ग्लैमर इंडस्ट्री में अपने करियर को चमकाने का सपना तो बहुत लोग देखते हैं, लेकिन कुछ ही लोग इस सपने को साकार करने में कामयाब हो पाते हैं, जबकि कुछ लोगों को इंडस्ट्री में मौका मिलता है, पर कुछ समय बाद वो गुमनाम हो जाते हैं. बॉलीवुड और छोटे पर्दे के कई ऐसे सितारे हैं, जिनका जादू एक समय दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता था, लेकिन फिर किसी न किसी वजह से उन्होंने पर्दे से दूरी बना ली और किसी दूसरे प्रोफेशन को अपना लिया. एक्टिंग छोड़ने के बाद कोई किसान बन गया तो किसी ने रेस्टोरेंट बिज़नेस को अपना प्रोफेशन बना लिया. आइए जानते हैं बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया से लेकर टीवी एक्टर अनस रशीद तक, ग्लैमर इंडस्ट्री के इन सितारों ने एक्टिंग छोड़ने के बाद किस प्रोफेशन को अपना लिया.
मयूरी कांगो
साल 1996 में आई फिल्म ‘पापा कहते हैं’ से एक्ट्रेस मयूरी कांगो रातों-रात फेमस हो गई थीं. इस फिल्म के बाद मयूरी को कुछ और फिल्मों में देखा गया, लेकिन फिर अचानक से उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. काफी समय से मयूरी एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं और वो एक्टिंग करियर की छोड़कर गूगल में शानदार जॉब कर रही हैं. यह भी पढ़ें: पिता से बगावत कर विवेक दहिया ने किया था एक्टर बनने का फैसला, उनके स्ट्रगल से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप (Vivek Dahiya had decided to become an Actor by Rebelling Against his Father, You would not know These Things related to His Struggle)
डिनो मोरिया
बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर डिनो मोरिया को वैसे तो कई फिल्मों में देखा जा चुका है, जिनमें से कुछ सुपरहिट रही तो कुछ फ्लॉप भी रही. हालांकि जब फिल्मों में उनका जलवा कम होने लगा और स्टारडम खत्म हो गया तो एक्टर ने दूसरा करियर ऑप्शन चुना. डिनो ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर मुंबई में कैफे और रेस्टोरेंट का बिज़नेस चला रहे हैं.
अनस रशीद
छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘दीया और बात हम’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर अनस रशीद के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसी शो से उन्हें घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी, लेकिन फिर एक्टर ने हमेशा के लिए एक्टिंग करियर को अलविदा कर दिया. अनस बीते कई सालों से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं और वो अब किसान बनकर खेती कर रहे हैं.
विवेक मशरू
सोनी टीवी के चर्चित सीरियल ‘सीआईडी’ में इंस्पेक्टर का रोल निभाने वाले एक्टर विवेक मशरू ने भी एक्टिंग करियर को अलविदा कहते हुए दूसरा प्रोफेशन चुन लिया. विवेक आज ग्लैमर इंडस्ट्री से गायब हो गए हैं और वर्तमान में बेंगलुरु की एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन चुके हैं. लिंकडिन प्रोफाइल के अनुसार विवेक सीएमआर यूनिवर्सिटी में एक डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं. यह भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ के लक्ष्मण ने टीवी से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत, सनी सिंह को इस फिल्म से मिली असली पहचान (Laxman of ‘Adipurush’ Started His Acting Career From TV, Sunny Singh Got Real Fame from This Film)
साहिल खान
‘एक्सक्यूजमी’ और ‘स्टाइल’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले साहिल खान ने अपनी फिट बॉडी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. चंद फिल्मों में एक्टिंग करने के बाद वो इंडस्ट्री से गायब हो गए और अपने फिल्मी करियर को पूरी तरह से अलविदा कर दिया. वर्तमान में साहिल खान गोवा में फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर चला रहे हैं.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (sonu sood) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने…
एक काळ असा होता जेव्हा रामानंद सागर यांची पौराणिक मालिका 'रामायण' पाहण्याची लोकांमध्ये क्रेझ होती.…
बॉलिवूडची बेबो करीना कपूर खान ही फिल्म इंडस्ट्रीतील सर्वात फॅशनेबल अभिनेत्रींमध्ये गणली जाते, जी अनेकदा…
छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम ( shoaib ibrahim) को बिग बॉस-18 (Big…
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) और उनके पति टिम्मी नारंग (Timmy…
लग्नाच्या 4 वर्षानंतर नताशा स्टॅनकोविक आणि हार्दिक पांड्याने घटस्फोट घेतला. घटस्फोटानंतर दोघेही आपला मुलगा अगस्त्य…