Categories: FILMTVEntertainment

रोहमन शॉल से लेकर विक्रम भट्ट तक- इन 9 हैंडसम हंक्स को डेट कर चुकी है पूर्व यूनिवर्स सुष्मिता सेन, पर अभी तक सिंगल है (From Rohman Shawl To Vikram Bhatt Former Miss Universe Sushmita Sen Dated 9 Men But Still She Is Single)

हाल ही में सुष्मिता सेन की वेब सीरीज़ "आर्या " रिलीज़ हुई है. जिसमें दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की है. अपनी एक्टिंग…

हाल ही में सुष्मिता सेन की वेब सीरीज़ “आर्या ” रिलीज़ हुई है. जिसमें दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की है. अपनी एक्टिंग की तरह सुष्मिता सेन अपने अफेयर के कारण भी सुर्ख़ियों में रहती हैं. उनकी पर्सनल लाइफ में हमेशा से काफी उथल-पुथल रही है. सुष्मिता ने कुछ दिन पहले ही अपना ४४वां जन्मदिन मनाया था. अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है पर अफेयर हमेशा से चर्चा का विषय बने रहे.  आजकल भी सुष्मिता के इश्क के चर्चे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वे आजकल हैंडसम मॉडल-एक्टर रोहमन शाल को डेट कर रही  हैं. इससे पहले भी कई लोगों को डेट कर चुकी हैं. आइये जानते है उन लोगों के बारे में, जिन्हें मिस यूनिवर्स डेट कर चुकी हैं

  1. रोहमन शॉल

इंजीनियर से मॉडल बने २७ वर्षीय रोहमन शॉल की मुलाकात एक फैशन इवेंट में सुष्मिता सेन से हुई थी. पर रोहमन शॉल का नाम तब अचानक सुर्ख़ियों में आने लगा, जब इंडस्ट्री में ख़बरें आने लगीं कि बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन उन्हें डेट कर रही है. वे उनके परिवार के साथ लिव इन में रहते हैं. दोनों के बीच जबर्दस्त केमेस्ट्री है. ऐसा भी सुनने में आ रहा था कि सुष्मिता रोहमन शॉल के साथ घर बसाने यानि शादी करने की योजना बना रही हैं. सुष्मिता सेन के इंस्टाग्राम पर रोज़ाना एक नई फोटो शेयर दिखाई देती हैं, जिसमें रोहमन उनके परिवार के साथ समय बिता रहे होते  हैं. ये फोटोज़ सुष्मिता के परिवार के साथ रोहमन शॉल की बढ़ती निकटता की ओर संकेत करती हैं. ये फोटोज़ बताती हैं कि रोहमन का सुष्मिता की बेटियों के साथ बहुत प्यारा संबंध है.

2. विक्रम भट्ट

डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने सुष्मिता सेन के पहली फिल्म दस्तक का निर्देशन किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुष्मिता सेन और विक्रम भट्ट के बीच अफेयर की खबरें सामने आने लगी थी. विक्रम भट्ट पहले से ही शादीशुदा थे और सुष्मिता सेन के साथ अफेयर की ख़बरों से उनके निजी जीवन में परेशानियां बढ़ने लगी. परिस्थितियां कुछ ऐसे बनी कि  दोनों का रिश्ता जल्दी टूट गया.

3. रणदीप हुड्डा

विक्रम भट्ट के बाद सुष्मिता सेन का नाम रदीप हुड्डा के साथ चर्चा में आया. इन दोनों ने फिल्म ‘कर्मा’ और ‘होली’ में साथ काम किया किया है. इस फिल्म की शूटिंग के समय दोनों ने डेटिंग की थी. उनक यह रिश्ता तीन साल तक चला और तीन साल बाद इस  रिश्ते का बहुत बुरा अंत हुआ. एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप हुड्डा ने कहा, “मेरे रिश्ते के तीन साल, इन तीन सालों का सबसे अधिक समय मैंने उनकी बेटी के साथ बिताया. उनकी बेटी के साथ मेरा खास रिश्ता था. एक दिन मुझे अपने थिएटर की रिहर्सल के जाना था पर सुष्मिता चाहती थी कि मैं  वहां न जाऊं. उस समय मैंने न जाकर बहुत गलत किया. उस समय मैं स्टार भी नहीं भी था. फिर यह रिश्ता टूट गया. इस रिश्ते का अंत मेरे लिए बहुत अच्छा रहा और मुझे एहसास हुआ कि मैंने इसे अपने जीवन में बहुत अधिक समय उन्हें दिया है. ” ब्रेकअप के बाद भी इन दोनों ने अपनी दोस्ती को बनाकर रखा है.

