Entertainment

इस वजह से शादी के 4 साल बाद हार्दिक पांड्या से अलग हुईं नताशा स्टेनकोविक, पति की इन हरकतों से होने लगी थीं असहज (For This Reason, Natasa Stankovic Separated from Hardik Pandya After 4 Years of Marriage, She Started Feeling Uncomfortable With These Actions of Her Husband)

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) अपने सेपरेशन की खबरों को लेकर सुर्खियों बने हुए हैं. कुछ समय पहले ही दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने की फैन्स को जानकारी दी थी, जिससे फैन्स काफी निराश हो गए थे. हालांकि दोनों के अलग होने की वजह को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, लेकिन अब उनके एक करीबी ने दोनों के तलाक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलग-अलग पर्सनैलिटी की वजह से दोनों की शादीशुदा लाइफ में परेशानियां आनी शुरु हो गई थीं. हार्दिक पांड्या की कुछ चीजों से नताशा खुद को काफी असहज महसूस करने लगी थीं, जिसके चलते उन्होंने शादी के चार साल बाद हार्दिक से अलग होने का फैसला किया.

कथित तौर पर बताया जा रहा है कि हार्दिक का अपने आप में मदमस्त रहना दोनों के रिश्ते में अलगाव का कारण बना. नताशा और हार्दिक से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि नताशा इस फैसले से काफी दुखी हैं, लेकिन अलग होने से पहले उन्होंने पति के साथ रहने की हर संभव कोशिश की, पर वो उनकी कुछ हरकतों की वजह से असहज महसूस करती रहीं और आखिर में उन्होंने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया. यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेंकोविच के अलगाव और अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहों पर बोले राम गोपाल वर्मा- शादियां नरक में तय होती हैं (Ram Gopal Varma Says ‘Marriages Are Made In Hell’ Amid Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Divorce Rumours And Hardik Pandya-Natasa Stankovic)

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपल के करीबी सूत्र ने दावा किया कि नताशा स्टेनकोविक के लिए हार्दिक बहुत ही शो ऑफ करते थे. वो हमेशा अपने आप में मस्त रहते थे. उनकी इन हरकतों को नताशा बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं. धीरे-धीरे नताशा को इस बात का एहसास होने लगा कि दोनों एक-दूसरे से काफी अलग हैं. बताया जा रहा है कि हार्दिक ने नताशा को अपने जैसा बनाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करने में नताशा खुद को काफी असहज महसूस कर रही थीं.

सूत्र ने आगे दावा किया कि दोनों के बीच यह कभी न खत्म होने वाला एक प्रोसेस बन गया था, जिससे नताशा काफी निराश हो गई थीं. वो चाहकर भी हार्दिक के साथ बैलेंस नहीं बना पा रही थीं, इसलिए उन्होंने इस रिश्ते से खुद को अलग करने का फैसला कर लिया. रिपोर्ट की मानें तो नताशा के लिए यह फैसला काफी दुखदायी था, लेकिन वो अपनी शादीशुदा लाइफ में लगातार हो रही चीजों से काफी आहत हो चुकी थीं.

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के जीवन जीने का नजरिया काफी अलग था, जो उनके अलगाव का कारण बन गया. सूत्र ने दावा किया है कि नताशा को हार्दिक की चमक-दमक जबरदस्त लगी, जिसमें उन्होंने खुद को ढालने की काफी कोशिश की, लेकिन एक वक्त के बाद उन्हें वो सारी चीजें काफी थका देने वाली लगीं. दोनों की पर्सनैलिटी में काफी अंतर था और समय के साथ यह स्पष्ट हो गया कि उनका अलग होना ही बेहतर होगा. यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच अनबन खत्म, सोशल मीडिया पर कपल के बीच फिर दिखे प्यार वाले मोमेंट्स (Natasa Stankovic And Hardik Pandya Are NOT Taking Divorce, Natasa Unarchives Her Wedding Pictures)

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक अपने बेटे के साथ सर्बिया चली गईं, जहां वो अपने 4 साल के बेटे के साथ एन्जॉय कर रही हैं और उनके साथ ट्रैवल भी कर रही हैं. बेटे के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. वहीं नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक का नाम सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ रहा है और दोनों के साथ वाली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli