पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन वैसे तो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट में रहती हैं. इन दिनों 47 साल की यह एक्ट्रेस खुद से 10 साल बड़े बिज़नेसमैन ललित मोदी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक करके हर किसी को चौंका दिया था. पहले तो उन्होंने ट्वीट कर एक्ट्रेस को अपना बेटर हाफ बताया और जब मामला सुर्खियों में आ गया तब उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे सुष्मिता के डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी करेंगे.
खबरों की मानें तो ललित मोदी करीब 4500 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं, ऐसे में अब सुष्मिता के पास कितनी प्रॉपर्टी है, यह जानने के लिए लोग बेताब नज़र आ रहे हैं, इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं पूर्व मिस यूनिवर्स की संपत्ति के बारे में और यह भी बताएंगे कि एक्ट्रेस की मंथली इनकम कितनी है? यकीनन सुष्मिता की कुल संपत्ति के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन के सपोर्ट में अब आए एक्स-बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट, बोले- वो लव डिगर है, गोल्ड डिगर नहीं (Sushmita Sen’s Ex Vikram Bhatt Now Hits Back At Trolls For Calling Her ‘Gold Digger’, Says She is Love Digger, Not Gold Digger)
इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, लेकिन रिपोर्ट्स पर गौर करें तो उनके पास करीब 74 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है. सुष्मिता की इस प्रॉपर्टी में उनका मुंबई के वर्सोवा में स्थित लग्जरी फ्लैट भी शामिल है, जिसमें वो अपनी गोद ली हुई दोनों बेटियों के साथ रहती हैं.
खबर यह भी है कि सुष्मिता ने देश के अलग-अलग हिस्सो के लग्ज़री आवासों में इनवेस्ट किया है. एक बड़ी एक्ट्रेस होने के नाते सुष्मिता के पास लग्ज़री कारों का शानदार कलेक्शन भी है. कारों के कलेक्शन में उनके पास BMW7 है, जिसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही उनके कार कलेक्शन में एक करोड़ की कीमत वाली BMWX6, 89.90 लाख रुपए वाली ऑडी Q7 और 35 लाख रुपए की कीमत वाली लेक्सेस एलएक्स 70 जैसी कार शामिल है.
सुष्मिता की सालाना इनकम की बात की जाए तो वो साल भर में करीब 8 करोड़ रुपए कमाती हैं. इस हिसाब से उनकी महीने की इनकम तकरीबन 60 लाख रुपए है. वो एक फिल्म के लिए करीब 3-4 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो करीब 1.5 करोड़ रुपए वसूलती हैं. यह भी पढ़ें: सुष्मिता संग रिश्ते को लेकर ट्रोल हुए ललित मोदी ने लगाई हेटर्स की क्लास, लिखा- जियो और जीने दो (Lalit Modi Hits Back At Trolls Over His Relationship With Sushmita Sen, Says- ‘Live, Let Live’)
बताया जाता है कि दुबई में सुष्मिता एक ज्वैलरी रिटेल स्टोर भी चलाती हैं, जिसका नाम उन्होंने अपनी बेटी रेनी के नाम पर रखा है. एक्ट्रेस तंत्रा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस और सेंसाजियोनी नाम की एक कंपनी की मालकिन भी हैं. गौरतलब है कि फिल्मों के अलावा सुष्मिता की कमाई मॉडलिंग असाइनमेंट और सोशल मीडिया के ज़रिए होती है.
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…