Categories: FILMEntertainment

सारा अली खान से लेकर जान्हवी कपूर तक, बॉलीवुड की इन हसीनाओं संग जुड़ चुका है कार्तिक आर्यन का नाम (From Sara Ali Khan to Janhvi Kapoor, Kartik Aryan’s Name has been Associated With These Bollywood Beauties)

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी दमदार अदायगी के चलते लगातार लोगों के दिलों को जीतते जा रहे हैं. कार्तिक की फिल्मों को जितना देखना लोग पसंद करते हैं, उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी लोग बेताब रहते हैं. इन दिनों गॉसिप की गलियारों में कार्तिक आर्यन को लेकर यह खबर बहुत तेज़ी से फैल रही है कि वो ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन को डेट कर रहे हैं. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कार्तिक आर्यन डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं, क्योंकि इससे पहले भी उनका नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है, जिनमें सारा अली खान से लेकर जान्हवी कपूर तक के नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं किन-किन एक्ट्रेसेस के साथ कार्तिक आर्यन का नाम जुड़ चुका है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पश्मीना रोशन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इन दिनों कार्तिक आर्यन और पश्मीना रोशन की डेटिंग की खबरें तेजी से सुर्खियां बटोर रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक-दूसरे के घर आते जाते हैं. इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन अपने बिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालकर पश्मीना रोशन के साथ क्वालिटी टाइम बिताना भी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन की बहन पर आया कार्तिक आर्यन का दिल, चोरी छिपे पश्मीना रोशन से फरमा रहे हैं इश्क़ (Kartik Aaryan dating Hrithik Roshan’s cousin Pashmina Roshan, Here’s How The Couple Has Been Keeping It Under Wraps)

सारा अली खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कार्तिक आर्यन का नाम सारा अली खान के साथ जुड़ चुका है. दोनों ने फिल्म ‘लव आज कल’ में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर भले ही कोई खास कमाल न दिखा सकी हो, लेकिन दोनों के अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रहीं. हालांकि फिल्म रिलीज़ के बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने भी सुर्खियां बटोरी थी.

जान्हवी कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जान्हवी कपूर के साथ अफेयर की खबरों को लेकर भी कार्तिक आर्यन सुर्खियां बटोर चुके हैं. दरअसल, दोनों की जोड़ी फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में नज़र आने वाली थी, लेकिन कार्तिक को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया. हालांकि उस दौरान दोनों के अफेयर की खबरें ज़ोरों पर थीं. कहा तो यह भी जा रहा था कि दोनों एक साथ गोवा में छुट्टियां एन्जॉय करने गए थे.

अनन्या पांडे

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कार्तिक आर्यन का जिन एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ चुका है, उनमें अनन्या पांडे भी शामिल हैं. दरअसल, दोनों की जोड़ी को फिल्म ‘पति-पत्नी और वो’ में देखा गया था. फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच अफेयर की खबरों ने ज़ोर पकड़ लिया था. यहां तक कि कई मौकों पर दोनों को साथ भी देखा गया.

नुसरत भरूचा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा की जोड़ी कई फिल्मों में साथ नज़र आ चुकी है. फिल्मों में दोनों की केमेस्ट्री को दर्शक पसंद भी करते हैं. साथ काम करने के दौरान कार्तिक और नुसरत के अफेयर की खबरों को हवा मिल गई थी. हालांकि दोनों ने रिलेशनशिप होने की बात से इनकार करते हुए एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया.

कृति सेनन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कार्तिक आर्यन का नाम एक्ट्रेस कृति सेनन से भी जुड़ चुका है. कार्तिक और कृति ने फिल्म ‘लुका छुपी’ में साथ काम किया था और तभी से दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी थीं. हालांकि अफेयर की खबरों के ज़ोर पकड़ने के बाद कृति ने साफ किया था कि वो कार्तिक आर्यन को डेट नहीं कर रही हैं और दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा से लेकर विद्या बालन तक, फिल्मों में अपने किरदार के लिए जब इन एक्ट्रेसेस ने बढ़ाया अपना वज़न (From Sonakshi Sinha to Vidya Balan, When These Actresses Gain Weight For Their Roles in Films)

फातिमा सना शेख

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दंगल गर्ल फातिमा सना शेख के साथ भी कार्तिक आर्यन के अफेयर की खबरें मीडिया में आ चुकी हैं. दरअसल, साल 2017 में कार्तिक आर्यन और फातिमा सना शेख को कई बार एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया गया था, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरों को हवा मिल गई, लेकिन दोनों ने कभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025
© Merisaheli