Categories: TVEntertainment

हिना खान से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक, टीवी की इन हसीनाओं की शादी का फैन्स को है बेसब्री से इंतज़ार (From Hina Khan to Tejasswi Prakash, Fans Are Eagerly Waiting For Marriage of These TV Actresses)

छोटे पर्दे पर अपनी अदायगी और खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली टॉप एक्ट्रेसेस की पॉपुलैरिटी बॉलीवुड की हसीनाओं से बिल्कुल भी कम नहीं है. घर-घर में अपने किरदारों के लिए मशहूर अभिनेत्रियों की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है और फैन्स उनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने को बेताब रहते हैं. टीवी की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अपने डेटिंग की खबरों को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं, लेकिन शादी को लेकर अभी तक उन्होंने कोई प्लानिंग नहीं की है. हालांकि फैन्स उन्हें रियल लाइफ में दुल्हन बनते देखने को बेकरार हैं. आइए जानते हैं हिना खान से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक, टीवी की उन एक्ट्रेसेस के बारे में जिनकी शादी का फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है.

तेजस्वी प्रकाश

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की हॉट और खूबसूरत नागिन तेजस्वी प्रकाश इन दिनों ‘नागिन 6’ में नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही वो करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में हैं. दरअसल, ‘बिग बॉस 15’ में करण और तेजस्वी को एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों कई मौकों पर सरेआम एक-दूसरे से अपने प्यार का इज़हार भी करते हैं. ऐसे में फैन्स को तेजस्वी और करण की शादी का बेसब्री से इंतज़ार है. यह भी पढ़ें: दूसरी बार दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं ‘बिदाई’ फेम सारा खान, जल्द ही बॉयफ्रेंड शांतनु राजे संग लेंगी सात फेरे (‘Bidaai’ fame Sara Khan is ready to become a bride second time, will soon tie a knot with boyfriend Shantanu Raje)

हिना खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर लोगों के दिलों को जीतने वाली हिना खान टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस मानी जाती हैं. एक्ट्रेस काफी समय से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं. ऐसे में हिना के चाहने वाले उन्हें रियल लाइफ में दुल्हन बनते देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. हालांकि ये लवबर्ड फिलहाल शादी के बंधन में बंधने को तैयार नहीं है.

जैस्मीन भसीन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कई टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन को भी बिग बॉस में अली गोनी के रूप में अपना प्यार मिला. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और कई मौकों पर दोनों के एक साथ देखा भी जाता है. ऐसे में फैन्स को जैस्मीन भसीन और अली गोनी की शादी का बेसब्री से इंतज़ार है.

आरती सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह को ‘बिग बॉस 13’ में देखा जा चुका है. इस रियलिटी शो में एक्ट्रेस ने जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी. हालांकि आरती के फैन्स भी चाहते हैं कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस रियल लाइफ में शादी के बंधन में बंधकर अपनी नई लाइफ की शुरुआत करें.

सोनारिका भदौरिया

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने कुछ समय पहले ही अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विकास पराशर के साथ इंगेजमेंट की थी. कपल की सगाई की खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब फैन्स सोनारिका भदौरिया की शादी का बेसब्री से इंतज़ार है. यह भी पढ़ें: टीवी की प्यारी चंद्रकांता मधुरिमा तुली ने फ्लोरल बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में दिखाया अपना हॉट अवतार, तो फैंस को आया प्रिन्सेस पर प्यार, बोले- जलपरी (Madhurima Tuli Drops Stunning Pictures In Floral Bikini, Fans Say- Jalpari Princess Chandrakanta)

पवित्रा पुनिया

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पवित्रा पुनिया और एजाज खान अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, ‘बिग बॉस 13’ में दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी दोनों के मोहब्बत का सिलसिला जारी रहा और दोनों ने सगाई भी कर ली. अब फैन्स इस कपल की शादी का इंतज़ार कर रहे हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कपल्स में दरार की वजह न बनें फाइनेंशियल हैबिट्स (Financial Habits Should Not Become The Cause Of Rift In Couples)

केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…

November 24, 2024

कहानी- निमकी (Short Story- Nimkee)

एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…

November 24, 2024

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024
© Merisaheli