बॉलीवुड की फिल्मों में जहां एक्टर्स रोमांस के साथ-साथ एक्शन करते हुए नज़र आते हैं तो वहीं एक्ट्रेसेस को हमेशा लटके-झटके दिखाते ही देखा गया है. हालांकि बदलते दौर के साथ-साथ फिल्मों में एक्ट्रेसेस भी एक्शन के मामले में हीरो को टक्कर देने लगी हैं और दिलचस्प बात तो यह है कि एक्ट्रेसेस के एक्शन को दर्शकों द्वारा पसंद भी किया गया. जी हां, अपनी खूबसूरती, दमदार अभियन और अपनी मदहोश करने वाली अदाओं के लिए मशहूर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस फिल्मों में अपना एक्शन अवतार दिखाकर फैन्स के होश उड़ा चुकी हैं. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट जैसी कई अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं.
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण इस साल ‘जवान’ और ‘पठान’ में नजर आई हैं, इन दोनों ही फिल्मों में दीपिका ने अपना एक्शन अवतार दिखाकर फैन्स के होश उड़ा दिए. उनके एक्शन वाले अंदाज़ को फैन्स ने काफी पसंद भी किया है. यह भी पढ़ें: जॉन अब्राहम और करीना कपूर के बीच जब हुई थी अनबन, यह एक्ट्रेस बनी थीं झगड़े की वजह (When There was a Rift Between John Abraham and Kareena Kapoor, This Actress Became Reason for Fight)
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ का फिल्मों में आपने रोमांटिक अंदाज़ तो देखा ही है, लेकिन वो कई फिल्मों में अपना एक्शन अवतार भी दिखा चुकी हैं. फिल्म ‘टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ में एक्शन करने के बाद अब कैटरीना जल्द ही ‘टाइगर 3’ में अपने एक्शन अवतार से फैन्स के होश उड़ाने वाली हैं.
परिणीति चोपड़ा
देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा की कजिन और इंडस्ट्री की नई-नवेली दुल्हन परिणीति चोपड़ा भी फिल्मों में अपना एक्शन अवतार दिखा चुकी हैं. परिणीति ने फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ में दमदार एक्शन किया था, जिसे फैन्स ने काफी पसंद भी किया.
आलिया भट्ट
इंडस्ट्री की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट ने वैसे तो फिल्मों में कई किरदार निभाए हैं. उनके रोमांटिक किरदारों को दर्शकों ने जहां पसंद किया है तो वहीं उनके एक्शन अवतार को भी काफी सराहा गया है. फिल्म ‘राजी’ और हॉलीवुड की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में आलिया ने अपने एक्शन अवतार से फैन्स को हैरान कर दिया.
प्रियंका चोपड़ा
देसीगर्स प्रियंका चोपड़ा को अलग-अलग किरदारों में देखा जा चुका है, लेकिन फैन्स उस वक्त हैरान रह गए जब ‘सिटाडेल’, ‘गुंडे’ और ‘डॉन’ में प्रियंका का एक्शन अवतार देखने को मिला. हालांकि प्रियंका चोपड़ा के एक्शन अंदाज़ पर भी दर्शकों ने अपना प्यार लुटाया था.
सोनाक्षी सिन्हा
दंबग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को पर्दे पर हीरो के साथ रोमांस करते हुए तो आपने देखा ही है, लेकिन वो एक्शन करने में भी माहिर हैं. जी हां, सोनाक्षी ने फिल्म ‘अकीरा’ में अपने पावरपैक्ड अवतार से फैन्स को इंप्रेस कर दिया था. उनके एक्शन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
कृति सेनन
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार कृति सेनन को रोमांटिक रोल्स के अलावा एक्शन करते हुए भी देखा गया है. फिल्म ‘राबता’ के बाद अब कृति अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ में एक्शन करती नज़र आएंगी, जो 20 अक्टूबर पर रिलीज़ होने वाली है.
कंगना रनौत
बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत वैसे तो अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन फिल्मों में भी वो अपने दमदार अंदाज़ से फैन्स को हैरान करती आई हैं. फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना ने अपना एक्शन अवतार दिखाकर फैन्स के होश उड़ा दिए थे. यह भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, जब इन सितारों के डूबते करियर को साउथ के डायरेक्टर्स ने दी नई उड़ान (From Salman Khan to Akshay Kumar, When South Directors Help These Stars to Save their Career)
रानी मुखर्जी
एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी की बदौलत दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी अपने एक्शन अवतार से फैन्स को इंप्रेस कर चुकी हैं. फिल्म ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ में रानी जबरदस्त एक्शन मोड़ में नज़र आई थीं.
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…
जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…
टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)…