TV

अविका गौर से लेकर नीति टेलर तक, जब इंटीमेंट सीन देकर टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने मचाया तहलका (From Avika Gaur to Niti Taylor, When These TV Actresses Made Headlines with Intimate Scenes)

फिल्मों में जिस तरह से दर्शकों को बॉक्स ऑफिस तक खींचने के लिए रोमांस और इंटीमेट सीन्स का तड़का लगाया जाता है, उसी तरह से टीवी सीरियल्स की टीआरपी बढ़ाने के लिए लीड कैरेक्टर्स के बीच इंटीमेट सीन्स फिल्माए जाते हैं. छोटे पर्दे पर फिल्माए गए कई रोमांटिक और इंटीमेट सीन्स की खूब चर्चा भी होती है. उससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि काफी कम उम्र में ही टीवी सीरियल्स में लीड कैरेक्टर प्ले करने वाली कई एक्ट्रेसेस ने इंटीमेट सीन करके तहलका मचा दिया. इन अभिनेत्रियों में अविका गौर से लेकर नीति टेलर तक के नाम शामिल हैं. आइए एक नज़र डालते हैं.

अविका गौर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बालिका वधू’ में छोटी आनंदी का किरदार निभाने के बाद अविका गौर को ‘ससुराल सिमर का’ में देखा गया था. इस सीरियल में अविका गौर ने बेहद कम उम्र में अपने को-स्टार मनीष रायसिंघानी के साथ कई बोल्ड सीन्स दिए थे. अपने बोल्ड और इंटीमेट सीन्स को लेकर अविका ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. यह भी पढ़ें: बचपन में झेला रंगभेद, सांवलेपन की वजह से कई बार हुईं रिजेक्ट, कुछ ऐसी है ‘झांसी की रानी’ फेम उल्का गुप्ता की कहानी (Faced Apartheid in Childhood, Was Rejected Many Times Due to Dark Colour, Know Story of ‘Jhansi Ki Rani’ Fame Ulka Gupta)

नीति टेलर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस नीति टेलर एक बेहतरीन आदाकारा हैं, लेकिन कम उम्र में पर्दे पर बोल्ड सीन्स करने वाली एक्ट्रेसेस में भी उनका नाम शुमार है. ‘कैसी हैं ये यारियां’ में एक्ट्रेस ने पार्थ समथान के साथ लिप लॉक किस सीन शूट किया था, जो जमकर वायरल हुआ था.

रुपल त्यागी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘सपने सुहाने लड़कपन के’ से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस रुपल त्यागी के किरदार को काफी पसंद किया गया था. हालांकि रुपल ने भी कम उम्र में अपने को-स्टार अंकित गेरा के साथ बोल्ड सीन्स दिए थे. सीरियल के लिए शूट किए गए उनके लिप किस वाले सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

उल्का गुप्ता

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ‘झांसी की रानी’ में मनु के किरदार को निभाने वाली उल्का गुप्ता भी पर्दे पर अपना बोल्ड अंदाज़ दिखा चुकी हैं. दरअसल, टीवी शो ‘बन्नी चाऊ होम डिलीवरी’ में उल्का ने बन्नी का किरदार निभाया था, जिसमें उन्हें युवान के साथ रोमांस और बोल्ड सीन्स करते हुए देखा गया था.

रीम शेख

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘फना: इश्क में मर जावां’ में नज़र आने वाली एक्ट्रेस रीम शेख ने भी बोल्ड सीन्स देकर काफी तहलका मचा दिया था. महज 19 साल की उम्र में रीम ने जैन इमाम के साथ कई रोमांटिक सीन्स किए थे. दोनों के इंटीमेट सीन्स जमकर वायरल हुए थे. यह भी पढ़ें: बेटिंग ऐप्स को प्रमोट करने के लिए उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को यूज न करें-बोलीं रुबीना दिलैक, भड़की एक्ट्रेस ने फैंस से किया अनुरोध (Rubina Dilaik Urges Fans Not To Promote Betting Apps Using Her Instagram Posts)

शिवांगी जोशी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली शिवांगी जोशी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इस शो में मोहसिन खान के साथ उनकी केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. हालांकि 20 साल की शिवांगी ने मोहसिन के साथ इंटीमेट सीन्स देकर तहलका मचा दिया था और दोनों के सीन्स की खूब चर्चा हुई थी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli