एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) भी इस साल अपना पहला करवा चौथ (first karwa chauth) रख रही हैं. इस मौक़े पर मौनी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर अपना स्पेशल मेहंदी आर्ट डिज़ाइन (mehendi) फ़्लॉन्ट (flaunts) किया. उनकी मेहंदी वाक़ई बेहद खूबसूरत है और फैंस उसे देख दंग रह गए.
सेलेब्स और फैंस यही कह रहे हैं कि इतना खूबसूरत डिज़ाइन पहले कभी नहीं देखा… कोई उसको पीस ऑफ़ आर्ट कह रहा है तो कोई उनको पहले करवा चौथ की बधाई दे रहा है.
मौनी ने अपनी पोस्ट पर पति सूरज नांबियार को टैग किया है और कैप्शन लिखा है- पहली चीज़ें हमेशा ख़ास होती हैं… हैप्पी करवा चौथ ब्यूटीज़…
मौनी ने सूरज नामबियर के साथ 27 जनवरी 2022 को सात फेरे लिए थे और वो अब उनके लिए रख रही हैं पहला करवा चौथ. मौनी के हाथों में जो मेहंदी है उसमें साक्षात शिव-पार्वती नज़र आ रहे हैं और दूसरे हाथ में करवाचौथ लुक में एक स्त्री छलनी से चांद देखती नज़र आ रही है.
मौनी खुद भी काफ़ी आध्यात्मिक और धार्मिक हैं, अक्सर उनकी आध्यात्मिक पोस्ट उनके पेज पर दिखती है. वो अपनी भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार की बातें भी करती हैं और खुलकर अपने विचार रखती हैं.
मौनी ने मेहंदी के साथ अलग-अलग पोज़ दिए हैं और उनकी मेहंदी को देख ये साफ़ पता चल रहा है कि इसमें काफ़ी वक्त और मेहनत लगी होगी. ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं.
मौनी को करवा चौथ पर स्पेशल गिफ़्ट भी मिला है जिसे उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया है. इसमें खूबसूरत डिज़ाइनर छलनी व अन्य सामग्री दिख रही है.
‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के क़िरदार में नज़र आएंगी. उनका साथ निभाएंगे…
आज 7 सितंबर को शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत का बर्थडे है. वाइफ के…
'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली देवोलीना…
देशभर में दस दिन तक चलने वाले गणेश चतुर्थी के त्योहार की शुरुआत आज से…
लकी राजीव मालिनी ने बिना झिझके कहा, “आप उस दिन अपनी फैंटेसी बता रहे थे…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने…