Entertainment

गोविंदा ने भुलाई बीती बातें, पुराने मतभेद, चेहरे पर मुस्कान बिखरते हुए शामिल हुए भांजे कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की शादी में (Govinda Puts Past Differences Aside, Attends Krushna Abhishek’s Sister Arti Singh’s Wedding)

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के रिश्ते काफी समय से खराब चल रहे थे. लेकिन बीती रात अपने और कृष्णा के बीच चल रहे झगड़े और पुराने मतभेदों को दरकिनार करते हुए गोविंदा कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह-दीपक चौहान की शादी में शामिल हुए.

कृष्णा अभिषेक की बहन आरती की शादी में शामिल हुए गोविंदा और कृष्णा के बीच बातचीत शायद हुई हो या नहीं , ये तो मालूम नहीं, लेकिन गोविंदा के फेस पर बिखरी मुस्कान से साफ झलक रहा था कि वे शादी में आने से बहुत खुश हैं.

सोशल मीडिया पर गोविंदा के शादी अटेंड करने की तस्वीरें और वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. कई सालों से चाचा-भतीजे के बीच चल रही कंट्रोवर्सी के चलते गोविंदा का कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी में शामिल होने के वीडियो और तस्वीरें देखकर फैंस बहुत हैरान रह गए.

शादी अटेंड करने पहुंचे गोविंद ब्लैक कलर के बंध गले में बहुत हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने मुस्कुराते हुए मीडिया का अभिवादन किया.

पेपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किए इस वीडियो में शादी अटेंड करने के बाद गोविंदा यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं – ईश्वर से प्रार्थना है जो कृपा आरती पर हुई है, वो बनी रहे, उस पर किसी प्रकार का वास्तु दोष ना लगे.

गोविंदा मामा जी के शादी में शामिल होने से कृष्ण और कश्मीरा शाह दोनो बहुत खुश है. उनके चेहरे पर मामा जी के आने के खुशी साफ दिखाई रही थी. कश्मीरा ने एक पोर्टल साइड से बात करते हुए ये भी कहा कि मामा जिनके आने से वे बहुत खुश हैं.

कृष्णा ने कहा – मामा आए, बहुत खुशी. उनको देखकर बहुत ज्यादा खुशी हुई. वो दिल की बात है. हमारा इमोशनल कनेक्शन है.

.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli