#HappyBirthday: एम. एस. धोनी प्रेरणास्रोत महान खिलाड़ी.. जन्मदिन मुबारक हो!.. (Happy Birthday M. S. Dhoni)

भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज 7 जुलाई 2021 को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं.
इत्तेफाक की बात है कि पिछले दो साल से धोनी क्रिकेट मैच के कारण अपना बर्थडे इंग्लैंड में मना रहे थे. फिर महामारी और लॉकडाउन के कारण पिछ्ले साल अपने होम टाउन रांची के फार्म हाउस में सादगी से मनाया. इस बार भी धूमधाम तो नहीं हो पाएगा, पर धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी ज़ीवा उनके जन्मदिन को यादगार बनाने में लगे हैं. उनके जन्मदिन पर एक से बढ़कर एक संदेश, तस्वीरें और वीडियो की बहार सोशल मीडिया पर छाई हुई है. कह सकते हैं कि उनके चाहनेवालों की तरफ़ से यही उनके लिए बेहतरीन और ख़ास उपहार है.
खेल जगत से लेकर तमाम हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दीं. अब तक के क़रीब 450 कप्तानों की लिस्ट में देखा जाए, तो धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी (ICC) की तीनों ट्रॉफियां को जीता है. उनके ख़ास दोस्त सुरेश रैना ने इमोशनल वीडियो शेयर करके प्रेरणादायी संदेश के साथ बधाई दी. आज धोनी के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कही-अनकही बातों को हम जानने की कोशिश करते हैं. मेरी सहेली की तरफ़ से जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं!

क्रिकेट सफ़र

  • माही.. एम.एस.धोनी.. से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी का जन्म रांची, बिहार में 7 जुलाई, 1981 में हुआ था.
  • विकेट कीपर-बल्लेबाज़ धोनी ने मध्यम गति से दाएं हाथ से गेंदबाज़ी भी की है.
  • अभी दो दिन पहले माही और साक्षी ने अपनी शादी की दसवीं सालगिरह मनाई थी.
  • धोनी पिछले 15 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में बिज़ी रहे, इसलिए उन्होंने अपने बर्थडे घर से बाहर ही मनाए हैं.
  • 2 दिसंबर, 2004 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच से अपने क्रिकेट सफ़र की शुरुआत की.
  • उन्होंने 25 दिसंबर, 2004 में बांग्लादेश के सामने अपने वनडे करियर का आगाज़ किया था.
  • 1 दिसंबर, 2006 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी20 में पदार्पण किया.
  • पद्यश्री से सम्मानित कूल कैप्टन के रूप में विख्यात धोनी ने भारत को कई कामयाबियां दिलाईं.
  • उन्हीं की कप्तानी में भारत वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचा. साथ ही भारत ने पहली बार टी20 का वर्ल्ड कप (2007), फिर 1983 के बाद दोबारा वनडे का विश्‍व कप (2011), आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती. ऐसे करिश्मा करनेवाले वे इकलौते कप्तान रहे हैं.
  • यानी धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट के ऐसे अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी (ICC) की तीनों ट्रॉफियां अपने नाम की हैं. वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टी20 और चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर धोनी ने ना केवल इतिहास रचा, बल्कि भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊंचाई दी.
  • अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को धोनी ने आईपीएल में तीन बार ट्रॉफी दिलाई है.
  • उन पर एम. एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म भी बनी, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत ने उनका यादगार क़िरदार निभाया था.
  • अपनी कप्तानी में भारत को कई सफलताएं और उपलब्धियां दिलाने के बाद आख़िरकार साल 2014 में उन्होंने टेस्ट मैच को अलविदा कह दिया.
  • फिर 4 जनवरी, 2017 से उन्होंने वनडे और टी20 की कप्तानी भी छोड़ दी. बकौल उनके अब वे रिलैक्स होकर बैटिंग का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं.
  • आख़रकार 15 अगस्त, 2020 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
  • लेकिन अभी भी उनमें बेहद क्रिकेट बाकी है, जिसका जलवा आईपीएल में देखने मिलता है.

कही-अनकही

  • धोनी के पिता पान सिंह और मां देवकी देवी लावली, अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के रहनेवाले थे, पर बाद में पिता काम के सिलसिले में रांची चले आए.
  • माही की एक बहन जयंती और भाई नरेंद्र हैं.
  • 4 जुलाई, 2010 को कोलकाता की साक्षी के साथ देहरादून में शादी करके उन्होंने सभी को चौंका दिया.
  • दोनों का कई सालों तक मीडिया से छुप-छुपाकर मिलना-जुलना काफ़ी दिलचस्प रहा था.
  • दोनों के परिवार एक-दूसरे को बहुत पहले से जानते थे. धोनी और साक्षी के पिता मैकॉन कंपनी में साथ काम करते थे.
  • माही की प्यारी-सी बेटी ज़ीवा उनकी जान है.
  • माही फुटबॉल के भी क्रेज़ी हैं. क्रिकेट से पहले वे
    फुटबॉल खेला करते थे और अपनी स्कूल टीम के गोलकीपर थे. साथ ही स्कूली दिनों में बैडमिंटन में भी उनका सिलेक्शन हुआ था.
  • उन्हें बतौर क्रिकेटर पहली नौकरी भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर के रूप में मिली थी.
  • इसके बाद उन्होंने एयर इंडिया में काम किया, फिर इंडिया सीमेंट्स के ऑफिसर बन गए.
  • क्रिकेट के अलावा माही को बाइकिंग, मोटर रेसिंग से भी बेहद प्यार है. उनकी माही रेसिंग टीम भी है.
  • एक ज़माने में धोनी के लंबे बाल के कई दीवाने थे, जबकि धोनी जॉन अब्राहम के बालों के फैन थे. वे अक्सर अपना हेयर कट बदलते रहते थे.
  • वे जहां एडम गिलक्रिस्ट के फैन रहे हैं, वही सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर उनके फेवरेट सितारे हैं.
Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli