Entertainment

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने शादी से पहले खरीदा नया घर, शेयर की तस्वीरें, लिखा- नई शुरुआत (Govinda’s Niece Aarti Singh Buys New Dream House Just Before Marriage, Shares Pics, Writes-New Beginning)

गोविंदा की भांजी (Govinda’s Niece) और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन (Krishna Abhishek’s Sister) आरती सिंह (Aarti Singh) पिछले कई दिनों से अपनी शादी को लेकर न्यूज में बनी हुई हैं. आरती जल्दी ही शादी के बंधन में बंधनेवाली (Aarti Singh wedding) हैं. उनकी शादी की डेट भी सामने आ चुकी है. वो 25 अप्रैल को अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग शादी रचाएंगी. उनकी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बीच उन्होंने एक नई शुरुआत की है, जिसका हिंट उन्होंने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से दिया है. 

दरअसल आरती सिंह ने शादी से पहले नया घर खरीद  (Aarti Singh buys new Home) लिया है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनके नए घर की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. हालांकि एक्ट्रेस की ओर से इस पर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. 

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके घर की बालकनी गेंदे के फूलों से सजी आ रही है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, नई शुरुआत, जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि आरती ने नया घर खरीद लिया है. 

वहीं कुछ देर बाद आरती ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लाल कलर की साड़ी पहनी हुई है और सजी धजी बालकनी में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, लाल इश्क.

चूंकि उन्होंने अपनी पोस्ट में और कोई हिंट नहीं दिया है, इसलिए कुछ फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने नया घर खरीदा है और ये तस्वीरें नए घर की पूजा की हैं, वहीं कुछ फैंस का कहना है कि उनकी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और ये तस्वीर उसी की झलक है.

हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक इन कयासों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है,, लेकिन उनकी इस तस्वीर को ढेरों लाइक्स मिल रहे हैं. उनके भाई कृष्ण अभिषेक ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या बात क्या बात’, वहीं भाभी कश्मीरा शाह ने लिखा, फाइनली तुम्हें तुम्हारा ड्रीम मिल गया. इसके अलावा फैंस भी उनके पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli