Categories: FILMTVEntertainment

मौनी रॉय ने पहले करवा चौथ पर फ़्लॉन्ट की अपनी स्पेशल मेहंदी, लिखा- पहली चीज़ें हमेशा होती हैं ख़ास… शिव-पार्वती वाले मेहंदी आर्ट की खूबसूरती को देख फैंस भी रह गए दंग! (‘Firsts Are Always Special… Happy Karwa Chauth Beauties’, Mouni Roy Flaunts Her Mehendi As She Celebrates Her First Karwa Chauth)

एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) भी इस साल अपना पहला करवा चौथ (first karwa chauth) रख रही हैं. इस मौक़े पर मौनी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर अपना स्पेशल मेहंदी आर्ट डिज़ाइन (mehendi) फ़्लॉन्ट (flaunts) किया. उनकी मेहंदी वाक़ई बेहद खूबसूरत है और फैंस उसे देख दंग रह गए.

सेलेब्स और फैंस यही कह रहे हैं कि इतना खूबसूरत डिज़ाइन पहले कभी नहीं देखा… कोई उसको पीस ऑफ़ आर्ट कह रहा है तो कोई उनको पहले करवा चौथ की बधाई दे रहा है.

मौनी ने अपनी पोस्ट पर पति सूरज नांबियार को टैग किया है और कैप्शन लिखा है- पहली चीज़ें हमेशा ख़ास होती हैं… हैप्पी करवा चौथ ब्यूटीज़…

मौनी ने सूरज नामबियर के साथ 27 जनवरी 2022 को सात फेरे लिए थे और वो अब उनके लिए रख रही हैं पहला करवा चौथ. मौनी के हाथों में जो मेहंदी है उसमें साक्षात शिव-पार्वती नज़र आ रहे हैं और दूसरे हाथ में करवाचौथ लुक में एक स्त्री छलनी से चांद देखती नज़र आ रही है.

मौनी खुद भी काफ़ी आध्यात्मिक और धार्मिक हैं, अक्सर उनकी आध्यात्मिक पोस्ट उनके पेज पर दिखती है. वो अपनी भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार की बातें भी करती हैं और खुलकर अपने विचार रखती हैं.

मौनी ने मेहंदी के साथ अलग-अलग पोज़ दिए हैं और उनकी मेहंदी को देख ये साफ़ पता चल रहा है कि इसमें काफ़ी वक्त और मेहनत लगी होगी. ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं.

मौनी को करवा चौथ पर स्पेशल गिफ़्ट भी मिला है जिसे उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया है. इसमें खूबसूरत डिज़ाइनर छलनी व अन्य सामग्री दिख रही है.

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

कंगना रनौत- महिलाओं के सशक्तिकरण व जेंडर भेदभाव को लेकर मैंने काफ़ी लड़ाइयां लड़ी हैं और लड़ती रहूंगी… (Kangana Ranaut- Mahilaon Ke Sashaktikaran Ko Lekar Kafi Ladaeiyan Ladi Hain…)

‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के क़िरदार में नज़र आएंगी. उनका साथ निभाएंगे…

September 7, 2024

कहानी: रिश्तों की कसक‌ (Short Story- Rishton Ki Kasak)

लकी राजीव मालिनी ने बिना झिझके कहा, “आप उस दिन अपनी फैंटेसी बता रहे थे…

September 7, 2024
© Merisaheli