसे देखने के बाद फराह ख़ान ने दीपिका को इस फिल्म की हीरोइन के रूप में दीपिका को कास्ट करने का निर्णय किया था.
फराह ख़ान ने शाहरुख ख़ान को फिल्म के लिए शर्ट निकालने के लिए थैंक्स बोला. फराह ख़ान ने फिल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर विशाल-शेखर को भी शुक्रिया कहा.
फराह ने अर्जुन रामपाल के साथ की एक पिक्चर डाली, जिसमें वे बूढ़े व्यक्ति के गेटअप में हैं. फराह ने लिखा कि वे इस गेटअप में भी हैंडसम दिख रहे हैं.
ओम शांति ओम के 10 वर्ष पूरे होने की ख़ुशी में एक इंटरटेंमेंट पोर्टल से बात करते हुए फराह ने दीपिका की सफलता पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि शाहरुख ख़ान के जन्मदिन की पार्टी में मैंने उससे कहा था कि तुमने इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लिए. फराह दीपिका की तारीफ़ करते हुए बोलीं कि वे सिर्फ़ एेक्टर ही नहीं, बल्कि एक कमर्शियल हीरोइन है. जो अच्छा डांस करती है, ग्लैमरस दिखती है और साथ ही एेक्टिंग भी कर लेती है. उसने अपना करियर बहुत अच्छे से मैनेज किया है और मुझे उस पर गर्व है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Pollution: वरुण, परिणीति और विजेंदर सिंह भी हैं दिल्ली के प्रदूषण से परेशान[amazon_link asins=’B005EB3GS8,B003H2FSR8,B005X6BRY4,B0738RJ2SB’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ea68536a-c5d9-11e7-bb54-bb017e16b87c’]
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…