TV

दिशा वकानी से लेकर मोहिना कुमारी तक, इन अभिनेत्रियों में अचानक ही छोड़ दिया अपना एक्टिंग करियर (From Disha Vakani to Mohena Kumari, These Actresses Suddenly Left Their Acting Career)

टीवी की कई अभिनेत्रियों ने अपनी मेहनत और जबरदस्त एक्टिंग के दम पर दर्शकों के बीच एक अलग मुकाम हासिल किया. घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने और एक्टिंग में शानदार करियर बनाने के बाद अचानक कई एक्ट्रेसेस टीवी से दूर हो गईं. जी हां, कई एक्ट्रेसेस ने एक झटके में अपने शानदार करियर को ठोकर मार दी और अपने करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को एहमियत दी. जी हां, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दिशा वकानी से लेकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की मोहिना कुमारी तक, टीवी की इन अभिनेत्रियों ने अचानक से टीवी की दुनिया से दूरी बना ली…

दिशा वकानी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने प्रेग्नेंसी के चलते साल 2017 में अचानक शो से ब्रेक ले लिया था. इस ब्रेक के बाद से अब तक वो शो में नहीं लौट सकी हैं. दिशा अब दो बच्चों की मां बन चुकी हैं और अपनी फैमिली लाइफ में बिज़ी हैं. हालांकि अब भी दर्शकों को दिशा की वापसी का इंतज़ार है. यह भी पढ़ें: अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी की बेटी ईशानी हुई 6 महीने की, क्यूट फोटोशूट ने जीता फैंस का दिल (Shilpa Saklani and Apurva Agnihotri’s daughter Ishani turns 6 months, couple share Adorable photoshoot of their little angel)

मोहिना कुमारी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के हिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहिना कुमारी रेवा के एक रॉयल परिवार से ताल्लुक रखती हैं. मोहिना ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश राव संग सात फेरे लिए हैं. कहा जाता है कि शादी के बाद उन्होंने खुद को टीवी इंडस्ट्री से दूर रखने का फैसला किया और फैमिली लाइफ पर फोकस करने के लिए उन्होंने एक झटके में अपने करियर को लात मार दी.

नौशीन अली सरदार

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

छोटे पर्दे के फेमस टीवी सीरियल ‘कुसुम’ से टीवी इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस नौशीन सरदार अली ने अच्छे खासे करियर के बीच अचानक टीवी से दूरी बना ली. बताया जाता है कि साल 2003 में नौशीन का एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ था, जिसके कारण उनका चेहरा बुरी तरह से बिगड़ गया. इस हादसे के बाद एक्ट्रेस रातों-रात छोटे पर्दे से दूर हो गईं.

रुचा हसबनीस

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘साथ निभाना साथिया’ में अपनी एक्टिंग के लिए घर-घर में मशहूर एक्ट्रेस रुचा हसबनीस ने शादी से बाद एक्टिंग करियर से दूरी बना ली. आपको बता दें कि रुचा हसबनीस ने शादी के बाद मुंबई छोड़ दिया और अपने पति व बच्चों के साथ खुशहाल शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.

अंजुम फारूकी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार अंजुम फारूकी को ‘बालिका वधू’ से घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी, लेकिन एक्ट्रेस ने अचानक इंडस्ट्री से दूरी बना ली. आपको बता दें कि साल 2013 में एक्ट्रेस ने साकिब सैयद से अरेंज मैरिज की थी और शादी के बाद ही उन्होंने छोटे पर्दे से दूरी बना ली. यह भी पढ़ें: अविका गौर से लेकर नीति टेलर तक, जब इंटीमेंट सीन देकर टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने मचाया तहलका (From Avika Gaur to Niti Taylor, When These TV Actresses Made Headlines with Intimate Scenes)

श्रद्धा निगम

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर की पहली वाइफ और एक्ट्रेस श्रद्धा निगम ने भी अचानक से टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. एक्टिंग करियर को छोड़ उन्होंने फैशन की दुनिया को अपना लिया. श्रद्धा एक कामयाब एंटरप्रेन्योर बन गई हैं और वर्तमान में वो क्लोथिंग, इंटीरियर से लेकर आर्किटेक्चर का बिजनेस चला रही हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Healthy habits that can backfire

We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…

February 9, 2025

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक के बाद सलमान खान ने दी भतीजे अरहान खान को ये सलाह (Salman Khan Shares Advice For Nephew Arhaan Khan After Arbaaz Khan-Malaika Arora’s Divorce)

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salmaan Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sinkander) की रिलीज…

February 9, 2025

कहानी- कंकाल (Short Story- Kankal)

सुषमा मुनीन्द्र कई कुरूप हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में नाम कमाया. इतना नाम कमाया…

February 8, 2025
© Merisaheli