Entertainment

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने शादी से पहले खरीदा नया घर, शेयर की तस्वीरें, लिखा- नई शुरुआत (Govinda’s Niece Aarti Singh Buys New Dream House Just Before Marriage, Shares Pics, Writes-New Beginning)

गोविंदा की भांजी (Govinda’s Niece) और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन (Krishna Abhishek’s Sister) आरती सिंह (Aarti Singh) पिछले कई दिनों से अपनी शादी को लेकर न्यूज में बनी हुई हैं. आरती जल्दी ही शादी के बंधन में बंधनेवाली (Aarti Singh wedding) हैं. उनकी शादी की डेट भी सामने आ चुकी है. वो 25 अप्रैल को अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग शादी रचाएंगी. उनकी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बीच उन्होंने एक नई शुरुआत की है, जिसका हिंट उन्होंने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से दिया है. 

दरअसल आरती सिंह ने शादी से पहले नया घर खरीद  (Aarti Singh buys new Home) लिया है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनके नए घर की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. हालांकि एक्ट्रेस की ओर से इस पर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. 

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके घर की बालकनी गेंदे के फूलों से सजी आ रही है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, नई शुरुआत, जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि आरती ने नया घर खरीद लिया है. 

वहीं कुछ देर बाद आरती ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लाल कलर की साड़ी पहनी हुई है और सजी धजी बालकनी में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, लाल इश्क.

चूंकि उन्होंने अपनी पोस्ट में और कोई हिंट नहीं दिया है, इसलिए कुछ फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने नया घर खरीदा है और ये तस्वीरें नए घर की पूजा की हैं, वहीं कुछ फैंस का कहना है कि उनकी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और ये तस्वीर उसी की झलक है.

हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक इन कयासों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है,, लेकिन उनकी इस तस्वीर को ढेरों लाइक्स मिल रहे हैं. उनके भाई कृष्ण अभिषेक ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या बात क्या बात’, वहीं भाभी कश्मीरा शाह ने लिखा, फाइनली तुम्हें तुम्हारा ड्रीम मिल गया. इसके अलावा फैंस भी उनके पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

सोनाली सेगलने पाळीव कुत्र्यासोबत केले मेटरनिटी शूट, पाहा फोटो (Sonnalli Seygall Did a Maternity Photoshoot While Flaunting Her Baby Bump in a White Monokini)

'प्यार का पंचनामा' फेम अभिनेत्री सोनाली सेगल सध्या तिच्या गरोदरपणाच्या शेवटच्या टप्प्याचा आनंद घेत आहे.…

November 25, 2024

आई कुठे काय करते मालिकेचा निरोप, सेटची झाली तोडफोड, मिलिंद गवळींनी ही गोष्ट नेली घरी ( Milind Gawali Share Last Visit Of Aai Kuthe Kay Karte Set)

१९ नोव्हेंबर ला २०२४ "आई कुठे काय करते"चं  रात्री खूप उशिरा शूटिंग संपलं, २० तारखेला…

November 25, 2024

‘आई उदे गं अंबे…’ मालिकेच्या स्पर्धेत कोल्हापूरच्या चाहतीने जिंकली साडेतीन तोळ्यांची सुवर्णमुद्रा (Homemaker From Kolhapur Wins Gold Coin In ‘Aai Ude Ga Ambe…’ Serial’s Contest)

टीव्ही मालिकांमुळे केवळ मनोरंजन होतं असं नाही तर चाहत्यांची स्वप्न देखिल पूर्ण होऊ शकतात. कोल्हापूरच्या…

November 25, 2024

6 Little things that make you sexily irresistible

There are times when passion fades out of a relationship, making it seem dull and…

November 25, 2024

कपल्स में दरार की वजह न बनें फाइनेंशियल हैबिट्स (Financial Habits Should Not Become The Cause Of Rift In Couples)

केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…

November 24, 2024
© Merisaheli