फेंगशुई के अनुसार बांस का पौधा लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है. जिस तरह तेज़ आंधी-तूफान और बरसात में भी बांस अपनी जगह से टस से मस नहीं होता, उसी तरह इसे घर में रखने से यह स्थिर रहकर घर के सदस्यों की रक्षा करता है.
कैसे रखें इसे?
* बांस के एक जोड़ी तने को लाल धागे से बांधकर रखें.
* ध्यान रहे कि बांस के पौधे की लंबाई आठ इंच से अधिक न हो.
कहां रखें?
* इसे मुख्यद्वार के सामनेवाली दीवार पर टांग दें.
* अगर बांस का पौधा न मिले तो इसकी फोटो या पेंटिंग भी लगा सकते हैं. लेकिन इसे मुख्य द्वार के सामनेवाली दीवार पर ही लगाएं.
* आप चाहें तो ऑफिस में भी बांस का पौधा लगा सकते हैं, लेकिन इसकी दिशा में किसी तरह का कोई बदलाव न करें.
फेंगशुई अलर्ट
जब बांस का पौधा पीला पड़ जाए, तो इसे फेंककर नया पौधा लगाएं.
फेंगशुई के अनुसार कछुआ लंबी आयु काप्रतीक माना जाता है. इसकी प्रतिमा घर में रखने से आयु में वृद्धि होती है, साथ ही सुअवसर भी प्राप्त होते हैं.
कैसे करें चुनाव?
बाज़ार में कछुए की कई तरह की प्रतिमाएं मिलती हैं, परंतु धातु से बना कछुआ अधिक सौभाग्यशाली होता है. अतः धातु से बना कछुआ ही ख़रीदें.
कैसे और कहां रखें कछुआ?
* धातु से बने कछुए की प्रतिमा को पानी से भरे बाउल में डाल दें.
* इस बाउल को मकान की उत्तर दिशा में रखें. फेंगशुई के अनुसार कछुए की प्रतिमा रखने के लिए उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है.
फेंगशुई अलर्ट
यदि मकान की उत्तर दिशा में आपका बेडरूम है, तो कछुए की प्रतिमा को पानी से भरे बाउल में डालकर न रखें. फेंगशुई के अनुसार बेडरूम में पानी रखना अशुभ माना जाता है. अतः स़िर्फ कछुए की प्रतिमा ही रखें.
फेंगशुई के अनुसार, घर में कछुए की प्रतिमा रखने से घर के सदस्यों की आयु लंबी होती है और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है, इसलिए घर या ऑफिस में इसकी मौज़ूदगी लाभदायक मानी जाती है.
बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी रोमांटिक…
Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…
सारा अली खान को घूमने का बेहद शौक है. काम से जब कभी फ़ुर्सत मिलती…
कुछ दिन पहले निशा रावल और उनके 7 वर्षीय बेटे कविश (Nisha Rawal And Her…
लोकप्रिय मराठी अभिनेते, दिग्दर्शक आणि लेखक प्रवीण तरडे… आपल्या मातीशी आणि संस्कृतीशी नाळ जोडून असलेलं…
हॉट समर सीज़न में अपने पार्टनर से दूरियां बढ़ाना और सेक्स के लिए बार-बार ना…