न ट्रेडिशनल लुक का दौर थमा है न साड़ियों का. हां अब साड़ियों के साथ खूब एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं और साड़ी को भी मॉडर्न अंदाज़ के साथ पहना जा रहा है. अगर आप भी इस विंटर सीज़न में साड़ी को खास अंदाज में पहनना चाहती हैं, तो इन बॉलीवुड दिवाज की स्टाइल को फॉलो करें.
साड़ी को जैकेट के साथ पहनें
फ्यूज़न फैशन बॉलीवुड डीवाज़ का स्टाइल मंत्रा है. साड़ी को फ्यूज़न लुक देने के लिए आप चाहें तो विंटर में साड़ी को क्रॉप जैकेट के साथ पेअर कर सकती हैं. कोई खास ओकेजन हो तो साड़ी को हैवी जैकेट के साथ कंबाइन करें, जैसे शिल्पा शेट्टी ने गोल्ड साड़ी के साथ गोल्ड लॉन्ग जैकेट पेयर किया है.
करिश्मा की तरह रेड साड़ी को गोल्डन सिल्क जैकेट के साथ पहनें.
कैजुअल लुक के लिए करिश्मा कपूर की तरह प्रिंटेड साड़ी के साथ सिंगल कलर जैकेट पहनें.
साड़ी को करें शॉल या स्टोल के साथ मैच
विंटर में वेडिंग साड़ी लुक के लिए कंगना के ये लुक ट्राई करें. कंगना ने आइवरी रंग की डिज़ाइनर सब्यासाची की साड़ी को कुल्लू शॉल के साथ कंबाइन किया है. ये शॉल लाइट वेट होने के साथ स्टाइलिश भी लगते हैं. इसके साथ कंगना ने हिमाचली टोपी भी पहनी है, जिससे उनको मिला स्टाइलिश और ड्रमैटिक लुक.
टर्टल नेक के साथ साड़ी कंबाइन करें
आप साड़ी को हाई नेक या टर्टल नेक स्वेटर के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं. एक्ट्रेस हिना खान की तरह आप ब्लाउज़ की बजाय साड़ी को टर्टल नेक स्वेटर के साथ पहनें.
इससे आप ठंड से तो बचेंगी ही, ये आपको बेहद फैशनेबल लुक भी देगा.
फ्लोर-लेंथ मैचिंग जैकेट के साथ साड़ी
साड़ी के साथ मैचिंग जैकेट भी विंटर के लिए परफेक्ट साड़ी लुक है. आजकल कई डिज़ाइनर्स साड़ी के साथ मैचिंग जैकेट भी मिलता है. यहां सोनम कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने अनामिका खन्ना की हल्की पीच रंग की साड़ी पहनी है, जिसके साथ मैचिंग फ्लोर-लेंथ जैकेट भी उन्होंने पहना था.
ये फ्लोर लेंथ जैकेट आपको विंटर से तो बचाएगा ही, आपको स्टाइलिश लुक भी देगा.
As Indian women hurtle into the second decade of the 21st century, motherhood needs to…
एक के बाद एक कई हिट गाने देनेवाले और अपने गानों से लोगों के दिलों…
जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…
टीम इंडिया (Team India) द्वारा चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के बाद क्रिकेटर के एल…
महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…
आईआईफा 2025 में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने दिवंगत दादाजी और शोमैन…