बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स की फैन्स के बीच ज़बरदस्त लोकप्रियता देखने को मिलती है, इसलिए फैन्स भी उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने को बेताब रहते हैं. वैसे तो अपनी फिल्मों को लेकर सितारे काफी चर्चा में रहते हैं, लेकिन वो उस वक्त भी सुर्खियों में आ जाते हैं जब उन्हें फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. इसी कड़ी में हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों से रुबरू कराने जा रहे हैं, जिन्हें बताए बिना मेकर्स ने अपनी फिल्मों से बाहर कर दिया. इस लिस्ट में सारा अली खान से लेकर कार्तिक आर्यन जैसे सितारों के नाम शामिल हैं.
सारा अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाड़ली सारा अली खान ने बहुत कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. हालांकि एक्ट्रेस को उस वक्त झटका लगा था, जब उन्हें बिना बताए फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ से रातों-रात बाहर कर दिया गया था. इसकी वजह स्क्रिप्ट में बदलाव को बताया गया था. यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधने के बाद भी फिल्मी पर्दे बरकरार है इन एक्ट्रेसेस का जलवा, नहीं है काम की कोई कमी (These Actresses Are Ruling on Film Screen Even After Marriage, They have Lots of Work)
कार्तिक आर्यन
एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम कर चुके कार्तिक आर्यन को बिना बताए ही करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर कर दिया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके चलते उन्हें फिल्म से आउट कर दिया गया.
आलिया भट्ट
बताया जाता है कि फिल्म ‘राब्ता’ में कृति सेनन की जगह आलिया भट्ट नज़र आने वाली थी, लेकिन खबरों की मानें तो मेकर्स ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया और उनकी जगह कृति सेनन को लिया गया. आलिया को फिल्म से निकाले जाने की वजह एक्ट्रेस के पास डेट्स की कमी बताई गई.
अर्जुन कपूर
बताया जाता है कि फिल्म ‘कबीर सिंह’ में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन कपूर नज़र आने वाले थे, लेकिन बाद में मेकर्स ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया, जिसके बाद अर्जुन कपूर की जगह शाहिद कपूर को फिल्म के लिए साइन किया गया. यह फिल्म रिलीज़ होने के बाद ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
तापसी पन्नू
मेकर्स द्वारा फिल्म से बाहर निकाले जाने वाले सितारों की लिस्ट में तापसी पन्नू का नाम भी शामिल है. खबरों की मानें तो फिल्म ‘पति-पत्नी और वो’ के लिए पहले तापसी पन्नू को कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया गया. तापसी को फिल्म से निकाले जाने के बाद उनकी जगह भूमि पेडनेकर को लिया गया.
गोविंदा
गोविंदा पिछले कई सालों से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड में उनका सिक्का चलता था. बेशक एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को उस वक्त झटका लगा था, जब उन्हें फिल्म ‘जग्गा जासूस’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और उनकी जगह रणबीर कपूर को ले लिया गया था.
प्रियंका चोपड़ा
देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने टैलेंट का परचम लहराया है. हालांकि प्रियंका को भी एक के बाद एक तकरीबन दो फिल्मों से बाहर निकाला जा चुका है. बताया जाता है कि मेकर्स ने उन्हें बताए बगैर ही फिल्म से बाहर कर दिया था और फिल्म से बाहर निकाले जाने की खबर उन्हें न्यूज़ पेपर से मिली थी.
सनी देओल
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल जल्द फिल्म ‘गदर 2’ में नज़र आएंगे, लेकिन उन्हें भी मेकर्स द्वारा एक फिल्म से रिप्लेस किया जा चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में नज़र आने वाले थे, लेकिन बाद में मेकर्स ने उन्हें फिल्म से बाहर कर उनकी जगह अक्षय कुमार को ले लिया. यह भी पढ़ें: शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नज़र आए सिद्धार्थ मल्होत्रा, पत्नी कियारा आडवाणी के लिए कही ये बात… (Newlywed Sidharth Malhotra Gushes Over Kiara As He Talks About His ‘Night Perfume’)
दीपिका पादुकोण
इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण भी उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्हें फिल्म से बिना बताए ही बाहर कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पठान’ एक्ट्रेस को फिल्म ‘बैजू बावरा’ के लिए साइन किया गया था, लेकिन फिर बाद में उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया.
Make-up can transform you into a completely different person; a few colour changes here and…
हर किसी की लाइफ में उसके गुरु और टीचर का सबसे अहम योगदान होता है…
खूबसूरती और फिटनेस के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देने वाली मशहूर टीवी…
गणपती बाप्पा घरी विराजमान होणार ही कल्पनाच सुखावून टाकणारी असते. त्याच्या सेवेत दिवस कसे निघून…
छत्रपतींनंतर मराठा साम्राज्याची धुरा पेशव्यांनी अतिशय समर्थपणे सांभाळली. त्यांच्या दरबारात एकापेक्षा एक धुरंदर होते. त्यातील…
विराट कोहली आणि अनुष्का शर्मा बर्याच काळापासून लंडनमध्ये राहत आहेत, तिथे ते सामान्य लोकांप्रमाणेच जीवनाचा…