Categories: FILMEntertainment

तलाक से लेकर अफेयर और ब्रेकअप तक, अपने इन 5 किस्सों के चलते खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं ऋतिक रोशन (From divorce to Affair and Breakup, Hrithik Roshan Came into Headlines Due to These 5 Stories)

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के हैंडसम हंक हैं, जिनकी फिटनेस और लुक्स पर लाखों फैन्स फिदा हैं. लड़कियां तो उनके लुक्स और फिटनेस की दीवानी हैं…

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के हैंडसम हंक हैं, जिनकी फिटनेस और लुक्स पर लाखों फैन्स फिदा हैं. लड़कियां तो उनके लुक्स और फिटनेस की दीवानी हैं ही, लेकिन लड़के भी उनकी तरह बॉडी और फिटनेस पाने की ख्वाहिश रखते हैं. ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर 49 वर्षीय ऋतिक रोशन कई सुपरहिट फिल्मों में नज़र आ चुके हैं, लेकिन वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं. आइए जानते हैं तलाक से लेकर अफेयर और ब्रेकअप तक, ऋतिक रोशन की ज़िंदगी से जुड़े उन पांच किस्सों के बारे में, जिनके चलते एक्टर ने खूब सुर्खियां बटोरी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन से जुड़े वैसे तो कई किस्से मशहूर हैं, लेकिन जिन पांच किस्सों का हम ज़िक्र कर रहे हैं उनमें सबसे पहले नंबर आता है कंगना रनौत से जुड़े मसले का. जी हां, कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के अफेयर और ब्रेकअप के मामले ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी. खबरों के मुताबिक, दोनों के बीच विवाद साल 2016 में शुरु हुआ था. दरअसल, एक इंटरव्यू में कंगना ने उन्हें सिली एक्स कह दिया था, जिसके बाद ऋतिक ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया था और पिछले साल तक यह मामला सुर्खियों में बना रहा. यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन के 49वें बर्थडे पर गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने दी जन्मदिन की बधाई, वहीं एक्स-वाइफ सुजैन खान ने भी किया एक्टर को बर्थडे विश (Saba Azad Wishes Boyfriend Hrithik Roshan On 49th Birthday, Ex-wife Sussanne Khan Have Best Birthday Wishes For Actor)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन का दूसरा किस्सा उनके डिप्रेशन से जुड़ा हुआ है. दरअसल, एक बार खुद एक्टर ने खुलासा किया था कि वो डिप्रेशन से जूझ चुके हैं. एक्टर की मानें तो जब वो फिल्म ‘वॉर’ की शूटिंग कर रहे थे, तब वो डिप्रेशन में चले गए थे. काफी समय तक इस मानसिक समस्या से जूझने के बाद वो बड़ी मुश्किल से इससे उबर पाए.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पिछले काफी समय से ऋतिक रोशन खुद से काफी कम उम्र की सबा आजाद के साथ अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सबा और ऋतिक की उम्र में करीब 12 साल का अंतर है. अफेयर की खबरों के बावजूद दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. उनके जन्मदिन पर भी सबा आजाद मे उन्हें खास अंदाज़ में विश किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन और सुजैन खान की जोड़ी कभी बॉलीवुड की रोमांटिक जोड़ियों में से एक मानी जाती थी. कपल ने साल 2000 में शादी की थी, लेकिन शादी के करीब 14 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया और अपने रास्ते एक-दूसरे से अलग कर लिए. हालांकि दोनों ने तलाक क्यों लिया, इसकी असली वजह का आज तक खुलासा नहीं हो पाया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर से जुड़े पांचवें किस्से पर गौर करतें तो हाल ही में ऋतिक एक विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर गए थे. दरअसल, एक विज्ञापन में एक्टर ने महाकाल से थाली मंगाने की बात कही थी, जिस पर विवाद बढ़ने के बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी. इतना ही नहीं जोमैटो को भी अपना यह विज्ञापन वापस लेना पड़ गया था. यह भी पढ़ें: एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं बॉलीवुड के ये सितारे (Apart From Being An Actor, These Bollywood Stars Are Also Directors)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था. बचपन से ही ऋतिक फिल्मी बैकग्राउंड से जुड़े थे, जिसके चलते एक्टिंग के गुण उनके भीतर बचपन से ही थे. एक्टर के पिता राकेश रोशन फिल्म डायरेक्टर हैं, जबकि दादा रोशनलाल नागरथ संगीत निर्देशक थे और चाचा राजेश रोशन भी जाने माने संगीतकार हैं.

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli