FILM

करीना कपूर से लेकर कैटरीना कैफ तक, जब कई एक्ट्रेसेस ने स्लिम फिगर की चाहत में लिया क्रैश डायट का सहारा (From Kareena Kapoor to Katrina Kaif, When Many Actresses Resorted to Crash Diet for Slim Figure)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियां बेहद खूबसूरत होती हैं, लेकिन अपनी सुंदरता को बनाए रखने के साथ-साथ अपनी फिटनेस और टोन्ड बॉडी को मेंटेन रखने के लिए उन्हें स्ट्रिक्ट डायट प्लान को भी फॉलो करना पड़ता है. स्लिम फिगर पाने की चाहत में कई एक्ट्रेसेस तो क्रैश डाइट प्लान तक को फॉलो कर चुकी हैं, जिसके लिए उन्हें अपनी सेहत से भी समझौता करना पड़ा. बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भी क्रैश डायट को फॉलो करती थीं और इसका खुलासा हाल ही में बोनी कपूर ने किया है. आइए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो क्रैश डायट को फॉलो कर चुकी हैं, इस लिस्ट में कैटरीना कैफ से लेकर करीना कपूर तक के नाम शामिल हैं.

श्रीदेवी

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत संदिग्ध हालातों में हुई थी और उनके निधन के सालों बाद हाल ही में बोनी कपूर ने खुलासा किया था कि श्रीदेवी की मौत की वजह क्रैश डायट थी और उनकी इस बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया. बोनी की मानें तो उनकी पत्नी श्रीदेवी अपने वजन को कंट्रोल करने के लिए क्रैश डायट प्लान को फॉलो करती थीं. यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने झेला था 11 साल की उम्र में ऐसा दर्द, जिसे याद कर आज भी भर आती हैं उनकी आंखें (Malaika Arora had Faced such Pain at the Age of 11, Remembering Which even Today Her Eyes Fill With Tears)

करीना कपूर

फिल्म ‘टशन’ में करीना कपूर ने अपना जीरो साइज फिगर दिखाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी सेहत से समझौता करना पड़ा था. बताया जाता है कि करीना ने अपने जीरो फिगर को मेंटेन करने के लिए ऑरेंज जूस डायट फॉलो किया था, जिसके चलते वो सेट पर बेहोश भी हो गई थीं.

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ ने फिल्म ‘तीस मार खां’ के गाने ‘शीला की जवानी’ में अपने टोन्ड फिगर को दिखाने के लिए स्ट्रिक्ट डायट प्लान को फॉलो किया था. इस फिल्म के डायरेक्टर शिरीष कुंदर ने खुलासा किया था कि कैटरीना ने इस गाने के लिए कड़ी मेहनत की थी, इसके लिए उन्होंने नमक और चीनी लेना बंद कर दिया था. एक बार तो वो बेहोश होकर गिर पड़ी थीं, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें सलाइन ड्रिप चढ़ाई थी, लेकिन यह नहीं कहा गया था कि क्रैश डायट की वजह से ऐसा हुआ था.

निया शर्मा

टीवी की ग्लैमरस और हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार निया शर्मा अपने फिगर को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अपने टोन्ड फिगर को बनाए रखने के लिए निया शर्मा स्ट्रिक्ट डायट प्लान को फॉलो करती हैं. बताया जाता है कि एक्ट्रेस ने अपने पॉपुलर गाने ‘फूंक ले’ में सेक्सी फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए क्रैश डायट का सहारा लिया था. उन्होंने गाने की तैयारी के लिए खाना बंद कर दिया था और वो जमकर वर्कआउट करती थीं. यह भी पढ़ें: ‘स्ट्रगल के दिनों में मुझे हुए बहुत बुरे एक्सपीरियंस’, अपने शुरुआती दौर को आज भी नहीं भूली हैं मोना सिंह (‘I had very bad experiences during the days of struggle’, Mona Singh has not forgotten her initial phase even today)

मिष्टी मुखर्जी

बंगाली और तेलुगु फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी ने साल 2012 में फिल्म ‘लाइफ की तो लग गई’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 2020 में किडनी फेल्योर की वजह से उनका निधन हो गया था. उनकी मौत के बाद एक्ट्रेस के पब्लिसिस्ट ने बयान में बताया था कि मिष्टी मुखर्जी कीटो डायट फॉलो करती थीं, जिसके चलते उनकी मौत हुई. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

हुशार वैशाली! (Short Story: Hushar Vaishali)

मी इन्स्पेक्टर राणे. कांचननगर पोलीस चौकीत मिस्टर रत्नकांत कीर्तीकर यांना पकडलंय… म्हणजे लॉकअपमध्ये आहेत ते,…

November 26, 2024

Vibrant Kisses

Ditch deeper lip shades such as wine and chocolate for vibrant and softer ones that…

November 26, 2024

वाढदिवसालाच प्रिन्स नरुलाने चाहत्यांना दिली खास ट्रिट,लेकीचे नाव शेअर करुन दाखवली हलकी झलक (Prince Narula Reveals Baby Girl Name, Gives A Glimpse Of His Birthday Celebration )

प्रिन्स नरुला आणि युविका चौधरी नुकतेच पालक झाले आहेत. या जोडप्याने 19 ऑक्टोबर रोजी बाळाचे…

November 26, 2024

क्या हो लड़कों की शादी की सही उम्र? (What Should Be The Right Age of marriage for boys?)

एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…

November 25, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024
© Merisaheli