17 दिसंबर को रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने 39वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूज़ा (Genelia D’souza) ने उन्हें $80,000 (लगभग 51 लाख) की कार (Tesla SUV Car) तोहफे में दी . रितेश ने इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, “तो बीवी जानती है कि 40 साल के बर्थडे बॉय को 20 साल का कैसे महसूस कराया जाए.”
जेनेलिया ने ट्विटर पर पति के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था. सबसे पहले बात करते हैं जेनेलिया के प्यार भरे संदेश के बारे में. उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे रितेश. मेरा सब कुछ होने के लिए शुक्रिया. मेरी जिंदगी में आने और मेरा प्यार बनने के लिए धन्यवाद. तुम सदा के लिए मेरे रहोगे.”
पत्नी से प्यारा सा बर्थडे विश पाकर रितेश भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने जेनेलिया का रिप्लाई करते हुए कहा,” मैं चाहता हूं कि अगले जन्म में भी तुम ही मेरी लाइफ पार्टनर बनो. बेशुमार प्यार के लिए शुक्रिया. मेरी जिंदगी स्पेशल बनाने के लिए भी धन्यवाद.”
पति-पत्नी का इतना गहरा प्यार देखकर फराह खान भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं. उन्होंने लिखा,”मुझे भी जेनेलिया जैसी पत्नी चाहिए.”
ये भी पढ़ेंः तैमूर अली खान हुए एक साल के! पटौदी पैलेस में शुरू हुआ जश्न
[amazon_link asins=’B074SKW3Z4,B075PPPMXC,B075PQGYSD,B0757LKLGG’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7d01dc41-e544-11e7-a6e7-6de6c6172556′]
एक के बाद एक कई हिट गाने देनेवाले और अपने गानों से लोगों के दिलों…
जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…
टीम इंडिया (Team India) द्वारा चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के बाद क्रिकेटर के एल…
महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…
आईआईफा 2025 में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने दिवंगत दादाजी और शोमैन…
मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…