ग्लैमर इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों ज़िंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रही हैं. बीते 5 मार्च 2021 को उनके पिता का निधन हो गया, जिसके बाद गौहर खान टूट सी गई हैं. गौहर खान अभी अपने पिता के जाने के गम से उबर भी नहीं पाई हैं और इस बीच उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें सामने आने लगीं. खबरों में कहा गया कि गौहर खान शादी के तीन महीने बाद ही प्रेग्नेंट हो गई हैं. इस खबर पर अब गौहर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, प्रेग्नेंसी की फेक खबर सुनकर गौहर खान काफी गुस्से में आ गई हैं और उन्होंने बकायदा ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके झूठी खबर फैलाने के लिए जमकर क्लास लगाई है.
शादी के तीन महीने में ही अपनी प्रेग्नेंसी की झूठी खबर सुनकर गौहर खान भड़क गईं और उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करके अपनी भड़ास निकाली. इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट के ज़रिए सेंसेटिव बनने की सलाह भी दी है. यह भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंट हैं गौहर खान? ज़ैद दरबार का वीडियो देखकर फैन्स ने लगाया ये अंदाज़ा (Is Gauahar Khan Pregnant? Zaid Darbar Shares A Video Saying ‘Koi Aa Raha Hai’)
उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक न्यूज़ रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा- ‘तुम्हारा दिमाग खराब है! और फैक्टस भी. 12 साल छोटे वाली गलत न्यूज़ हुई पुरानी, सो कुछ भी टाइप करने से पहले अपने फैक्ट्स चेक करो! मैंने अभी अपने पिता को खोया है, इसलिए अपनी फालतू की रिपोर्ट को लेकर थोड़ा सेंसेटिव बनो… मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं… थैंक यू वेरी मच.’
दरअसल, गौहर के पति जैद दरबार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘कंफर्म है कि हमारे साथ एक नया अतरंगज जुड़ा है. इनके रिएक्शन से क्या लग रहा है? कौन हो सकता है, कमेंट में बताओ…’ जैद दरबार के इस पोस्ट के बाद फैन्स जमकर कमेंट करके यह पूछते नज़र आए कि क्या गौहर खान प्रेग्नेंट हैं? यह भी पढ़ें: गौहर खान ने शेयर किया अपने पिता का अनदेखा वीडियो, इमोशल नोट में एक्ट्रेस ने कही दिल छू लेने वाली बात (Gauahar Khan Posts an Unseen Video of Her Father, Actress Shares a Heart Touching Emotional Note)
शौहर जैद दरबार के इस पोस्ट के बाद से ही गौहर खान की प्रेग्नेंसी को लेकर खबर सामने आने लगी और एक न्यूज़ वेबसाइट ने गौहर खान को लेकर अपनी रिपोर्ट में बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं, जिसके बाद इस रिपोर्ट को फेक बताते हुए गौहर खान ने गुस्से में जवाब दिया है. आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 7’ की विनर गौहर खान का निकाह बॉलीवुड के जाने माने म्यूज़िक कंपोज़र इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से हुआ था. गौहर अपने शौहर जैद से 8 साल बड़ी है और दोनों ने 25 दिसंबर 2020 को शादी की थी.
जब भी बॉलीवुड के वर्सेटाइल और टैलेंटेड एक्टर्स की बात होती है तो उनमें मनोज…
बॉलीवुड की ज्यादातर अभिनेत्रियों को फीमेल फैन्स अपना फैशन आइकॉन भी मानती हैं, क्योंकि इन…
पैरेंट्स बनना हर कपल का सपना होता है, एक बच्चा उनके रिश्ते को और भी मज़बूत और खास बना देता है, लेकिन इन दिनों पुरुष औरमहिलाओं दोनों में ही इन्फ़र्टिलिटी की समस्या बढ़ रही है, लेकिन अगर आप अपनी लाइफ़स्टाइल और ख़ानपान में थोड़ा सा बदलावलाएं तो इस समस्या को कम किया जा सकता है. क्यों कम हो रही है फर्टिलिटी? लाइफ़स्टाइल एक बड़ी वजह है. स्ट्रेस, अनहेल्दी खाना-पीना, नींद पूरी न होना आदि कई वजह हैं जो हार्मोन्स पर असर डालतीहैं. आजकल शादियां भी लेट होती हैं. लड़का-लड़की पहले अपने करियर पर फ़ोकस करते हैं और शादी होने व फ़ैमिली प्लान करनेतक वो लगभग 30 की उम्र पार कर जाते हैं. ज़ाहिर है कि एक उम्र के बाद फर्टिलिटी पर असर होता ही है. अल्कोहल और स्मोकिंग भी फर्टिलिटी पर दुष्प्रभाव डालते हैं. अनहेल्दी डाइट से पोषण की कमी होती है जिसका सीधा असर महिलाओं और पुरुषों की प्रजनन क्षमता और उससे जुड़े अंगों परपड़ता है. ओवरीज़, अंडाशय व शुक्राणुओं की क्वॉलिटी पर भी अनहेल्दी चीज़ों का असर पड़ता है. मोटापा भी एक बहुत बड़ा कारण है. अगर आप ओवर वेट हैं तो सबसे पहले अपना वज़न कम करें. महिलाओं में पीसीओडी, गर्भाशय में फाइब्रॉयड, टीबी या अन्य समस्या के चलते भी मां बनने में दिक़्क़तें आती हैं. मोबाइल और लैपटॉप को अपनी पॉकेट या गोद में न रखें. उनकी रेज़ से फर्टिलिटी पर असर होता है. क्या हैं उपाय? सबसे पहले तो अपनी लाइफ़स्टाइल हेल्दी बनाएं. डाइट से लेकर नींद सही लें. पोषणयुक्त आहार लें. हरी सब्ज़ियां, नट्स स्प्राउट्स, सलाद आदि ज़रूर लें. दालचीनी महिलाओं में बांझपन को दूर करने में काफ़ी कारगर है. यह ओवरीज़ की कार्यक्षमता को बेहतर करती है.…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर मॉडल-एक्टर और रियलिटी शो की जज बनी मलाइका अरोरा ने सोशल…
आप भी दुल्हन (bride) बनने जा रही हैं और अपने लाइफ के सबसे खास दिन…
दीपिका कक्कड़ फ़िलहाल अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर काफ़ी…