Entertainment

‘गुड न्यूज है…’ अंकिता लोखंडे-विक्की जैन के घर गूंजेगी किलकारी? अली गोनी और मुनव्वर फारुकी ने एक्ट्रेस की खिंचाई करते हुए दिया हिंट (‘Good News…’ Will Ankita Lokhande-Vicky Jain Going to Become a Parents? Aly Goni and Munawar Faruqui Gave Hint While Teasing Actress)

‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना का किरदार निभाकर घर-घर में पापुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का नाम टीवी की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार है. अंकिता ने टीवी के कई शोज के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है और दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अंकिता ने साल 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन (Vicky Jain) संग शादी की थी और तब से फैन्स एक्ट्रेस की तरफ से बच्चे की गुड न्यूज सुनने को बेताब हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति विक्की के साथ ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रही हैं, जहां हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा होने लगी है. दरअसल, शो में अंकिता की खिंचाई करते हुए अली गोनी (Aly Goni) और मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने गुड न्यूज की तरफ हिंट किया है.

टीवी के पॉपुलर शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन के अलावा निया शर्मा, करण कुंद्रा जैसे कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं. इस शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता पेट में दर्द की शिकायत करती हैं, लेकिन शो में मौजूद बाकी लोग उनकी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं और कहते हैं कि एक्ट्रेस में प्रेग्नेंसी के कई लक्षण दिख रहे हैं. यह भी पढ़ें: लालबाग चा राजा के दरबार में पहुंचीं अंकिता लोखंडे की यह बात नहीं आई लोगों को रास, जमकर सुनाने लगे खरी-खोटी  (Ankita Lokhande Reached To Take Blessings of Lalbaugcha Raja, But People Don’t Like This Act of Actress)

प्रोमो में ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारुकी, अली गोनी और कृष्णा अभिषेक भी नजर आ रहे हैं. क्लिप की शुरुआत विक्की जैन से होती है, जो अंकिता से पूछते हैं कि क्या वह ठीक हैं. उनके सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस पेट में ऐंठन होने की शिकायत करती हैं. उन्हें दर्द में देखकर सभी लोग उनके पास इकट्ठा हो जाते हैं.

एक्ट्रेस के पास पहुंचकर मुनव्वर फारुकी कहते है कि चक्कर खाकर गिर गई, खुशखबरी है? इस बीच अली गोनी भी एक्ट्रेस की खिंचाई करते हुए कहते हैं कि क्या उनका पैर बाकी दिनों की तुलना में भारी लग रहा है. प्रोमो में आगे देखने को मिलता है कि अंकिता की प्रेग्नेंसी के कयास लगाकर सभी लोग खुश हो जाते हैं और सेलिब्रेट करने लगते हैं, फिर कृष्णा अभिषेक भी कपल के मजे लेने लगते हैं.

शो के प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘अंकिता को देखकर उड़ गए सब के फ्यूज, क्या वो देने वाली हैं कोई गुड न्यूज?’ अगर आप भी सोच रहे हैं कि अंकिता लोखेंडे-विक्की के घर बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है तो जरा ठहरिए, क्योंकि वास्तविकता में एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. शो में एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर सिर्फ मजाक-मस्ती की गई है. यह भी पढ़ें: करीबी दोस्त ने किया मजाक तो गुस्से से तमतमा गईं अंकिता लोखंडे, रिएक्शन देख फैन्स बोले- ‘बहुत ज्यादा ही ओवरएक्टिंग करती है…’ (Ankita Lokhande Got Furious When Close Friend Made Tease Her, Seeing Her Reaction Fans Said – ‘She overacts too much…’)

वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्जुन बिजलानी, भारती सिंह, रीम शेख और बाकी के लोग इस पल का जश्न मनाने के लिए झूमने लगते हैं. इसके बाद विक्की जैन अपनी पत्नी अंकिता के माथे पर एक प्यारा सा किस करते हैं. आखिर में कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि विक्की अब जल्द ही पिता बन जाएंगे. बहरहाल, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर खबर आई हो, इससे पहले भी जब दोनों बिग बॉस में थे, तब भी एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई थीं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

‘कोण होणार महाराष्ट्राचा लाडका कीर्तनकार’ च्या मंचावर कीर्तनात तल्लीन झाले प्रवीण तरडे (Praveen Tarde immersed himself in kirtan on the stage of Kon Honar Maharashtracha Ladka Kirtankar )

लोकप्रिय मराठी अभिनेते, दिग्दर्शक आणि लेखक प्रवीण तरडे… आपल्या मातीशी आणि संस्कृतीशी नाळ जोडून असलेलं…

April 14, 2025

समर सेक्स टिप्स (Summer Sex Tips)

हॉट समर सीज़न में अपने पार्टनर से दूरियां बढ़ाना और सेक्स के लिए बार-बार ना…

April 14, 2025

डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या बायोपिकच्या पोस्टरची सोशल मीडियावर हवा (Dr. A.P.J. Abdul Kalam’s biopic poster is trending on social media )

निर्माता अभिषेक अग्रवाल यांच्या वाढदिवसाच्या खास प्रसंगी, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या जीवनावर आधारित बहुप्रतिक्षित…

April 14, 2025

कहानी- अंतिम यात्रा (Short Story- Antim Yatra)

"ध्यान से सुन लो बुआ, वह व्यक्ति तुम्हारा भाई हो सकता है, मेरा पिता या…

April 14, 2025
© Merisaheli