Categories: TVEntertainment

Eid Mubarak 2021: दीपिका कक्कड़, गौहर खान से लेकर मोहसिन खान समेत इन टीवी सितारों ने फैन्स से कहा- ईद मुबारक, देखें PICS (Eid Mubarak 2021: Dipika kakkad, Gauhar Khan To Mohsin Khan TV Celebs Wish Fans Eid Mubarak, See Pics)

आज पूरे देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. फिल्म स्टार्स से लेकर टीवी एक्टर्स ने भी इस मौके पर फैन्स को ईद की बधाई दी है.

दिव्यांका त्रिपाठी

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग के लिए इन दोनों केपटाउन में हैं. यहां से उन्होंने ये पुरानी तस्वीर को शेयर करके लोगों को ईद की बधाई दी है। 

दीपिका कक्कड़

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ हर त्योहार अपनी फैमिली के साथ ही मनाती हैं. ईद का जश्न भी उन्होंने अपने पति शोएब और परिवार के साथ बेहद सादगी के साथ मनाया.

मोहसिन खान

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हो चुके मोहसिन खान ने चांद के शेप का केक काटकर ईद मनाई और इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करके अपने फैंस को ईद विश किया.

गौहर खान

‘बिग बॉस 7’ विनर गौहर खान की शादी के बाद ये पहली ईद है. उन्होंने ये फोटो शेयर करके फैंस को खास अंदाज में बधाई दी है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि ये सूट उनकी मां ने ईद के मौके पर उन्हें गिफ्ट के तौर पर दिया है.

अली गोनी

‘बिग बॉस 14’ फेम अली गोनी ने अपनी ये फ़ोटो शेयर करके फैन्स को ईद विश करते हुए दुआ मांगी है कि हालात फिर से पहले जैसे हो जाए.

करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना ने ईद के मौके पर अपनी ये खूबसूरत फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, सभी को ईद मुबारक!

आमना शरीफ

‘कहीं तो होगा’ फेम आमना शरीफ ने ईद सेलिब्रेशन के लिए सफेद रंग का शरारा पहना और अपनी फोटोज शेयर करके फैंस को खास अंदाज में ईद की मुबारकबाद दी है.

शाहीर शेख

एक्टर शाहीर शेख ने अपने टैरेस गार्डन से नज़र आ रहे चांद की फोटोज़ शेयर की और फैन्स से ईद मुबारक कहा.

नेहा कक्कड़

‘इंडियन आइडल 12’ की जज सिंगर नेहा कक्कड़ ने पति रोहन प्रीत सिंह के साथ ये पुरानी फोटोज़ शेयर की और कैप्शन में लिखा- ईद मुबारक.


Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli