एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) भी इस साल अपना पहला करवा चौथ (first karwa chauth) रख रही हैं. इस मौक़े पर मौनी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर अपना स्पेशल मेहंदी आर्ट डिज़ाइन (mehendi) फ़्लॉन्ट (flaunts) किया. उनकी मेहंदी वाक़ई बेहद खूबसूरत है और फैंस उसे देख दंग रह गए.
सेलेब्स और फैंस यही कह रहे हैं कि इतना खूबसूरत डिज़ाइन पहले कभी नहीं देखा… कोई उसको पीस ऑफ़ आर्ट कह रहा है तो कोई उनको पहले करवा चौथ की बधाई दे रहा है.
मौनी ने अपनी पोस्ट पर पति सूरज नांबियार को टैग किया है और कैप्शन लिखा है- पहली चीज़ें हमेशा ख़ास होती हैं… हैप्पी करवा चौथ ब्यूटीज़…
मौनी ने सूरज नामबियर के साथ 27 जनवरी 2022 को सात फेरे लिए थे और वो अब उनके लिए रख रही हैं पहला करवा चौथ. मौनी के हाथों में जो मेहंदी है उसमें साक्षात शिव-पार्वती नज़र आ रहे हैं और दूसरे हाथ में करवाचौथ लुक में एक स्त्री छलनी से चांद देखती नज़र आ रही है.
मौनी खुद भी काफ़ी आध्यात्मिक और धार्मिक हैं, अक्सर उनकी आध्यात्मिक पोस्ट उनके पेज पर दिखती है. वो अपनी भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार की बातें भी करती हैं और खुलकर अपने विचार रखती हैं.
मौनी ने मेहंदी के साथ अलग-अलग पोज़ दिए हैं और उनकी मेहंदी को देख ये साफ़ पता चल रहा है कि इसमें काफ़ी वक्त और मेहनत लगी होगी. ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं.
मौनी को करवा चौथ पर स्पेशल गिफ़्ट भी मिला है जिसे उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया है. इसमें खूबसूरत डिज़ाइनर छलनी व अन्य सामग्री दिख रही है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…