Categories: FILMEntertainment

तलाक से लेकर अफेयर और ब्रेकअप तक, अपने इन 5 किस्सों के चलते खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं ऋतिक रोशन (From divorce to Affair and Breakup, Hrithik Roshan Came into Headlines Due to These 5 Stories)

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के हैंडसम हंक हैं, जिनकी फिटनेस और लुक्स पर लाखों फैन्स फिदा हैं. लड़कियां तो उनके लुक्स और फिटनेस की दीवानी हैं ही, लेकिन लड़के भी उनकी तरह बॉडी और फिटनेस पाने की ख्वाहिश रखते हैं. ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर 49 वर्षीय ऋतिक रोशन कई सुपरहिट फिल्मों में नज़र आ चुके हैं, लेकिन वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं. आइए जानते हैं तलाक से लेकर अफेयर और ब्रेकअप तक, ऋतिक रोशन की ज़िंदगी से जुड़े उन पांच किस्सों के बारे में, जिनके चलते एक्टर ने खूब सुर्खियां बटोरी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन से जुड़े वैसे तो कई किस्से मशहूर हैं, लेकिन जिन पांच किस्सों का हम ज़िक्र कर रहे हैं उनमें सबसे पहले नंबर आता है कंगना रनौत से जुड़े मसले का. जी हां, कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के अफेयर और ब्रेकअप के मामले ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी. खबरों के मुताबिक, दोनों के बीच विवाद साल 2016 में शुरु हुआ था. दरअसल, एक इंटरव्यू में कंगना ने उन्हें सिली एक्स कह दिया था, जिसके बाद ऋतिक ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया था और पिछले साल तक यह मामला सुर्खियों में बना रहा. यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन के 49वें बर्थडे पर गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने दी जन्मदिन की बधाई, वहीं एक्स-वाइफ सुजैन खान ने भी किया एक्टर को बर्थडे विश (Saba Azad Wishes Boyfriend Hrithik Roshan On 49th Birthday, Ex-wife Sussanne Khan Have Best Birthday Wishes For Actor)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन का दूसरा किस्सा उनके डिप्रेशन से जुड़ा हुआ है. दरअसल, एक बार खुद एक्टर ने खुलासा किया था कि वो डिप्रेशन से जूझ चुके हैं. एक्टर की मानें तो जब वो फिल्म ‘वॉर’ की शूटिंग कर रहे थे, तब वो डिप्रेशन में चले गए थे. काफी समय तक इस मानसिक समस्या से जूझने के बाद वो बड़ी मुश्किल से इससे उबर पाए.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पिछले काफी समय से ऋतिक रोशन खुद से काफी कम उम्र की सबा आजाद के साथ अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सबा और ऋतिक की उम्र में करीब 12 साल का अंतर है. अफेयर की खबरों के बावजूद दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. उनके जन्मदिन पर भी सबा आजाद मे उन्हें खास अंदाज़ में विश किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन और सुजैन खान की जोड़ी कभी बॉलीवुड की रोमांटिक जोड़ियों में से एक मानी जाती थी. कपल ने साल 2000 में शादी की थी, लेकिन शादी के करीब 14 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया और अपने रास्ते एक-दूसरे से अलग कर लिए. हालांकि दोनों ने तलाक क्यों लिया, इसकी असली वजह का आज तक खुलासा नहीं हो पाया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर से जुड़े पांचवें किस्से पर गौर करतें तो हाल ही में ऋतिक एक विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर गए थे. दरअसल, एक विज्ञापन में एक्टर ने महाकाल से थाली मंगाने की बात कही थी, जिस पर विवाद बढ़ने के बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी. इतना ही नहीं जोमैटो को भी अपना यह विज्ञापन वापस लेना पड़ गया था. यह भी पढ़ें: एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं बॉलीवुड के ये सितारे (Apart From Being An Actor, These Bollywood Stars Are Also Directors)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था. बचपन से ही ऋतिक फिल्मी बैकग्राउंड से जुड़े थे, जिसके चलते एक्टिंग के गुण उनके भीतर बचपन से ही थे. एक्टर के पिता राकेश रोशन फिल्म डायरेक्टर हैं, जबकि दादा रोशनलाल नागरथ संगीत निर्देशक थे और चाचा राजेश रोशन भी जाने माने संगीतकार हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli