FILM

रणवीर सिंह को सेट से निकलवाने से लेकर सौतन पर जूस फेंकने तक, रवीना टंडन गुस्से में कर चुकी हैं ऐसे काम (From Getting Ranveer Singh out of the Set to Throwing Juice on Her sautan, Raveena Tandon has Done Such Things in Anger)

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. इतना ही नहीं 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार रवीना टंडन अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए भी काफी पॉपुलर हैं. अपने तीन दशक के करियर में एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में देने वाली रवीना टंडन गुस्से में कुछ ऐसे काम कर चुकी हैं, जिसके लिए उन्होंने खूब सुर्खियां भी बटोरी. जी हां, रणवीर सिंह को सेट से बाहर निकलवाने से लेकर अपनी सौतन पर जूस फेंकने तक रवीना टंडन गुस्से में ऐसे-ऐसे काम कर चुकी हैं, जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

हिंदी सिनेमा में 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस कही जाने वाली रवीना टंडन ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन सेट पर कई बार वो अपना गुस्सा भी दिखा चुकी हैं. उनकी लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे किस्से हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. यह भी पढ़ें: कारगिल युद्ध के दौरान जब पाकिस्तान पर फटा था रवीना टंडन के नाम का बम, यह किस्सा है बेहद मज़ेदार (When Raveena Tandon’s Name Bomb Exploded on Pakistan During Kargil War, Know This Funny Story)

बताया जाता है कि जब एक्ट्रेस फिल्म ‘मोहरा’ के सुपरहिट गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ की शूटिंग कर रही थीं, तब उन्होंने गुस्से में आकर वहां मौजूद एक बच्चे को सेट से बाहर निकलवा दिया था. दरअसल, वो बच्चा रवीना को एकटक देख रहा था, जिसकी वजह से रवीना को शूटिंग के दौरान परेशानी हो रही थी.

ऐसे में रवीना का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उन्होंने उसे सेट से बाहर निकलवा दिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि रवीना ने जिस बच्चे को सेट से बाहर निकलवाया था वो कोई और नहीं, बल्कि रणवीर सिंह थे, जो आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक माने जाते हैं.

इतना ही नहीं कहा तो यह भी जाता है कि एक बार गुस्से से तिलमिला कर रवीना ने अपनी सौतन पर जूस फेंक दिया था. आपको बता दें कि रवीना टंडन ने अनिल थडानी से शादी की है, जिन्होंने रवीना से पहले नताशा सिप्पी से शादी की थी. अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद उन्होंने रवीना से दूसरी शादी रचाई थी.

रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल से शादी के बाद एक पार्टी में जब रवीना की मुलाकात अपनी सौतन नताशा से हुई थी तो किसी बात को लेकर दोनों में तकरार हो गई. रवीना को लगा कि नताशा बार-बार अपने एक्स हसबैंड अनिल के पास आने की कोशिश कर रही हैं और इसी से तिलमिला कर नताशा ने उन पर जूस फेंक दिया. यह भी पढ़ें: जब अजय देवगन ने रवीना टंडन को कहा था पैदाइशी झूठी, दिमाग का इलाज कराने की दी थी नसीहत (When Ajay Devgn Told That Raveena Tandon Was Born Liar, Advised Her To Get Mental Treatment)

गौरतलब है कि रवीना टंडन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से की थी. अपनी डेब्यू फिल्म के बाद से ही रवीना को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा और फिर उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी. एक्ट्रेस ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुकी हैं और वो इंडस्ट्री में अब भी एक्टिव हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान ऐश्वर्या रायने हातात घातलेली लग्नाची अंगठी (Aishwarya Rai Flaunts Her Marriage Ring in Husband Abhishek Bachchan Style)

बॉलीवूड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आणि बच्चन कुटुंबातील मतभेदाच्या बातम्या बऱ्याच दिवसांपासून मीडियाच्या चर्चेत आहेत. यासोबतच…

September 24, 2024

श्वेता तिवारीच्या एक्स नवऱ्याने लावले आरोप, तिने मला राक्षस करुन टाकलं (Shweta Tiwari’s ex-husband Raja Chaudhary accuses wife)

टीव्ही इंडस्ट्रीतील लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे वैयक्तिक आयुष्य फारसे चांगले नव्हते. श्वेताने दोनदा लग्न केले,…

September 24, 2024

क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)

 आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…

September 23, 2024

कहानी- मुलम्मा (Short Story- Mulamma)

कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…

September 23, 2024

ऑस्कर २०२५ मध्ये किरण रावच्या लापला लेडीजला मिळाला अधिकृत प्रवेश, प्रेक्षकांकडून कौतुकाचा वर्षाव (Kiran Rao s Laapataa Ladies announced as India’s official entry for the 97th Oscars)

किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…

September 23, 2024
© Merisaheli