Categories: FILMEntertainment

गौहर और ज़ैद के शादी की रस्में शुरू;शेयर की ख़ूबसूरत तस्वीरें (Gauhar and Zaid’s Pre -Marriage Function starts;Shared Beautiful Pics)

ज़ैद-गौहर की 'चिक्सा' सेरेमनी की तस्वीरें गौहर खान और ज़ैद दरबार दोनों के शादी की रस्में शुरू हों गयीं हैं।दोनों ने अपनी शादी की रस्मों…

ज़ैद-गौहर की ‘चिक्सा’ सेरेमनी की तस्वीरें

गौहर खान और ज़ैद दरबार दोनों के शादी की रस्में शुरू हों गयीं हैं।दोनों ने अपनी शादी की रस्मों के पहले दिन की तस्वीरें शेयर की हैं पहले दिन की ‘चिक्सा’ सेरेमनी में पीले रंग के ऑउटफिट में ज़ैद और गौहर काफी खूबसूरत नज़र आ रहे हैं.

गौहर और ज़ैद ने कुछ दिन पहले प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरें भी अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की थीं.जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया था. .२५ दिसंबर को गौहर और ज़ैद शादी के अटूट बंधन में बंधने वाले हैं.दोनों ने अपनी लव स्टोरी पर भी एक छोटा सा वीडियो बनाकर हाल ही में अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था.

ज़ैद के साथ अवेज़

ज़ैद के भाई अवेज़ दरबार ने भी ‘चिक्सा’ सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं,जिसमे उन्होंने लिखा है,मेरे ब्रदर की होनेवाली दुल्हन।

गौहर और ज़ैद के शादी के जश्न की शुरुआत हो चुकी है.दोनों ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है,की हम मिलकरअब एक हो चुके हैं.जिसने इस पल को और ख़ूबसूरत बना दिया है.ज़ैद और गौहर के फैंस ने उनका नाम प्यार से ‘ग़जा’ रखा है.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

© Merisaheli