Categories: FILMEntertainment

हर महीने इतना कमाती हैं पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, एक्ट्रेस की कुल संपत्ति जानकर रह जाएंगे दंग (Former Miss Universe Sushmita Sen Earns This Much Every Month, You Will be Stunned to Know Her Total Asset)

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन वैसे तो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट में…

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन वैसे तो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट में रहती हैं. इन दिनों 47 साल की यह एक्ट्रेस खुद से 10 साल बड़े बिज़नेसमैन ललित मोदी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक करके हर किसी को चौंका दिया था. पहले तो उन्होंने ट्वीट कर एक्ट्रेस को अपना बेटर हाफ बताया और जब मामला सुर्खियों में आ गया तब उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे सुष्मिता के डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी करेंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खबरों की मानें तो ललित मोदी करीब 4500 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं, ऐसे में अब सुष्मिता के पास कितनी प्रॉपर्टी है, यह जानने के लिए लोग बेताब नज़र आ रहे हैं, इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं पूर्व मिस यूनिवर्स की संपत्ति के बारे में और यह भी बताएंगे कि एक्ट्रेस की मंथली इनकम कितनी है? यकीनन सुष्मिता की कुल संपत्ति के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन के सपोर्ट में अब आए एक्स-बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट, बोले- वो लव डिगर है, गोल्ड डिगर नहीं (Sushmita Sen’s Ex Vikram Bhatt Now Hits Back At Trolls For Calling Her ‘Gold Digger’, Says She is Love Digger, Not Gold Digger)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, लेकिन रिपोर्ट्स पर गौर करें तो उनके पास करीब 74 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है. सुष्मिता की इस प्रॉपर्टी में उनका मुंबई के वर्सोवा में स्थित लग्जरी फ्लैट भी शामिल है, जिसमें वो अपनी गोद ली हुई दोनों बेटियों के साथ रहती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खबर यह भी है कि सुष्मिता ने देश के अलग-अलग हिस्सो के लग्ज़री आवासों में इनवेस्ट किया है. एक बड़ी एक्ट्रेस होने के नाते सुष्मिता के पास लग्ज़री कारों का शानदार कलेक्शन भी है. कारों के कलेक्शन में उनके पास  BMW7 है, जिसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही उनके कार कलेक्शन में एक करोड़ की कीमत वाली BMWX6, 89.90 लाख रुपए वाली ऑडी Q7 और 35 लाख रुपए की कीमत वाली लेक्सेस एलएक्स 70 जैसी कार शामिल है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सुष्मिता की सालाना इनकम की बात की जाए तो वो साल भर में करीब 8 करोड़ रुपए कमाती हैं. इस हिसाब से उनकी महीने की इनकम तकरीबन 60 लाख रुपए है. वो एक फिल्म के लिए करीब 3-4 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो करीब 1.5 करोड़ रुपए वसूलती हैं. यह भी पढ़ें: सुष्मिता संग रिश्ते को लेकर ट्रोल हुए ललित मोदी ने लगाई हेटर्स की क्लास, लिखा- जियो और जीने दो (Lalit Modi Hits Back At Trolls Over His Relationship With Sushmita Sen, Says- ‘Live, Let Live’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि दुबई में सुष्मिता एक ज्वैलरी रिटेल स्टोर भी चलाती हैं, जिसका नाम उन्होंने अपनी बेटी रेनी के नाम पर रखा है. एक्ट्रेस तंत्रा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस और सेंसाजियोनी नाम की एक कंपनी की मालकिन भी हैं. गौरतलब है कि फिल्मों के अलावा सुष्मिता की कमाई मॉडलिंग असाइनमेंट और सोशल मीडिया के ज़रिए होती है.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli