जो दिखता है वही बिकता है. ये बात कहीं न कहीं बिलकुल सही भी है, क्योंकि आज हर विज्ञापन कंपनी चाहती है कि उसके प्रोडक्ट को लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदे. ऐसे में किसी विज्ञापन के लिए बॉलीवुड सेलेब्स से बेहतर कौन हो सकता है, क्योंकि बी टाउन के कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्हें लोग अपना आइकन मानते हैं और उन्हें फॉलो करते हैं. यही वजह है कि लोग अपने फेवरेट एक्टर पर विश्वास दिखाते हैं, जिसका फायदा कंपनी को होता है. साथ ही सेलेब्स की जेब भी भारी होती है. आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के कौन कौन से सितारे एक विज्ञापन के कितनी फीस लेते हैं.
सलमान खान – बाते करें सलमान खान कि तो टीवी से लेकर फिल्मों से वो काफी कमाई कर लेते हैं. बॉलीवुड के पॉपुलर फेस होने के नाते आज हर कोई उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहता है, लेकिन किसी ब्रांड के लिए सलमान की फीस मेकर्स के पसीने छुड़ा देती है, सलमान खान एक विज्ञापन के लिए 4 से 10 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं.
अक्षय कुमार – खिलाड़ी कुमार अक्षय कमाई में बॉलीवुड में सबसे आगे हैं. साल में कई फिल्में करके वो मोटी कमाई करते हैं. लेकिन साथ ही वो विज्ञापनों के मामले में भी काफी आगे हैं. उनके पास कई ब्रांड्स मौजूद हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय एक विज्ञापन के लिए 5 से 10 करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से फीस लेते हैं. जबकि बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार हैं जो इतनी कीमत में एक फिल्म के लिए मेहनताना वसूलते हैं.
दीपिका पादुकोण – बॉलीवुड की डीवा दीपिका पादुकोण अगर किसी विज्ञापन का चेहरा बने और उनके फैंस उस प्रोडक्ट को न ले ऐसा हो ही नहीं सकता है, शायद यही वजह है कि बड़ी बड़ी कंपनी दीपिका को मुंह मांगी कीमत देने को राजी रहती है. आपको बता दें एक्ट्रेस एक एड के लिए 7 से 10 करोड़ वसूलती हैं.
कटरीना कैफ – बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस कटरीना कैफ फिल्मों के अलावा कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं. कटरीना फिल्मों के अलावा कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं. कटरीना एक एड के लिए लगभग 3 करोड़ लेती हैं. आज वो पेय पदार्थ से लेकर कई सौंदर्य वस्तुओं का फेस हैं.
अमिताभ बच्चन – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी कमाई के मामले में कई न्यू कमर एक्टर्स को पीछे छोड़ते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बी एक विज्ञापन के लिए 3 करोड़ से लेकर 5 करोड़ में ब्रांड एंबेसेडर बनते हैं.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…