Categories: FILMTVEntertainment

सलमान खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक, जानिए एक विज्ञापन के लिए कितनी फीस वसूलते हैं ये सेलेब्स (From Salman Khan To Deepika Padukone, Know How Much These Celebs Charge For An Advertisement)

जो दिखता है वही बिकता है. ये बात कहीं न कहीं बिलकुल सही भी है, क्योंकि आज हर विज्ञापन कंपनी चाहती है कि उसके प्रोडक्ट को लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदे. ऐसे में किसी विज्ञापन के लिए बॉलीवुड सेलेब्स से बेहतर कौन हो सकता है, क्योंकि बी टाउन के कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्हें लोग अपना आइकन मानते हैं और उन्हें फॉलो करते हैं. यही वजह है कि लोग अपने फेवरेट एक्टर पर विश्वास दिखाते हैं, जिसका फायदा कंपनी को होता है. साथ ही सेलेब्स की जेब भी भारी होती है. आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के कौन कौन से सितारे एक विज्ञापन के कितनी फीस लेते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सलमान खान – बाते करें सलमान खान कि तो टीवी से लेकर फिल्मों से वो काफी कमाई कर लेते हैं. बॉलीवुड के पॉपुलर फेस होने के नाते आज हर कोई उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहता है, लेकिन किसी ब्रांड के लिए सलमान की फीस मेकर्स के पसीने छुड़ा देती है, सलमान खान एक विज्ञापन के लिए 4 से 10 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार – खिलाड़ी कुमार अक्षय कमाई में बॉलीवुड में सबसे आगे हैं. साल में कई फिल्में करके वो मोटी कमाई करते हैं. लेकिन साथ ही वो विज्ञापनों के मामले में भी काफी आगे हैं. उनके पास कई ब्रांड्स मौजूद हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय एक विज्ञापन के लिए 5 से 10 करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से फीस लेते हैं. जबकि बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार हैं जो इतनी कीमत में एक फिल्म के लिए मेहनताना वसूलते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण – बॉलीवुड की डीवा दीपिका पादुकोण अगर किसी विज्ञापन का चेहरा बने और उनके फैंस उस प्रोडक्ट को न ले ऐसा हो ही नहीं सकता है, शायद यही वजह है कि बड़ी बड़ी कंपनी दीपिका को मुंह मांगी कीमत देने को राजी रहती है. आपको बता दें एक्ट्रेस एक एड के लिए 7 से 10 करोड़ वसूलती हैं.

ये भी पढ़ें: शहनाज गिल की सालाना कमाई सुनकर होश उड़ जाएंगे आपके, इतने करोड़ की मालकिन हैं अदाकारा (You Will Be Blown Away After Hearing Shahnaz Gill’s Annual Earnings, The Actress Is The Owner Of So Many Crores)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कटरीना कैफ – बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस कटरीना कैफ फिल्मों के अलावा कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं. कटरीना फिल्मों के अलावा कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं. कटरीना एक एड के लिए लगभग 3 करोड़ लेती हैं. आज वो पेय पदार्थ से लेकर कई सौंदर्य वस्तुओं का फेस हैं.

ये भी पढ़ें: करण जौहर पर लगा सारा अली खान के साथ भेदभाव का आरोप, तो सामने आकर देनी पड़ी सफाई (Karan Johar Was Accused Of Discrimination Against Sara Ali Khan, Then He Had To Come Forward And Clarify)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी कमाई के मामले में कई न्यू कमर एक्टर्स को पीछे छोड़ते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बी एक विज्ञापन के लिए 3 करोड़ से लेकर 5 करोड़ में ब्रांड एंबेसेडर बनते हैं.

ये भी पढ़ें: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी में कई बार हुआ है प्यार का आगाज, बॉलीवुड की ये हसीना रह चुकी हैं सिद्धार्थ की महबूबा (Love Has Started Many Times In The Life Of Siddharth Malhotra, This Bollywood Beauty Has Been Siddharth’s Love)

Khushbu Singh

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli