Categories: FILMEntertainment

उदय चोपड़ा से लेकर युवराज सिंह जैसे सेलेब्स से रहा है शमिता शेट्टी का अफेयर, बावजूद इसके अब तक हैं सिंगल (From Uday Chopra to Yuvraj Singh, Shamita Shetty has had Affairs with These Celebs, Yet She is Still Single)

बॉलीवुड की टॉप और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी ने अपने फिल्मी करियर में तो सफलता हासिल की ही है, लेकिन वो अपनी फैमिली लाइफ में भी एक बेहतरीन पत्नी और मां साबित हुई हैं. वहीं उनकी छोटी बहन शमिता शेट्टी की बात की जाए तो 44 साल की उम्र में भी शामिता शेट्टी सिंगल हैं. शमिता शेट्टी को बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा जा चुका है, बावजूद इसके उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन उन्होंने अपने अफेयर्स को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. उनका नाम एक्टर उदय चोपड़ा से लेकर क्रिकेटर युवराज सिंह जैसे सेलेब्स से जुड़ चुका है, फिर भी एक्ट्रेस अब तक सिंगल ही हैं. आइए जानते हैं किन-किन सेलेब्स के साथ शमिता शेट्टी के अफेयर्स रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राकेश बापट

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

44 साल की शमिता शेट्टी आज भी सिंगल हैं और फिलहाल उनका किसी के साथ जुड़ने का कोई इरादा नहीं है. आपको बता दें कि शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा रह चुकी हैं, जहां वो टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थीं. ‘बिग बॉस ओटीटी’ में उन्हें राकेश बापट से प्यार हो गया था और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे, लेकिन बिग बॉस खत्म होने के कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. यह भी पढ़ें: फ्लॉप करियर, फिल्मों में नाकामी, फिर भी लग्ज़री लाइफ जीती हैं शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश (Flop career, Failure in Films, Yet Shilpa’s Sister Shamita Shetty Lives a Luxurious Life, Know Her Net Worth)

युवराज सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शमिता शेट्टी का नाम भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह से जुड़ चुका है. ऐसा कहा जाता है कि युवराज सिंह गुपचुप तरीके से शमिता को डेट कर रहे थे, लेकिन फिर कुछ समय बाद दोनों की राहें अलग हो गईं. बाद में युवराज ने हेज़ल कीच से शादी कर ली.

उदय चोपड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शमिता शेट्टी को फिल्म ‘मोहब्बतें’ में एक्टर उदय चोपड़ा के अपोज़िट देखा गया था. कहा जाता है कि इसी फिल्म के दौरान दोनों का नाम एक-दूसरे के साथ जुड़ने लगा था. दोनों के रिलेशनशिप को लेकर भी तमाम तरह की बातें मीडिया में आई थीं. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और ब्रेकअप हो गया.

हरमन बावेजा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा के साथ भी शमिता शेट्टी के लिंकअप की खबरें सुनने को मिली थी. कहा जाता है कि शमिता शेट्टी और हरमन बावेजा कथित तौर पर साल 2012 में रिलेशनशिप में थे. डेटिंग की खबरों के दौरान दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जाता था, लेकिन फिर दोनों के रास्ते किसी वजह से अलग हो गए. यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ के घर में सलमान खान को जब इन कंटेस्टेंट्स ने दिखाया एटीट्यूड, भाईजान ने लगाई जमकर क्लास (When These Contestants showed Attitude to Salman Khan in Bigg Boss, Actor took Their Class)

आफताब शिवदासानी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शमिता शेट्टी का नाम एक वक्त पर एक्टर आफताब शिवदासानी के साथ भी जुड़ा था. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन अफसोस दोनों का रिश्ता आगे बढ़ने से पहले ही खत्म हो गया और उनका ब्रेकअप हो गया.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

दूर्वा ने कमरे में प्रवेश करते ही थैले को सेन्टर टेबल पर पटका, पंखे का…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025
© Merisaheli