Categories: TVEntertainment

VIDEO: गौहर खान ने ‘हरफनमौला’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, ब्लू क्रॉप टॉप और व्हाइट जैकेट में यूं बिखेरा हुस्न का जलवा (Gauahar Khan Dance on ‘Har Funn Maula’ Song, Fans Loves Her Look in Blue Crop Top and White Jacket)

ग्लैमर इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस गौहर खान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. गौहर अक्सर कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं और ऐसा करके वो अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहती हैं. शौहर ज़ैद दरबार के साथ भी गौहर अक्सर अपनी रोमांटिक फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने डांस का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. जी हां, सोशल मीडिया पर गौहर खान का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ‘हरफनमौला’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में ब्लू क्रॉप टॉप और व्हाइट जैकेट में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती गौहर खान का अंदाज़ फैन्स को खूब भा रहा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौहर ने दिल जीत लेने वाले इस डांस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में गौहर ब्लू कलर के क्रॉप टॉप, व्हाइट जैकेट और ब्लू पैंट में नज़र आ रही हैं. गौहर के लुक के साथ ही उनके जबरदस्त डांस मूव्स को देख फैन्स दीवाने हो रहे हैं. ‘हरफनमौला’ सॉन्ग पर अपने जबरदस्त डांस वीडियो को शेयर करके एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘इसकी कोरियोग्राफी बहुत पसंद आई, मुझे करना ही पड़ा. अगर पसंद आए तो कुछ ब्लू में कमेंट करें.’

बता दें कि गौहर ने जब इस वीडियो को शेयर किया, उसके कुछ ही देर बाद यह फैन्स का दिल जीतने लगा. इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 101,855 लाइक्स मिल चुके हैं और फैन्स कमेंट करके एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है- ‘आप पर ब्लू रंग बहुत जंच रहा है’, जबकि एक अन्य चाहने वाले ने लिखा है- ‘आप हमेशा की तरह रॉक कर रही हैं मैम.’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब गौहर खान का कोई डांस वीडियो फैन्स को दीवाना बना रहा हो. इससे पहले भी गौहर खान ने एक वीडियो शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में गौहर खान ने ‘बोले चूड़ियां’ गाने पर किलर डांस किया था. वीडियो के साथ गौहर ने कैप्शन लिखा था- ‘इस ट्रेंड को मैंने अपने तरीके से किया. बताओ कैसा लगा?’ गौहर के इस डांस वीडियो पर भी फैन्स ने जमकर प्यार लुटाया था.

गौहर खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 25 दिसंबर 2020 को बॉलीवुड के म्यूज़िक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार संग शादी रचा ली थी. उस दौरान गौहर की हल्दी, संगीत और शादी समारोह की तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं. वहीं ‘बिग बॉस 7’ की विनर गौहर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार सैफ अली खान की वेब सीरीज़ ‘तांडव’ में देखा गया था. गौहर अक्सर अपने शौहर ज़ैद दरबार के साथ सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करके सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

महाकुंभमेळ्याला जाण्याबाबत भारती सिंहचे विधान, सोशल मीडियावर चर्चा  (Bharti Singh Reveals Why She Will Not Visit Mahakumbh Mela )

सामान्य माणसांप्रमाणेच बॉलिवूड सेलिब्रिटी आणि परदेशी लोकही २०२५ च्या महाकुंभात पवित्र स्नान करत आहेत. अशा…

February 9, 2025

पुतण्या अरहान खानच्या पॉडकास्टमध्ये दिसला सलमान खान, मलायका आणि अरबाजच्या घटस्फोटावर व्यक्त ( Salman Khan Shares Advice For Nephew Arhaan Khan After Arbaaz -Malaika Arora Divorce)

आगामी चित्रपट 'सिकंदर'च्या रिलीजपूर्वी, बॉलिवूडचा दबंग स्टार सलमान खान त्याचा पुतण्या अरहान खान म्हणजेच अरबाज…

February 9, 2025

Healthy habits that can backfire

We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…

February 9, 2025

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक के बाद सलमान खान ने दी भतीजे अरहान खान को ये सलाह (Salman Khan Shares Advice For Nephew Arhaan Khan After Arbaaz Khan-Malaika Arora’s Divorce)

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salmaan Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sinkander) की रिलीज…

February 9, 2025

कहानी- कंकाल (Short Story- Kankal)

सुषमा मुनीन्द्र कई कुरूप हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में नाम कमाया. इतना नाम कमाया…

February 8, 2025
© Merisaheli