Categories: TVEntertainment

गौहर खान को ससुराल में पहली ईद पर सासूमां फरजाना दरबार से मिला ये ख़ास तोहफ़ा, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर कही ये बात (Gauahar Khan Receives An Awesome Gift From Her Mother In Law Farzana Darbar On Her First Eid)

गौहर खान की ससुराल में ये पहली ईद है और इस ख़ास मौके पर उन्हें ढेर सारे तोहफे मिले हैं. गौहर खान को ससुराल में पहली ईद पर सासूमां फरजाना दरबार से जो तोहफा मिला है, उसकी फोटो सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने कही ये बात…

बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान अब बॉलीवुड के जानेमाने म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार की बेग़म बन चुकी हैं. बता दें कि गौहर खान अपने शौहर ज़ैद दरबार से 8 साल बड़ी हैं. गौहर और जैद के अफेयर की खबर काफी समय से सुर्खियों में थी और आखिरकार ये क्यूट कपल शादी के बंधन में बंध गया है.

न्यूली मैरिड कपल गौहर खान और ज़ैद दरबार सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और उनके फैन्स दोनों की तस्वीरों और वीडियो को बहुत पसंद करते हैं.

ख़ास बात ये है कि ये क्यूट कपल अपने मैचिंग आउटफिट्स के लिए भी मशहूर हैं. ये क्यूट कपल अक्सर मैचिंग आउटफिट्स में नज़र आता है, जिसके कारण इसकी जोड़ी और भी क्यूट लगती है.

यह भी पढ़ें: नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय का देसी लुक है हर लड़की की पहली पसंद, आप भी ट्राई कर सकती हैं मौनी के ये फैशनेबल ट्रेडिशनल ड्रेसेज़ (Naagin Actress Mouni Roy Looks Stunning In Her New Desi Look, View Pics)

इस बार ससुराल में गौहर खान की ये पहली ईद है और इस इस ख़ास मौके पर उन्हें ढेर सारे तोहफे मिले हैं. गौहर खान को ससुराल में पहली ईद पर सासूमां फरजाना दरबार से एक बहुत ही खूबसूरत सूट मिला है. गौहर ने ये सूट पहनकर अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है और इस बेहतरीन गिफ्ट के लिए अपनी सासूमां को शुक्रिया कहा है. गौहर खान ने कैप्शन में लिखा है, ‘थैंक यू मॉम, मुझे ये ड्रेस बहुत पसंद आया. मेरा रमदान गिफ्ट! लव यू!’

बता दें कि गौहर खान की अपनी सासूमां फरजाना दरबार के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. गौहर खान की सासू मां फरजाना दरबार ने अपनी बहू का खुले मन से स्वागत किया है और हमेशा मां की तरह उनका ख्याल रखती हैं.

फरजाना दरबार अक्सर गौहर के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं, जिससे इनकी बॉन्डिंग के बारे में पता चलता है.

यह भी पढ़ें: शाहरुख़ खान की फिल्म परदेस की अभिनेत्री महिमा चौधरी की बेटी अरियाना हैं बेहद खूबसूरत, देखें उनकी क्यूट तस्वीरें (Meet Pardes Actress Mahima Chaudhry’s Cute And Pretty Daughter Ariana, Who Is As Beautiful As Her Mother)

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Kamla Badoni

Recent Posts

कहानी- घुटन (Short Story- Ghutan)

“मैं होश में ही हूं, अमित मैं तुम्हें साफ़-साफ़ बता देना चाहती हूं कि निशा…

May 23, 2023

#Summer Diet: समर में क्या खाएं किससे करें परहेज़? (Things To Eat And To Avoid During Summer Season)

गर्मियों के मौसम में ज़रूरी है कि डायट का ख़ास ख़्याल रखा जाए. नहीं तो…

May 23, 2023
© Merisaheli