Close

क्या प्रेग्नेंट हैं गौहर खान? ज़ैद दरबार का वीडियो देखकर फैन्स ने लगाया ये अंदाज़ा (Is Gauahar Khan Pregnant? Zaid Darbar Shares A Video Saying ‘Koi Aa Raha Hai’)

गौहर खान और ज़ैद दरबार के फैन्स ये अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या गौहर खान प्रेग्नेंट हैं. दरअसल ज़ैद दरबार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं 'कोई आ रहा है', ज़ैद के इस वीडियो पर फैन्स ने कमेंट करके पूछा है कि क्या गौहर खान प्रेग्नेंट हैं? ये है पूरा मामला…

Gauahar Khan and Zaid Darbar

न्यूली मैरिड कपल गौहर खान और ज़ैद दरबार सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और उनके फैन्स दोनों की तस्वीरों और वीडियो को बहुत पसंद करते हैं. ख़ास बात ये है कि ये क्यूट कपल अपने मैचिंग आउटफिट्स के लिए भी मशहूर हैं. ये क्यूट कपल अक्सर मैचिंग आउटफिट्स में नज़र आता है, जिसके कारण इसकी जोड़ी और भी क्यूट लगती है.

Gauahar Khan and Zaid Darbar

बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान अब बॉलीवुड के जानेमाने म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार की बेग़म बन चुकी हैं. बता दें कि गौहर खान अपने शौहर ज़ैद दरबार से 8 साल बड़ी हैं. गौहर और जैद के अफेयर की खबर काफी समय से सुर्खियों में थी और आखिरकार ये क्यूट कपल शादी के बंधन में बंध गया है.

Gauahar Khan and Zaid Darbar

ज़ैद ने इस वीडियो में कहा, 'कोई आ रहा है'
ज़ैद दरबार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ज़ैद कहते हैं, 'कोई आ रहा है'. इस वीडियो में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी नज़र आते हैं और सभी जानना चाहते हैं कि आखिर कौन आ रहा है. ज़ैद दरबार ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ''यह कन्फर्म है, हमारे साथ एक नया अतरंगज़ साथ जुड़ रहा है. इनके रिएक्शन से क्या लग रहा है? कौन हो सकता है? कमेंट में बताओ !!!'' ज़ैद दरबार के इस वीडियो को देखकर उनके फैन्स ये अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या गौहर खान प्रेग्नेंट है? आप भी देखिए ज़ैद दरबार का ये वीडियो:

फैन्स अभी तक ये अंदाज़ा लगा रहे थे कि शायद गौहर खान प्रेग्नेंट हैं, लेकिन कुछ समय बाद ही ज़ैद दरबार ने एक प्यारे से डॉग की फोटो शेयर करते हुए बताया कि अतरंगज़ में ये नया मेंबर आया है.

ज़ैद द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर से ये साफ़ हो गया है कि गौहर खान प्रेग्नेंट नहीं हैं. हां, कुछ समय के लिए उनके फैन्स ने ये अंदाज़ा लगा दिया था कि गौहर खान प्रेग्नेंट हैं.

Share this article