4. बंटी सचदेवा

बंटी सचदेवा एक इवेंट कंपनी चलाते हैं. बंटी सचदेवा और सुष्मिता सेन के अफेयर की ख़बरें जब उड़ने लगी थी तब बंटी सुष्मिता के मैनेजर हुआ करते थे. उसी समय  बंटी सचदेवा  और सोनाक्षी सिन्हा के लिंक अप की खबरें भी उड़ने लगी. सुष्मिता ने होशियारी दिखाते हुए बंटी सचदेवा के रिश्ता तोड़कर सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया.

5. इम्तियाज खत्री

सुष्मिता सेन का नाम एक बिजनेसमैन इम्तियाज खत्री  के साथ भी जुड़ा था. इम्तियाज खत्री सुष्मिता से 14 साल छोटे थे. दोनों ने गोवा में एक रैंप वॉक भी किया था. जिसके बाद दोनों के अफेयर की ख़बरेंइन खबरें  लगी. हालांकि सुष्मिता ने हमेशा ही इन खबरों को अफवाह बताया है.

6. ऋतिक भसीन

२०१४ में सुष्मिता सेन और ऋतिक भसीन के अफेयर की ख़बरें भी सामने आईं थीं. ऋतिक मुंबई के बिजनेसमैन हैं. लगभग ४ साल तक सोनों एक-दूसरे को डेट किया. ऐसा सुनने में आया था कि सुष्मिता और ऋतिक मुंबई में घर खरीदने और शादी करने की योजना बना रहे हैं. इन दोनों को क्रिकेटर ज़ाहिर खान और सागरिका घटके की शादी में भी हाथों में हाथ देखा गया था. न जाने ऐसा क्या हुआ कि सुष्मिता २०१७ में ऋतिक भसीन से अलग हो गईं. 

7. सबीर भाटिया

सुष्मिता सेन का नाम  Hotmail.com के फाउंडर  सबीर भाटिया को भी डेट कर चुकी है. ऐसे अफवाह भी फैली थी कि सबीर भाटिया ने सुष्मिता सेन को १०.५ कैरेट की डायमंड की रिंग गिफ्ट की थी. यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला. ब्रेकअप के बाद आज ये अच्छे दोस्त हैं.

8. मुदस्सर अजीज

साल 2010 में एक बार फिर सुष्मिता सेन का नाम बॉलीवुड डायरेक्टर मुदस्सर अजीज के साथ जुड़ा. उस समय सुष्मिता बॉलीवुड डायरेक्टर मुदस्सर के साथ फिल्म दूल्हा मिल गया की शूटिंग कर रही थी. सेट पर ही दोनों को प्यार हो गया. ये रिश्ता ज्यादा चला नहीं और दोनों का ब्रेकअप हो गया.

9. संजय नारंग

होटल व्यवसायी संजय नारंग के साथ भी सुष्मिता सेन का नाम  जुड़ा. काफी समय तक दोनों एक-दूसरे के प्यार में थे. ऐसा माना जाता है कि दोनों ने चोरी छिपे सगाई भी कर ली थी. संजय नारंग की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करके सुष्मिता ने अपने प्यार का इज़हार भी किया था. 

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन के कारण तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दिलीप जोशी (जेठा लाल) को हुआ करीबन ९० लाख का नुक़सान, प्रति एपिसोड लेते हैं इतने रूपये (Unknown Facts About Tarak Mehta Ka Ulta Chashma Fame Dilip Joshi)

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

© Merisaheli