Interior

फेंगशुई के अनुसार सौभाग्यवृद्धि के लिए कहां रखें फिश टैंक (fengshui tips: where should a fish tank be placed)

फिश टैंक न स़िर्फ आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगाता है, बल्कि ये घर के लिए सौभाग्यशाली भी होता है. ये दुर्भाग्य दूर करके आपकी क़िस्मत बदल सकता है. आइए, हम बताते हैं फेंगशुई के अनुसार कहां और कैसे रखें फिश टैंक? (Fengshui Tips for Fish Tank)

कहां रखें?
* फिश टैंक के लिए घर का दक्षिण-पूर्वी भाग बेस्ट माना जाता है. घर में संपन्नता और धन में ब़ढ़ोतरी के उद्देश्य से इस स्थान को अच्छा माना जाता  है.

* गोल्ड फिश वाले फिश टैंक को लिविंग रूम की पूर्व, उत्तर या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना अत्यंत लाभदायक होता है.
कितनी हो फिश?

* फिश टैंक में कुल 9 मछलियां होनी ज़रूरी है.

* इसमें 8 मछलियां लाल या सुनहरी रंग की और 1 मछली काले रंग की होनी चाहिए.

* घर में खुशहाली और करियर में तरक्क़ी के लिए आप फिश टैंक को घर के उत्तरी या पूर्वी भाग में भी रख सकते हैं. घर का उत्तरी भाग कॅरियर का  प्रतिनिधित्व करता है और पूर्वी खुशहाली को दर्शाता है.

और भी पढ़ें: धन प्राप्ति के लिए 25 Effective वास्तु टिप्स

क्यों 9 मछलियां हैं ज़रूरी?
फेंगशुई एक्सपर्ट्स के मुताबिक 9 नंबर खुशहाली का प्रतीक है, इसलिए फिश टैंक में रखी जानेवाली मछलियों की संख्या 9 होनी चाहिए.

कहां न रखें फिश टैंक?
भूल से भी फिश टैंक को बेडरूम, किचन या बाथरूम में न रखें, इससे आर्थिक नुक़सान एवं भावनात्मक असंतुष्टि फैल सकती है.

पानी का प्रवाह
फिश टैंक के भीतर बहने वाले पानी की आवाज़ घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह के साथ ही धन, संपन्नता और खुशहाली बढ़ाती है.

और भी पढ़ें: बनना चाहते हैं अमीर, तो घर में रखें वेल्थ वाज़

 

होता है दुर्भाग्य का नाश
फिश टैंक में रखी 8 सुनहरी मछलियों में से अगर कुछ मछलियां मर जाती हैं, तो इसका मतलब है कि परिवार पर आनेवाली आपत्ति मछलियों की मृत्यु के साथ ही ख़त्म हो गई. ऐसी स्थिति में जितनी सुनहरी मछलियां मर चुकी हैं, उतनी ही मछलियां फिर से लाकर फिश टैंक में डाल दें. इससे आपका घर सदैव सुरक्षा कवच के घेरे में सुरक्षित रहेगा.

क्या आप जानते हैं?
फेंगशुई का पहला तत्व पानी है, यह पानी के ही रूप में फिश टैंक में मौजूद है, दूसरा तत्व है धरती, यह कंकड़-पत्थर आदि के रूप में फिश टैंक में रहता है. तीसरा तत्व है अग्नि जो रोशनी या लाल, पीली और नारंगी रंग की मछली के रूम में गिनी जाती है.

और भी पढ़ें: फेंगशुई के अनुसार तोह़फे में क्या दें और क्या न दें

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

अदिती राव हैदरी आणि सिद्धार्थ गुपचूप अडकले विवाहबंधनात? तेलंगणा येथील मंदिरात लग्न झाल्याच्या चर्चा (Siddharth And Aditi Rao Hydari Tie The Knot At A Temple In Telangana-Reports)

तापसी पन्नूने गुपचूप लग्न केल्याच्या बातम्यांनंतर आता आणखी एका फिल्मी जोडप्याच्या लग्नाची चर्चा आहे. बॉलिवूड…

March 27, 2024

कहानी- नई रस्म‌ (Short Story- Nai Rasam)

महिलाओं की कानाफूसी चल ही रही थी कि कल्पनाजी अपनी बहू के लेकर आ गईं.…

March 27, 2024

मुन्नवर फारुकीच्या अडचणी वाढल्या, हुक्का बारवर मारलेल्या छाप्यात अडकला स्टॅण्डप कॉमेडियन (Munawar Faruqui Detained By Mumbai Police During Raid On Hookah Bar)

मुनव्वर फारुकी आता नव्या अडचणीत सापडला आहे. नुकतेच मुंबईतील हुक्का बारवर छापा टाकून मुंबई पोलिसांनी…

March 27, 2024
© Merisaheli