Close

ऋतिक रोशन की बहन पर आया कार्तिक आर्यन का दिल, चोरी छिपे पश्मीना रोशन से फरमा रहे हैं इश्क़ (Kartik Aaryan dating Hrithik Roshan’s cousin Pashmina Roshan, Here’s How The Couple Has Been Keeping It Under Wraps)

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है. ब्लॉकबस्टर मशीन कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) को लेकर तो न्यूज़ में बने हुए ही हैं, वहीं अब उनकी लव लाइफ भी सुर्खियों में छाई हुई है.

न्यूज़ आ रही है कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की लाइफ में एक बार फिर प्यार की एंट्री हो गई है. जी हां इन दिनों एक्टर चोरी छिपे इश्क लड़ाने में लगे हुए हैं और कार्तिक के लाइफ में जिस लड़की की एंट्री हुई है वो कोई और नहीं, बल्कि सुपरस्टार ऋतिक रोशन की बहन (Hrithik Roshan’s cousin) है.

रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन और ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना (Pashmina Roshan) को डेट कर रहे हैं और दोनों की आजकल घर पर ही लम्बी मुलाकातें हो रही हैं. कहा जा रहा है कि कार्तिक आजकल अगर शूट नहीं कर रहे होते तो घर पर ही पश्मीना के साथ चिल करना पसंद करते हैं. लोगों की नज़रों से बचने के लिए वे एक तरीका अपनाते हैं. दोनों ही जब एक दूसरे के घर जाते हैं तो कार वापस भेज देते हैं, ताकि कोई उन्हें नोटिस ना कर सके.

इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि दिवाली के मौके पर कार्तिक अपनी नई मैकलैरेन कार में पश्मीना को जुहू घुमाने ले गए थे. दोनों देर रात तक बाहर रहे थे. बाद में दोनों जियो वर्ल्ड भी गए थे और दिवाली की रात वहां भी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था. खबरों के अनुसार दोनों में अक्सर लम्बी मुलाकातें होती हैं और दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस भी हैं.

जहां तक पश्मीना की बात है तो जाने-माने म्यूज़िक डायरेक्टर राजेश रोशन (Rajesh Roshan) की बेटी और स्टार ऋतिक रोशन की चचेरी बहन हैं और जल्दी ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वो जल्द ही 'इश्क विश्क' के सीक्वल 'इश्क विश्क रिबाउंड' में नज़र आएंगी. पश्मीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कार्तिक उन्हें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करते हैं.

बता दें कि इससे पहले कार्तिक का नाम सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ जुड़ चुका है. दोनों ने फिल्म 'लव आजकल 2' में साथ काम किया था और इसी फिल्म के दौरान दोनों एक दूसरे काफी करीब आ गए थे. तब सारा और कार्तिक के प्यार के चर्चे ने बॉलीवुड गलियारों में खूब सुर्खियां बंटोरी थीं. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

Share this article