Fashion

फेस्टिव शॉपिंग आइडियाज़ (Festive Shopping Ideas)

फेस्टिव सीज़न के लिए शॉपिंग (Festive Shopping Ideas) का प्लान बना रही हैं या फैमिली फंक्शन के लिए कुछ स्पेशल ट्राई करना चाहती हैं, तो कोई भी आउटफिट सिलेक्ट करने से पहने अपने बॉडी टाइप और न्यू ट्रेंड्स के बारे में ज़रूर जान लें.

 

कंफर्ट है सबसे ज़रूरी
फैशन डिज़ाइनर अनिता डोंगरे के अनुसार, “चाहे आउटफिट हो, ज्वेलरी या फुटवेयर, हर चीज़ सिलेक्ट करते समय सबसे पहले यह चेक कर लें कि वो कंफर्टेबल हो. मैं दुल्हन के लिए लहंगा-चोली तैयार करते समय इस बात का ख़ास ख़्याल रखती हूं कि वो हैवी दिखे, लेकिन उसका वज़न ज़्यादा न हो.”

रखें मॉडर्न अप्रोच
फैशन डिज़ाइनर श्रुति संचेति के अनुसार, “इन दिनों फ्यूज़न वेयर काफी पॉप्युलर हो रहे हैं. लोग अब नॉर्मल साड़ी की बजाय प्लीटेड साड़ी, घाघरे की बजाय स्कर्ट, घाघरे के साथ जैकेट, मैक्सी अनारकली जैसे मॉडर्न अप्रोच वाले कपड़े पहनना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. पारंपरिक परिधान को मॉडर्न अंदाज़ में पहनकर आप सबसे अलग नज़र आ सकती हैं. ”

यही है राइट चॉइस
फेस्टिव सीज़न में कौन-से आउटफिट आपको देंगे मॉडर्न और क्लासी लुक? आइए, हम आपको बताते हैं.
फैशन डिज़ाइनर श्रुति संचेति के अनुसारः
* ट्रेडिशनल कपड़ों को मॉडर्न अंदाज़ में पहनें, ताकि आप सबसे अलग और ख़ास नज़र आएं.
* शिफॉन, जॉर्जेट की बजाय कांजीवरम, पटोला, टसर सिल्क जैसे ट्रेडिशनल फैब्रिक पहनें.
* डायमंड ज्वेलरी की बजाय पारंपरिक गोल्ड ज्वेलरी को प्राथमिकता दें. गोल्ड ज्वेलरी इंडियन स्किन टोन पर ज़्यादा अच्छी लगती है.
* रेड, ऑरेंज, यलो, पिंक जैसे ब्राइट कलर्स इंडियन स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं इसलिए इनका जमकर इस्तेमाल कीजिए.

फैशन डिज़ाइनर अनिता डोंगरे के अनुसारः
* अनारकली पहनकर बोर हो गई हैं तो लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ता ट्राई करें. इसके साथ आप पलाज़ो, सिगरेट पैंट आदि पहनकर न्यू लुक पा सकती हैं.
* गोटा पट्टी वर्क वाली साड़ी, बनारसी ब्रोकेड, इकत जैसे पारंपरिक वर्क को प्राथमिकता दें. ये ऑल टाइम फेवरेट होने से साथ ही क्लासी लुक देते हैं.
* यदि आप अपनी शादी की शॉपिंग कर रही हैं, तो लहंगा-चोली सिलेक्ट करते समय इस बात पर ख़ास ध्यान दें कि वो हैवी दिखे, लेकिन उसका वज़न ज़्यादा न हो. यदि लहंगे का वज़न कम होगा, तो आप अपने संगीत फंक्शन में जमकर नाच सकेंगी. रिसेप्शन में भी कंफर्टेबल महसूस करेंगी.
* ज्वेलरी सिलेक्ट करते समय भी लाइट वेट ज्वेलरी को प्राथमिकता दें.

स्मार्ट टिप्स
– टाइमलेस ट्रेडिशनल साड़ी, जैसे कांजीवरम, बनारसी आदि, इनका क्रेज़ कभी कम नहीं होता.
– अच्छी फिटिंग वाला डल गोल्ड या सिल्वर ब्लाउज़ क्लासी नज़र आता है और ज़्यादातर साड़ियों के साथ मैच हो जाता है.

स्मार्ट टिप्स
– ट्रेडिशनल फंक्शन में यदि वेस्टर्न आउटफ़िट पहनना चाहती हैं तो ऐसी मैक्सी ड्रेस या कफ़्तान चुनें जिसके गले और हेम लाइन पर इंडियन एम्ब्रॉयडरी की गई हो.
– मैक्सी ड्रेस के साथ पारंपरिक जड़ाऊ ज्वेलरी पहनना भी बेस्ट ऑप्शन है.
– लहंगा के साथ लॉन्ग जैकेट पहनना भी बेस्ट ऑप्शन है.

 

– कमला बडोनी

Photo Courtesy- Nargis, Ethnic Dukaan, LIVE, Shubhika X Kiara Advani 

Meri Saheli Team

Recent Posts

पाय हलवणे हा अपशकुन नाही, हे या आजाराचे लक्षण आहे (Leg Shaking: More Than Just A Habit?)

काही लोकांना पाय हलवण्याची सवय असते हे तुम्ही अनेकदा लक्षात घेतले असेल. कोणाशी तरी बोलत…

April 26, 2024

‘डर्टी पिक्चर’नंतर विद्या बालनला लागले होते धूम्रपानाचे व्यसन; अभिनेत्रीने स्वतः केला खुलासा (Vidya Balan Got Addicted To Smoking After The Dirty Picture)

विद्या बालन ही बॉलिवूडमधील सर्वात प्रतिभावान अभिनेत्रींपैकी एक आहे. विद्याने आपल्या दमदार अभिनयाने नेहमीच प्रेक्षकांचे…

April 26, 2024

पसंती (Short Story: Pasanti)

सुधीर सेवेकरत्याने अभ्यासपूर्वक जाणीवपूर्वक पोलंड देशाची, त्याच्या निवासासाठी, कामासाठी निवड केलीय. त्याला आता काही वर्षे…

April 26, 2024
© Merisaheli