नवरात्रि (Navratri) का त्योहार आज से शुरू हो चुका है. नवरात्रि सिर्फ गरबा- डांडिया और सजने संवरने का मौका नहीं होता, बल्कि पूजा पाठ और व्रत-उपवास (Navratri 9 days fast) का त्योहार भी होता है. नवरात्रि के नौ दिन आम आदमी ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स भी नौ दिन मां की भक्ति में लीन रहते हैं और पूजा – पाठ और व्रत त्योहार करते हैं. नवरात्रि के इस खास मौके पर आइए जानते हैं टेलीविजन के आपके कौन से फेवरेट स्टार (Tv stars celebrating Navratri)नवरात्रि के व्रत-उपवास करते हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाकर लोगों का लंबे समय एंटरटेनमेंट करनेवाले दिलीप जोशी भी मां दुर्गा के पक्के भक्त हैं. वह कई सालों से नवरात्रि में 9 दिन का व्रत रखते आ रहे हैं और पूरे विधि विधान से ये व्रत करते हैं
‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे भी पिछले कुछ सालों से नवरात्रि के व्रत रख रही हैं. वे पूरे नौ दिन रखती हैं और फलाहार और साबूदाने की खिचड़ी खाती हैं. मैं उनका कहना है कि मां दुर्गा एक जादुई शक्ति देती है. वो गरबा भी खेलती हैं और खूब एंजॉय भी करती हैं.
इश्क में मरजावां फेम अर्जुन बिजलानी गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की तो विधिवत पूजा करते ही हैं, नवरात्रि पर भी वो देवी मां की भक्ति में डूबे रहते हैं. नौ दिनों तक वो पूजा पाठ तो करते ही हैं, साथ ही नौ दिन का व्रत भी रखते हैं.
टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही परमार भी नवरात्रि के दौरान व्रत रखती हैं. हालांकि वो हर साल व्रत नहीं रख पाती, वो और उनका परिवार शक्ति मां की पूजा जरूर करते हैं. अगर वो व्रत रखती हैं, तो सिर्फ फलाहार करती हैं.
बालिका वधु की बिंदनी नेहा मर्दा अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपना स्पिरिचुअल साइड फ्लॉन्ट करती रहती हैं और पूजा पाठ करते हुए फोटोज़ और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. नवरात्रि के पूरे नौ दिन न सिर्फ वो व्रत रखती हैं, बल्कि मान की सेवा में भी जुटी रहती हैं. नेहा ने एक बार बताया था कि वो अपने परिवार में इकलौती बेटी थीं, इसलिए जब वह बच्ची थी, तो पूरे नवरात्रि के त्योहार के दौरान उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता था. बचपन से ही उनके मन में देवी मां के प्रति भक्ति भावना रही है. वो पिछले कई सालों से उपवास कर रही हैं.
गोविंदा की भांजी और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह भी देवी मां की पक्की भक्त हैं और नवरात्रि के नौ दिन व्रत करती हैं. इस दौरान वो सिर्फ फल और नारियल पानी पर रहती हैं और डिनर में व्रत का खाना खाती हैं.
साथ निभाना साथिया 2 एक्ट्रेस तान्या शर्मा भी नवरात्रि का व्रत रखती हैं. वह व्रत में वो साबूदाना खिचड़ी जरूर खाती हैं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…