Categories: FILMTVEntertainment

दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक, ओवरसाइज पैंट सूट में इन हसीनाओं ने ढाया कहर (From Deepika Padukone To Alia Bhatt, These Beauties Wreaked Havoc In Oversized Pant Suits)

हर साल आने वाले नए-नए फैशन को ट्रेंड करने में बॉलीवुड सिलेब्स का योगदान सबसे बड़ा रहता है. आए दिन वो नए-नए फैशन को इजाद करते रहते हैं जो आगे चलकर सबके लिए ट्रेंड सेट करने का काम करता है. इसी तरह साल 2022 में सबसे टॉप फैशन ट्रेंड में से एक रहा पैंट सूट, जिसे बॉलीवुड स्टार्स ने खूबसूरत और बेहतरीन तरीके से कैरी किया. बॉलीवुड की हसीनाओं में दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ और मलाइका अरोड़ा से लेकर आलिया भट्ट तक ने पैंट सूट में कहर ढाने का काम किया है. आज हम आपको दिखाते हैं इन हसीनाओं के ओवरसाइज पैंट सूट वाले खूबसूरत लुक को, जिसे अपनाकर आप भी अपने स्टाइल में चार चांद लगा सकते हैं.

दीपिका पादुकोण – वैसे तो दीपिका पादुकोण हर तरह के आउटफिट में कमाल की खूबसूरत लगती हैं. उनका हर स्टाइल यंग जेनरेशन के लिए इंस्पिरेशन का काम करता है. वहीं अगर दीपिका पैंट सूट पहनकर कहीं पहुंच जाए तो सोने पर सुहागा का काम करता है. कुछ समय पहले दीपिका ने रेड कलर के ओवरसाइज सूट में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अपने इस लुक को कमप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने रेड कलर का ही सैंडल पहन रखा है.

रकुल प्रीत – अपने ग्लैमरस आउटफिट से फैशन ट्रेंड सेट करने के मामले में रकुल प्रीत भी किसी से कम नहीं हैं. ब्लैक एंड व्हाइट जेब्रा पैटर्न में एक्ट्रेस का ब्लेजर-एंड-वाइड-लेग ट्राउजर्स भी काफी फैशनेबल लगता है. इस आउटफिट के साथ रकुल ने पिंक कलर का ब्रालेट पहन रखा है, जो उनके लुक को और भी ज्यादा स्टनिंग बनाने का काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: इस डारेक्टर की फिल्म में काम करना है कियारा आडवाणी की सबसे बड़ी ख्वाहिश (Kiara Advani’s Biggest Wish Is To Work In This Director’s Film)

मलाइका अरोड़ा – बॉलीवुड की सबसे सेक्सी और फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार मलाइका अरोड़ा के फैशन सेंस से तो हर कोई वाकिफ है. जब मलाइका ने ओवरसाइज पैंट कोट पहना तो उसमें भी उनकी खूबसूरती कमाल की लगी. सोशल मीडिया पर मलाइका की उस तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने बताया कि कपूर खानदान को कौन सी डिश है सबसे ज्यादा पसंद (Kareena Kapoor Told Which Dish The Kapoor Family Likes The Most)

कटरीना कैफ – खूबसूरत और स्टाइलिश कटरीना कैफ ने जब फ्लोरल प्रिंट वाला पैंट सूट पहना तो उनकी खूबसूरती और निखर गई. एक्ट्रेस के इस पैंट सूट में हरे रंग की पत्तियां और गुलाबी रंग के फूल बने हुए हैं. इस कोट पैंट के साथ एक्ट्रेस ने न्यूड कलर का ट्यूब टॉप पहन रखा है.

ये भी पढ़ें: कटरीना की वजह से विकी को शादी में नहीं देने पड़े थे जूता छुपाई के पैसे, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा (Because Of Katrina, Vicky Did Not Have To Pay Money To Hide Shoes In Marriage, The Actor Told An Interesting Story)

करीना कपूर खान – बेबो के नाम से फेमस करीना कपूर खान भी कोट पैंट में काफी स्टाइलिश लगती हैं. जब करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में करीना ब्लैक कलर का ब्रालेट पहन कर पहुंची तो उनके स्टनिंग लुक ने हर किसी का दिल चुरा लिया.

आलिया भट्ट – बॉलीवुड की सुपर सक्सेसफुल एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी पैंट सूट में ग्लैमर का तड़का लगा चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर मौजूद एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को ही देख लीजिए. इसमें व्हाइट कलर के प्लेन टॉप के साथ पर्पल कलर के कोट में वो कितनी खूबसूरत लग रही हैं.

Khushbu Singh

Recent Posts

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल मौनी रॉय, देखें तस्वीरें और वीडियो… (Bold And Beautiful Mouni Roy, See Beautiful Photos And Video)

अपने ख़ूबसूरत अंदाज़ और आकर्षक स्टाइल के लिए मशहूर हैं मौनी रॉय. वेस्टर्न आउटफिट हो…

March 11, 2025

Experience the Magic: Pratik Gaba Entertainment Presents Renowned Street Artist & DJ Alec Monopoly Mumbai & Delhi Tour

Pratik Gaba bought the renowned street artist and dj Alec monopoly to India. For an…

March 11, 2025

दीपिका कक्कर तिचं पहिलं लग्न आणि घटस्फोट याबद्दल झाली व्यक्त (Dipika Kakar Reacts On Daughter From First Marriage)

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कर तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे चर्चेत असते. दीपिकाने ७ वर्षांपूर्वी अभिनेता…

March 11, 2025

रिश्तों में परफेक्शन नहीं, ढूंढ़ें कनेक्शन (Relationship Isn’t About Chasing Perfection, It’s About Finding Connetion)

हम सभी अपने रिश्ते को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम अपने लिए ढूंढ़ना…

March 11, 2025

लघुकथा- दहलीज़ का बंधन… (Short Story- Dahleez Ka Bandhan…)

"जो लौट रहा है वो इस घर का बेटा है, भाई है. मेरा रिश्ता तो…

March 11, 2025
© Merisaheli