Entertainment

39 दिन बाद गोपी बहू देवोलीना ने किया बेटे का नामकरण, रखी घर में पूजा, न हिंदू न मुस्लिम – बेटे का रखा बेहद खास नाम (Gopi Bahu Devoleena Bhattacharjee Reveals Her Baby Boy’s Name, Performs Pooja on Her Son’s Naming Ceremony, Shares Family Photo)

टीवी की गोपी बहू (Gopi Bahu) यानी देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) पिछले महीने ही मां बनी हैं. 18 दिसंबर को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था और फिलहाल पूरा टाइम बेटे की पेरेंटिंग में बिता रही हैं. पैरेंट्स क्लब में शामिल होने के बाद से ही देवोलीना और उनके पति शाहनवाज शेख बेहद खुश हैं. उनका बेटा अब एक महीने का हो चुका है और अब गोपी बहू ने बेटे का नाम रिवील (Devoleena Bhattacharjee Reveals Her Baby Boy’s Name) किया है. 

देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज शेख (Shanawaz Shaikh) का बेटा 39 दिनों का हो चुका है. ऐसे में कपल ने बेटे का नामकरण (Naming Ceremony of Devoleena Bhattacharjee Baby Boy) किया है. नामकरण के लिए देवोलीना ने घर में एक छोटी सी पूजा रखी थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बेटे के नामकरण के लिए देवोलीना ने रेड कलर का फ्लोरल प्रिंटेड सूट और सिल्वर झुमका पहना है और सिंपल से लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने माथे पर चंदन का तिलक भी लगाया है. वहीं पति शहनवाज भी उनके साथ पोज दे रहे हैं.

बेटे के लिए देवोलीना ने न तो हिन्दू नाम सिलेक्ट किया है न मुस्लिम नाम. उन्होंने बेटे का बेहद खास नाम रखा है – जॉय (Joy). नामकरण सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में देवोलीना ने लिखा- “अपने परिवार में सबसे नए सदस्य का वेलकम करते हुए हमारा दिल खुशियों से गदगद है. ‘जॉय’ से मिलें, हमारी खुशियों की सौगात.”

फैंस देवोलीना की इस पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं और जॉय का चेहरा दिखाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. क्योंकि कपल ने अब तक बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli