Categories: TVEntertainment

अर्जुन बिजलानी, दिशा वकानी से लेकर दीपिका सिंह, तक जानें अपने फेवरेट टीवी स्टार्स के फनी निकनेम ( From Arjun Bijlani, Dipika Singh To Disha Vakani, Know Funny Nicknames Of Your Favorite Tv Actors)

यूं तो हिंदी टेलीविजन के एक्टर्स को रियल नाम से ज़्यादा उनके स्क्रीन नाम से लोग ज़्यादा जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रियल…

यूं तो हिंदी टेलीविजन के एक्टर्स को रियल नाम से ज़्यादा उनके स्क्रीन नाम से लोग ज़्यादा जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रियल नेम और स्क्रीन नेम के अलावा इन पॉपुलर टीवी एक्टर्स के मज़ेदार निकनेम्स भी होते हैं. आइये आज कुछ टीवी स्टार्स के फनी निकनेम्स के बारे में जानते हैं.

अर्जुन बिजलानी

फिलहाल ‘खतरों के खिलाड़ी’ को लेकर चर्चा में रहनेवाले ‘नागिन’ एक्टर अर्जुन बिजलानी को टीआरपी किंग भी कहा जाता है. इसके अलावा अर्जुन का बेहद ही फनी सा निकनेम भी है. उनके फ्रेंड्स उन्हें बिजली के नाम से बुलाते हैं.

दीपिका सिंह

‘दीया और बाती हम’ सीरियल से पॉपुलर हुईं दीपिका सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और उनकी सोशल मीडिया पर ह्यूज फैन फॉलोइंग है. पर क्या आप जानते हैं कि आपकी इस फेवरेट एक्ट्रेस को उनके फ्रेंड्स और फैमिली किस नाम से पुकारती है. नहीं न, तो चलिए हम आपको बताते हैं दीपिका सिंह का निकनेम सुप्रिया है और उनके करीबी उन्हें इसी नाम से जानते हैं.

गुरमीत चौधरी

रामायण, गीत-हुई सबसे पराई, पुनर्विवाह जैसे सीरियल से पॉपुलर हुए गुरमीत चौधरी को सब लोग गुरू नाम से पुकारते हैं. यहां तक कि गुरमीत की वाइफ देबीना बनर्जी भी उन्हें गुरू कहकर ही बुलाती हैं.

दिशा वकानी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन यानी दिशा वकानी वैसे तो अपने रियल नाम से कम और स्क्रीन नेम दयाबेन के नाम से ज्यादा पहचानी जाती हैं. लेकिन इसके अलावा उनका अजीब सा निकनेम भी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दिशा वकानी का निकनेम ताना है. उनकी फैमिली और फ्रेंड्स उन्हें इसी निकनेम से बुलाते हैं.

करण कुंद्रा

टीवी के हैंडसम हंक करण कुंद्रा अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी ब्रेकअप स्टोरीज़ की वजह से भी सुर्खियों में बने रहते हैं. करण कुंद्रा का निकनेम है किंग. करण कुंद्रा को ये निकनेम ने उनके फ्रेंड्स ने दिया है.

क्रिस्टल डिसूजा

एवरग्रीन ब्यूटी और टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा के तो तीन निकनेम हैं. क्रिस्टल डिसूजा की मां उनको बबली कहकर पुकारती हैं, उनकी फैमिली उन्हें किट्टो बुलाते हैं जबकि उनके फ्रेंड्स उन्हें क्रिसेटो बुलाते हैं.

बरूण सोबती

टीवी शो ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ फेम बरूण सोबती का निकनेम रूबल है. रुबल रशिया की करंसी है. ये निकनेम बरूण सोबती को उनके अंकल ने दिया है.

अदिति गुप्ता

‘किस देश में है मेरा दिल’ से पॉपुलर हुईं चुकी एक्ट्रेस अदिति गुप्ता का फनी निकनेम जानकर तो आपको हंसी आ जाएगी. उनके फ्रेंड्स उनको ऑडी के नाम से बुलाते हैं.

विवियन डीसेना

‘प्यार की ये एक कहानी’ और ‘शक्ति अस्तित्व के एक एहसास की’ फेम स्टार विवियन डीसेना का निकनेम वीव है और उनकी फैमिली और फ्रेंड्स उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

© Merisaheli