Entertainment

जेनेलिया ने पति को गिफ्ट की महंगी कार, देखें पिक( Genelia gifts a Tesla SUV to birthday boy Riteish Deshmukh. See pic)

17 दिसंबर को रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने 39वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूज़ा (Genelia D’souza) ने उन्हें $80,000 (लगभग 51 लाख) की कार (Tesla SUV Car) तोहफे में दी . रितेश ने इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, “तो बीवी जानती है कि 40 साल के बर्थडे बॉय को 20 साल का कैसे महसूस कराया जाए.”

जेनेलिया ने ट्विटर पर पति के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था.  सबसे पहले बात करते हैं जेनेलिया के प्यार भरे संदेश के बारे में. उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे रितेश. मेरा सब कुछ होने के लिए शुक्रिया. मेरी जिंदगी में आने और मेरा प्यार बनने के लिए धन्यवाद. तुम सदा के लिए मेरे रहोगे.”

पत्नी से प्यारा सा बर्थडे विश पाकर रितेश भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने जेनेलिया का रिप्लाई करते हुए कहा,” मैं चाहता हूं कि अगले जन्म में भी तुम ही मेरी लाइफ पार्टनर बनो. बेशुमार प्यार के लिए शुक्रिया. मेरी जिंदगी स्पेशल बनाने के लिए भी धन्यवाद.”

पति-पत्नी का इतना गहरा प्यार देखकर फराह खान भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं. उन्होंने लिखा,”मुझे भी जेनेलिया जैसी पत्नी चाहिए.”

ये भी पढ़ेंः तैमूर अली खान हुए एक साल के! पटौदी पैलेस में शुरू हुआ जश्न
[amazon_link asins=’B074SKW3Z4,B075PPPMXC,B075PQGYSD,B0757LKLGG’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7d01dc41-e544-11e7-a6e7-6de6c6172556′]

Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli