Entertainment

टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनकर हुए गदगद, राम जन्मभूमि से शेयर की तस्वीरें (Gurmeet Chaudhary-Debina Bonnerjee get nostalgic on Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony, share Pics)

करीब 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या (Ayodhya dham)  के ऐतिहासिक श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir‘s Inauguration) हो चुकी है. पूरा देश इस समय खुशी से उत्साहित है. कई सेलेब्स भी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बने. टेलीविजन पर रामायण सीरियल (Serial Ramayan) में राम-सीता (Ram Seeta Of television) का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) भी अयोध्या पहुंचकर राम भक्ति में रंगे नजर आए और फिलहाल गदगद महसूस कर रहे हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

 देबिना बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर राम जन्मभूमि (Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary at Ram Mandir)  से कई तस्वीरें शेयर करते हुए प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बनने के लिए खुद को खुशनसीब बताया है.  देबिना ने एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी सरयू नदी पर नाव में सवार होकर श्रीरामलला को नमन करते दिख रहे हैं. कपल ने इस दौरान नाव पर राम पताका फहराई. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी हैं. 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देबिना ने एक दिल को छू लेनेवाला नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, “…. ये रिश्ता शाश्वत है. किताबों में पढ़ने से लेकर स्क्रीन पर राम सीता का किरदार निभाने तक, अयोध्याधाम आने से लेकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथी बनने तक, सच में हम सौभाग्यशाली हैं. जय श्रीराम.”

टीवी के राम सीता को अयोध्या में रामभक्ति में लीन देख फैंस भी भावविभोर हो गए हैं और उनकी पोस्ट को खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं और उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

बता दें कि गुरमीत ने दो साल पहले भी राम मंदिर निर्माण स्थल का दौरा किया था और मंदिर निर्माण के लिए दान भी दिया था. जब उनसे दान की गई राशि के बारे में पूछा गया था, और तो उन्होंने कहा था “इस बारे में ना बात करें तो अच्छा है. कुछ चीजों के बारे में बात नहीं की जानी चाहिए क्योंकि इससे बहुत सारी आस्थाएं जुड़ी होती हैं. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ऐसा करने का मौका मिला और साथ ही जब मैं सिर्फ 24 साल का था तब शो में राम का किरदार निभाया था.”

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli